Reality Of Sports

Wednesday, 5 August 2020

Rory McIlroy Looking To Get Back To Pre-COVID Form At PGA Championship

Northern Ireland's Rory McIlroy is hoping the first major championship of the year can spark his game and get him back to the form that saw him reach world number one earlier this year.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/31jELPo

Europa League: Manchester United, Inter Milan Reach Quarter-Finals

Manchester United edged LASK 2-1 and Inter Milan beat Getafe 2-0 on Wednesday in rescheduled ties due to the coronavirus pandemic to clinch places in the quarter-finals of the Europa League.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3a4aybc

ब्रायन लारा निकले कोरोना पॉजिटिव! ऐसी अफवाह पर लारा ने टेस्ट करवा शेयर की रिपोर्ट

Brian Lara Image Source : GETTY IMAGES

क्रिकेट जगत में सोशल मीडिया पर एक अफवाह आग की तरह फ़ैल रही थी कि वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में जैसे ही लारा को इस बात का पता चला उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाकर रिपोर्ट फैन्स के सामने जाहरी कर दी। जिसमें उन्हने कोरोना के संकेत नहीं मिले यानि ब्रायन लारा कोरोना निगेटिव पाए गए हैं।  

इस तरह सोशल मीडिया पर अपनी अफवाह को गलत साबित करते हुए उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला। जिसमें लिखा, "मैंने कोरोनोवायरस पॉजिटिव आने के संबंध में सभी अफवाहें पढ़ी हैं और यह महत्वपूर्ण है कि मैं तथ्यों को स्पष्ट करूं। न केवल यह जानकारी झूठी है, बल्कि एक समुदाय में इस तरह की अफवाह फैलाना भी हानिकारक है जो पहले से ही COVID स्थिति का संकट महसूस कर रहा है।"

View this post on Instagram

Hi everyone, I have read all the circulating rumours regarding me testing positive for the coronavirus and it is important I clarify the facts. Not only is this information false, it is also detrimental to spread such panic in a community already feeling the distress of the covid situation. While you haven’t personally affected me, what causes concern is that spread of wrongful information is careless and causes unnecessary worry amongst a lot of people that would have been in my circle. This virus isn’t something we should be using in a negative manner to create sensationalism. I hope and pray that all of us remain safe because as is noticeable covid 19 is going nowhere in the near future. #stopthepanic #staysafe #lookafteryourownself

A post shared by Brian Lara (@brianlaraofficial) on

लारा ने आगे लिखा, "जब आपने मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रभावित नहीं किया है, तो चिंता का कारण यह है कि गलत जानकारी का प्रसार लापरवाह है और बहुत सारे लोगों के बीच अनावश्यक चिंता का कारण बनता है जो मेरे सर्कल में होता। यह वायरस कुछ ऐसा नहीं है जिसे हमें एक नकारात्मक तरीके से सनसनीखेज बनाने के लिए उपयोग करना चाहिए। मैं आशा करता हूं और ध्यान देने योग्य कि COVID 19  निकट भविष्य में कही भी कभी भी हो सकता है इसलिए सुरक्षित रहे।

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में ये अफवाह सोशल मीडिया जगत में तेजी से फ़ैल रही थी कि ब्रायन लारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसके बाद फिर विंडीज के पूर्व खिलाड़ी लारा ने अपना टेस्ट करवाकर इस अफवाह को गलत साबित कर दिया है। इससे उनके फैन्स और शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली होगी। 

ये भी पढ़े : पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन ने माना, कोहली की वजह से लोग बाबर आजम की नहीं करते तारीफ

बता दें कि लारा ने साल 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इस तरह उन्होंने अपने करियर में विंडीज के लिए 131 टेस्ट में 11,953 रन जबकि 299 वनडे मैचों में 10,405 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड व्यक्तिगत 400 रन की पारी भी अभी तक लारा के ही नाम है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Pv6uqI

कोरोना वायरस से जुड़े नियम तोड़ने के कारण अमेरिकन गोल्फर कैटलिन हुए टूर्नामेंट से बाहर

John Catllin Image Source : GETTY

लंदन| अमेरिकी गोल्फर जॉन कैटलिन और उनके कैडी नाथन मुलरूनी को कोविड-19 से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के बाद यूरोपीय टूर ने इस हफ्ते होने वाली इंग्लिश चैंपियनशिप से बाहर कर दिया है। 

यूरोपीय टूर ने बुधवार को बयान में कहा कि इस जोड़ी ने मंगलवार को टूर्नामेंट के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर जाकर स्थानीय रेस्टोरेंट में खाना खाया और इस तरह टूर की स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के साथ समझौता किया और इसलिए तुरंत प्रभाव से इन्हें टूर्नामेंट से हटाया जाता है।

यूरोपीय टीम की ओर से जारी बयान में कैटलिन ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने साथी खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों से माफी मांगता हूं। मैं यूरोपीय टीम के फैसले को समझ सकता हूं और सजा को स्वीकार करता हूं।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Xsqoar

Pakistan's Babar Azam In 'Same Class As Virat Kohli' After England Fifty

Pakistan's Babar Azam was compared to India's Virat Kohli as one of the world's leading batsmen after his unbeaten fifty on the opening day of the first Test against England

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/31mysdX

पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन ने माना, कोहली की वजह से लोग बाबर आजम की नहीं करते तारीफ

Babar Azam Image Source : GETTY

पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए निकलने के साथ ही बाबर आजम के उपर सभी फैन्स की निगाहें टिकी थी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही बाबर ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। जिसके चलते उनकी तुलना विराट कोहली, स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों से होने की चर्चा ने तूल पकड़ लिया। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना ही कि वह इंग्लैंड दौरे पर और आगे बढ़ेंगे। इसके साथ ही वह विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और दूसरे क्रिकेटरों के स्तर के बल्लेबाज हैं।

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मैदान में खेल को भलें ही कम रोशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ा। लेकिन बाबर आजम के बल्ले की चमक जरूर मैदान में छाई रही। इस तरह बाबर की 100 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी से पाकिस्तान ने पहले दिन 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना डाले। जबकि बारिश और खराब रोशनी के कारण लगभग 49 ओवर तक ही खेल हो सका। 

इस तरह पहले दिन बाबर की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए नासिर ने स्काई स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा, ''मुझे लगता है कि यह एक शर्म की बात है और यह पाकिस्तान के घर से दूर खेलने का एक परिणाम है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में वह किसी के सानने नहीं खेल रहा है। पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट के साये में छिपा हुआ है। वह इससे बाहर नहीं आ रहा और आईपीएल क्रिकेट नहीं खेल रहा है। वह भारत के साथ नहीं खेल रहा है।''

उन्होंने आगे कहा, ''अगर यहीं बाबर आजम की जगह विराट कोहली होते तो हर कोई बात कर रहा होता। क्योंकि यह बाबर आजम हैं तो कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा। 2018 से उनका औसत 68 है और व्हाइट बॉल क्रिकेट में 55 का है। वह युवा हैं, वह एलिगेंट हैं। हर कोई फैब फोर (विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमस, जो रूट) के बारे में बात करते रहते हैं। यहां फैब फाइव हैं और बाबर आजम वह हैं।''

बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए निकलने से पहले पाक बोर्ड ने बाबर आजम को पाकिस्तान का वनडे कप्तान नियुक्त किया था। जबकि टी20 के कप्तान वो पहले से ही है। ऐसे में बाबर आजम पकिस्तान के लिए लगातार पिछले 2 साल से बेहतरीन क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 67.95 की औसत से 5 शतक और 10 अर्द्धशतक जड़े हैं। जबकि इस समय पर कोहली और स्मिथ की बात करें तो उनके नंबर बाबर से कम नजर आते हैं। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30ud8nB

क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले इन दो सपनों को पूरा करना चाहते हैं स्टीव स्मिथ

Steve Smith Image Source : GETTY

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपने करियर में क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले दो चुनौतियों को पार करना चाहते हैं। जिसमें पहला तो इंग्लैंड के खिलाफ्फ़ उसके घर में एशेज सीरीज जीतना और दूसरा टीम इंडिया को भी उसके घर में हराना, स्मिथ ने अपने करियर के दो सबसे बड़े चैलेंज बताए हैं। 

गौरतलब है कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज इंग्लैंड में जीत तो नहीं पाई लेकिन 2-2 से ड्रा कराने में सफल रही। हालांकि इस सीरीज में स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 110.57 औसत से 774 रन बनाए थे। वहीं 31 साल के हो चुके स्मिथ ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर तीन शतक जड़े थे। लेकिन सीरीज जिताने में नाकामयाब रहे थे। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया को साल 2022 में भारत का दौरा करना है। 

इस तरह स्मिथ ने क्रिकेटडॉटकॉमडाटएयू से कहा, ''ये दोनों बड़े पहाड़ हैं जिन्हें चढ़ना है और अगर आप ऐसा कर सकते हो तो यह काफी विशेष होगा। उम्मीद करता हूं कि मैं ऐसा कर पाऊं, देखते हैं कि हम कैसा करते हैं।''  

उन्होंने आगे कहा, ''मेरी उम्र भी अब बढ़ रही है। नहीं जानता कि कितने और साल का क्रिकेट बचा है और कुछ नहीं कह सकते कि भविष्य में क्या है। लेकिन इन चीजों का लक्ष्य बना रहेगा, यह निश्चित है। 

वहीं स्मिथ ने पिछली एशेज सीरीज के बारे में कहा, "एशेज वापस रखना काफी विशेष था। दुर्भाग्य से हम इसे जीत नहीं सके जो मैं अब भी करना चाहता हूं। सीरीज के अंत की ओर थे और हम एशेज रखे हुए थे लेकिन अंतिम टेस्ट मैच हार गए, इससे हमने वास्तव में कुछ नहीं जीता। इससे वैसी (जीत जैसी) खुशी महसूस नहीं होती।"

ये भी पढ़े : शोएब अख्तर ने कहा, पाकिस्तानी टीम में अब नहीं है कोई दमदार तेज गेंदबाज

स्मिथ ने आगे कहा, "मेरे व्यक्तिगत नजरिये से देखें तो मेरा काम अभी पूरा नहीं हुआ है। एशेज बरकरार रखना अच्छा था लेकिन मुझे यह सही नहीं लगता जब आपने इसे जीता ही नहीं हो। हमने सीरीज ड्रॉ की थी, अच्छा था लेकिन यह शानदार नहीं था।''



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Pu75cw

KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025

The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...