मैड्रिड| स्पेन और रीयाल मैड्रिड के पूर्व दिग्गज गोलकीपर इकर कैसिलास अपना आखिरी मैच खेलने के लगभग एक साल बार आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा कर दी। इस 39 साल के खिलाड़ी का करार पुर्तगाल के क्लब पोर्टो से था लेकिन पिछले साल मई में हार्ट अटैक आने के बाद उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी मुकाबला नहीं खेला था।
कैसिलास ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ महत्वपूर्ण बात यह है कि आप किस रास्ते पर जाते हैं और कौन आपके साथ है, इस पर नहीं कि आप किस गंतव्य पर पहुंचते है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कड़ी मेहनत के साथ, आप हमेशा वहां पहुंच सकते है जहां आप चाहते हैं। मैं बिना किसी संदेह के कह सकता हूं कि मैं जिस मार्ग और गंतव्य का सपना देखता था वहां पहुंच सका हूं।’’
पोर्टो के साथ उनका अनुबंध पिछले सप्ताह समाप्त हुआ जब टीम ने बेनफिका को हराकर पुर्तगाली कप जीता। वह इस मैच में नहीं खेले थे लेकिन उन्होंने अपने साथियों के साथ जश्न मनाया और ट्रॉफी भी उठाई।
कैसिलास ने स्पेन को एक विश्व कप खिताब दिलाने और दो बार यूरोपीय चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई वह महज नौ साल की उम्र में रीयाल मैड्रिड क्लब से जुड़े थे। उन्होंने क्लब के लिए 16 सीजन में 725 मैच खेले और 19 खिताब जीते। स्पेन के लिए उन्होंने 167 मैच खेले और अंडर-20 विश्व कप का खिताब जीता।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2PmDyBi
कोरोना महामारी के बीच यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल के आगामी 2020 सीजन में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज व कई सालों तक कमेंट्री करने वाले संजय मांजरेकर को एक बार फिर झटका लगता दिखाई दे रहा है। उन्होंने हाल ही में बीसीसीआई से दोबारा कमेंट्री पैनल में खुद को शामिल किए जाने का अनुरोध किया था मगर बोर्ड की तरफ से उनकी अपील ख़ारिज नजर आ रही है। क्योंकि आईपीएल के लिए बीसीसीआई द्वारा जारी कमेंटेटर की लिस्ट में संजय का नाम दिखाई नहीं दे रहा है।
मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने कमेंट्री के लिए सुनील गावस्कर, एल शिवरामकृष्णन, मुरली कार्तिक, हर्षा भोगले और विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल 2020 में कमेंट्री के लिए उपलब्ध रहने का मेल के जरिए अनुरोध किया है। जबकि इस तरह का कोई भी मेल संजय मांजरेकर को नहीं भेजा गया है। जिससे साबित होता है कि बीसीसीआई ने अभी भी संजय को कमेंट्री बॉक्स से दूर रखने का फैसला किया है। हलांकि इस पर अंतिम फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह पर भी निर्भर है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय मांजरेकर ने बोर्ड को एक खत लिखा है और वादा किया है कि वह आगे से सभी गाइडलाइन्स का पालन करेंगे। यह बीसीसीआई को उनके द्वारा लिखा गया दूसरा ईमेल है। जिसमें उन्होंने बीसीसीआई से दोबारा कमेंट्री में शामिल करने का अनुरोध किया था।
संजय मांजरेकर ने बीसीसीआई को भेजी अपनी ईमेल में लिखा है, ''बीसीसीआई के आदरणीय सदस्यों, उम्मीद है आप सब ठीक होंगे। आपको पहले ही मेरा ईमेल मिल चुका है, जिसमें मैंने बतौर कमेंटेटेर अपनी पोजिशन के बारे में लिखा है। आईपीएल की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में अब बीसीसीआई।टीवी जल्द ही कमेंट्री पैनल का चुनाव करेगा। मुझे आपके द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार काम करने में खुशी होगी। हम सब इस बात पर काम कर रहे हैं कि आपकी जरूरत क्या है। पिछली बार शायद इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह स्पष्टता नहीं थी। धन्यवाद, सादर।''
बता दें कि संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविन्द्र जडेजा को 'बिट्स एंड पिसेस' वाला खिलाड़ी बोल दिया था। जिसके चलते वो विवादों से घिर गए थे। जिस पर जडेजा भी खासा नाराज हुए थे और उन्होंने मांजरेकर को सोशल मीडिया पर माकूल जवाब दिया था। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान हर्षा भोगले पर कमेंट पास किया था। जबकि पिछले साल हुए आईसीसी विश्वकप 2019 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच में भारत की हार पर विवादित कमेंट करने के कारण भी कहीं ना कहीं संजय को बीसीसीआई ने कमेंट्री पैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जिसके बाद वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के कमेंट्री पैनल में नजर नहीं आए थे और तबसे बाहर चल रहे हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31mAf2y
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में आयरलैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। आयरलैंड की तरफ से उसके कप्तान बालबर्नी और पॉल स्टार्लिंग ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और इंग्लैंड द्वारा दिए गए 329 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि आयरलैंड सीरीज के पहले और दूसरे मैच में हार चुकी थी इस तरह उसे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2 - 1 से हार का सामना करना पड़ा।
मैच में पहले इंग्लैंड कप्तान इयोन मॉर्गन ने शानदार शतकीय पारी खेली और आयरलैंड के सामने 329 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके बाद माना जा रहा था कि आयरलैंड के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना काफी मुश्किल है। हालांकि आयरलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज पॉल स्टार्लिंग ने 128 गेंदों में 142 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल है। जबकि इस जीत में उनका साथ आयरलैंड के कप्तान बालबर्नी ने भी निभाया। उन्होंने 112 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके के साथ 113 रन बनाए। जिसके दमपर आयरलैंड ने वनडे क्रिकेट में इस विशाल लक्ष्य को हासिल किया। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली और आदिल राशिद ही 1 - 1 विकेट ले पाए।
इससे पहले मैच में इंग्लैंड कप्तान इयोन मोर्गन (106) और टॉम बेंटन तथा डेविड विले के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 49.5 ओवर में 328 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ने 44 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। इन तीन विकेटों में जेसन रॉय (1), जॉनी बेयरस्टो (1) और जेम्स विंसे (16) के विकेट शामिल हैं।
इसके बाद हालांकि कप्तान मोर्गन और बेंटन (58) ने चौथे विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को मजबूती देने की कोशिश की। मोर्गन का विकेट चौथे विकेट के रूप में 190 के स्कोर पर गिरा। उन्होंने 84 गेंदों पर 15 चौके और चार छक्के लगाए। बेंटन ने 51 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया। मोर्गन और बेंटन के आउट होने के बाद निचले क्रम में विले ने 42 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 51 और टॉम कुरैन ने 54 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 38 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग ने तीन और जोश लिटिल तथा कर्टिस कैम्पर ने दो-दो जबकि मार्क अडयार और गारेथ डेलनी ने एक-एक विकेट लिया।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fvFzpw
Defending champion Rafael Nadal said Tuesday he will not play the US Open, citing concerns over the coronavirus and slamming tennis's "barbaric" revised calendar.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/33yVIYG
Centuries from Paul Stirling and Andrew Balbirnie inspired a record Irish run-chase in a shock seven-wicket win over the world champions England on Tuesday.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30qIE5V