Reality Of Sports

Tuesday, 4 August 2020

IPL 2020 : यूएई जाने से पहले 5 बार कोरोना टेस्ट से गुजरेंगे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी

Mumbai Indians Image Source : IPLT20.COM

नई दिल्ली| आईपीएल की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी एक जगह एकत्रित होना शुरू हो गए हैं। कई घरेलू खिलाड़ी मुंबई आ गए हैं और कुछ अगले सप्ताह तक आ जाएंगे। भारतीय स्टार भी अगले सात-आठ दिन में टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है और इस तरह से सख्त नियम बनाए गए हैं कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई कोरोनावायरस से संक्रमित न हो।

उन्होंने कहा, "घरेलू खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है और इन सभी को 14 दिन क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया है। उन्हें बाहर तब ही आना होगा जब उनका कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा। इसके अलावा सभी तरह की सुविधाएं कमरे के अंदर ही दी जाएंगी।"

अधिकारी ने बताया, "भारतीय खिलाड़ीयों के भी जल्दी आने की संभावना है और उन्हें भी क्वारंटीन के नियम से गुजरना होगा। एक बार जब खिलाड़ी का क्वारंटीन समय खत्म होगा वो मैदान पर ट्रेनिंग शुरू कर सकता है।"

कोविड-19 के टेस्ट को लेकर जब अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने से पहले खिलाड़ियों के पांच कोविड-19 टेस्ट होंगे।

उन्होंने कहा, "हमने खिलाड़ियों से कहा कि वह मुंबई आने से पहले अपने-अपने शहरों में दो राउंड कोविड-19 टेस्ट कराएं। और फिर हम तीन राउंड के टेस्ट कराएंगे जो हमें लगता है कि काफी होंगे। एक या दो मामले ऐसे भी हो सकते हैं कि जहां सही सुविधाएं न हों और खिलाड़ी एक टेस्ट ही करा पाए, लेकिन हम कुल मिलाकर आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने से पहले पांच राउंड के कोविड-19 टेस्ट कराएंगे, खिलाड़ियों के भी स्टाफ के भी।"

अधिकारी से जब मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मुश्किल समय है और फ्रेंचाइजी का मानना है कि बीसीसीआई के साथ काम करना जरूरी है।

उन्होंने कहा, "हम बीसीसीआई की एसओपी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हम समझते हैं कि यह मुश्किल समय है और बोर्ड पर पहले से ही काफी दबाव है। हमने भी अपना रोडमैप बना लिया कि हम टूर्नामेंट में किस एप्रोच के साथ जाएंगे और इसे बीसीसीआई की एसओपी के साथ मिलाकर लागू करेंगे, जो हमे अगले कुछ दिनों में मिल जाएगी। धैर्य ही कुंजी है क्योंकि इस तरह की चीज के लिए कोई भी तैयार नहीं था।"

यूएई रवाना होने के सवाल पर अधिकारी ने कहा, "देखते हैं, शायद 21 या 22 अगस्त तक। अंतिम तारीख अभी तय नहीं गई है। आईपीएल गवनिर्ंग काउंसिल के साथ होने वाली बैठक के बात स्थिति साफ हो जाएगी।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31huOSv

क्रिकेट सलाहकार के तौर पर बिग बैश लीग से जुड़े ट्रेंट वुडहिल, IPL में दे चुके हैं सेवाएं

क्रिकेट सलाहकार के तौर पर बिग बैश लीग से जुड़े ट्रेंट वुडहिल, IPL में दे चुके हैं सेवाएं Image Source : GETTY IMAGES

बिग बैश लीग (बीबीएल) ने लीग के 10वें संस्करण से पहले ट्रेंट वुडहिल को खिलाड़ी अधिग्रहण और क्रिकेट सलाहकार के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक मीडिया बयान में कहा, "वुडहिल लीग की ग्लोबल खिलाड़ी रिक्रूटमेंट रणनीति में अपना इनपुट देंगे और लीग और बीबीएल क्लब के कोच, मैनेजरों और स्टेट हाई परफॉर्मेंस टीमों के बीच कनेक्शन में अहम भूमिका निभाएंगे।"

वुडहिल न्यूजीलैंड क्रिकेट और आईपीएल टीमों में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ भी काम कर चुके हैं। वुडहिल हाल ही में मेलबर्न स्टार्स के साथ लिस्ट मैनेजर के रूप में अपने पद से हट गए थे, लेकिन क्लब के महिला बिग बैश लीग कोच के रूप में काम करते रहेंगे।

बिग बैश लीग के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रमुख एलिस्टेयर डॉबसन ने कहा कि वुडहिल की विशेषज्ञता बीबीएल सीजन 10 में अहम साबित होगी। डॉबसन ने कहा, "ट्रेंट ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और दुनिया भर में एक बहुत सम्मानित व्यक्ति है। हम उन्हें लीग में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता के रूप में देखते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "COVID-19 महामारी के बावजूद हम BBL 10 के लिए ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ियों को लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

गौरतलब है कि बिग बैश लीग का 10वां सीजन 3 दिसंबर से 6 फरवरी तक खेला जाएगा। इस लीग का आगाज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत से होगा। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3grt1kf

अजीब शॉट खेल कुंबले ने जड़ा था टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक, अब बताई इसके पीछे की कहानी

Anil Kumble  Image Source : GETTY

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व हेड कोच के कार्यपद पर काम कर चुके अनिल कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड कायम किए। वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 619 टेस्ट विकेट जबकि वनडे क्रिकेट में 337 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज है। उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है। इतना ही नहीं दाएं हाथ से फिरकी ( स्पिन ) गेंदबाजी करने वाले कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी अपने नाम किया है। इस तरह कुंबले सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में निचले क्रम में उपयोगी रन बनाते थे। जिसके चलते उन्होने अपने पहले टेस्ट शतक और उस समय गेंदबाजी कर रहे केविन पीटरसन की गेंद पर खेले गए अजीबो - गरीब शॉट के बारे में बताया है। जिससे उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया था। 

आर. आश्विन के साथ यूट्यूब चैट शो DRS विथ ASH में कुंबले ने अपने पहले टेस्ट शतक को याद करते हुए उसे काफी यादगार लम्हा बताया। इंग्लैंड के खिलाफ साल 2007 में लगाये गए पहले टेस्ट शतक के बारे में कुंबले ने कहा, "केविन पीटरसन की वाइड गेंद में मारा गया वो शॉट काफी स्पेशल था। क्योंकि मैं पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में शतक के लिए ट्राई कर रहा था। जिसके चलते वो मेरा 117वां मैच था और इस बार मैं उसमे कोई गलती नहीं करना चाहता था। इस तरह मैं अनुमान लगा रहा था कि गेंदबाज क्या कर सकता है। हालांकि मेरा अनुमान सही निकला और मैंने शतक बनाया।"

49 साल के हो चुके कुंबले ने उस मैच को याद करते हुए अपने प्लान के बारे में बताया कि उन्हें पता था वो आखिरी बल्लेबाज हैं और सामने छोर पर श्रीसंत थे। ऐसे में वो किसी भी तरह उन्हें स्ट्राइक नहीं देना चाहते थे। इस तरह दोनों ने मिलकर लगभग 30 से अधिक रनों की साझेदारी भी की थी। कुंबले ने आगे बताया उन्हें पता था कि इंग्लैंड तीसरी या चौथी नई गेंद ले सकता है। मुझे इतना ढंग से याद नहीं है। इसलिए पता था कि मुझे कुछ रन मिल सकते हैं और श्रीसंत को स्ट्राइक नहीं दे सकता।

इस तरह गेंदबाजी करने केविन पीटरसन जब सामने आए कुंबले 97 रन पर खेल रहे थे। जिसके बाद कुंबले ने वाइड गेंद पर किसी तरह बल्ला लगाकर चौका हासिल कर लिया। इस तरह उस अजीबो - गरीब शॉट के बारे में कुंबले ने कहा, "मैं कोशिश कर रहा था कि पीटरसन के बाद वाले ओवर में शॉट के लिए जाऊँगा। मगर मैं क्रीज के बाहर निकला और पीटरसन ने वाइड गेंद फेंकी जिस पर मैंने बल्ला लगाने का प्रयास किया और तुरंत क्रीज पर वापस आया। इसलिए मुझे पता चल गया था गेंद बल्ले के अंदरूनी भाग से लग गई है तो जैसे ही वो बाउंड्री की तरफ मैंने तुरंत बल्ला हवा में उठा दिया। जिससे अंपायर स्टीव बकनर बाई रन ना दे पाए और मैंने अपना शतक पूरा किया।"

ये भी पढ़े : युवराज ने किया खुलासा, 'धोनी ने मुझे बता दिया था कि आप विश्वकप 2019 टीम के प्लान में नहीं हैं'

बता दें कि कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट और 271 वनडे मैच खेले हैं। जबकि साल 2016 से लेकर 2017 तक कुंबले ने टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यभार भी संभाला है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31bRV0O

मिस्बाह का मानना, अपने दम पर टीम को टेस्ट मैच जिता सकता है ये पाकिस्तानी गेंदबाज

मिस्बाह का मानना, अपने दम पर टीम को टेस्ट मैच जिता सकता है ये पाकिस्तानी गेंदबाज Image Source : AP

पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह-उल-हक ने नसीम शाह की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा तेज गेंदबाज अब अपने दम पर टेस्ट मैच जिताने में सक्षम है।नसीम पाकिस्तान की उस टीम का हिस्सा है जो वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में अपनी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है।

दाएं हाथ के गेंदबाज  नसीम शाह इस साल की शुरुआत में रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने थे। मिस्बाह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले नसीम की काबिलियत की जमकर तारीफ की।

मिस्बाह ने संवाददाताओं से कहा, "वकार यूनिस और मैंने नसीम शाह को गद्दाफी स्टेडियम में देखा और वह एक पूर्ण गेंदबाज की तरह दिखे। हमने फैसला किया कि भले ही वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेले, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "जब वो यहां पहुंचे, तब तक उन्होंने चार टेस्ट में 17 विकेट ले लिए थे। अब हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस बात के सबूत मिल गए हैं कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है। वो हैट्रिक और 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके है। वह उन खिलाड़ियों में से हैं, जो अपने दम पर टेस्ट मैच जिता सकते हैं।"

इससे पहले इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने से पहले तेज गेंदबाज  नसीम शाह ने मेजबान टीम को कड़ी चेतावनी दी थी। नसीम ने कहा था, ''मुझे कम करके नहीं आंकना चाहिए, यदि वे मुझे बच्चा समझेंगे तो यह उनका बड़ा नुकसान होगा। उम्र कोई मायने नहीं रखती, अंततः मेरी गेंदबाजी ही मैटर करती है। उन्हें इस बात की जरूरत है कि मुझे गंभीरता से लें।''

उन्होंने आगे कहा था, "मैं दुनिया के शीर्ष तीन गेंदबाजों में शामिल होना चाहता हूं। हमारे गेंदबाजी कोच वकार यूनुस मेरा मार्गदर्शन कर रहे हैं। मैं अपनी गति बढ़ाने की कोशिश करूंगा लेकिन मेरा ध्यान अपनी लाइन और लैंथ पर भी है।" 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3ia1cNB

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की इस स्पिन जोड़ी को सबसे घातक मानते हैं न्यूजीलैंड के बीजे वाटलिंग

BJ Watling and Ashwin  Image Source : GETTY

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने अपने अभी तक के करियर में सबसे खतरनाक गेंदबाजी जोड़ी के बारे में खुलासा किया है। जिसमे उन्होंने टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्र आश्विन - रविन्द्र जडेजा और साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन - मोर्ने मोर्केल की जोड़ी को सबसे खतरनाक बताया है।  

वाटलिंग ने इएसपीऍन क्रिकिंफो से ख़ास बातचीत में कहा, "जब भी स्पिन गेंदबाजों की बात होती है तो अश्विन - जेडजा की जोड़ी अगर कंडीशन उनके फेवर में हो तो उनके खिलाफ रन बनाना काफी और नॉटआउट रहना काफी कठिन है।"

वहीं तेज गेंदबाजों की जोड़ी के बारे में बताते हुए वाटलिंग ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल जैसे लोगों का सामना करना काफी कठिन चुनौती है। मुझे लगता है कि उनके पास दुनिया के कुछ तेज पिच वाले विकेट हैं और जाहिर है कि यह खेल में देर से ही सही मगर इस प्रकार के टेस्ट मैच में वो बहुत चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।"

35 साल के कीवी बल्लेबाज वाटलिंग टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट बल्ल्लेबाज हैं, उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 70 टेस्ट, 28 वनडे और 5 टी 20I खेले हैं। खेल के सबसे लंबे टेस्ट प्रारूप में, उन्होंने 38.50 की औसत से 3,658 रन बनाए हैं जबकि उनका उच्चतम स्कोर 205 रन है। वाटलिंग ने 2019 में माउंट मैंगानुई में इंग्लैंड के खिलाफ 205 रन की पारी खेलकर अपना पहला दोहरा शतक बनाया था।

ये भी पढ़े : युवराज ने किया खुलासा, 'धोनी ने मुझे बता दिया था कि आप विश्वकप 2019 टीम के प्लान में नहीं हैं'

इतना ही नहीं दाए हाथ के इस बल्लेबाज ने विकटों के पीछे भी न्यूजीलैंड के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार किए हैं। वाटलिंग ने हाल ही में न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर एडम परोरे के 201 डिसमिसल के रिकॉर्ड को पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ पीछे छोड़ दिया था। इस तरह वाटलिंग के नाम टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 249 डिसमिसल हैं। उन्हें पिछली बार भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते देखा गया था। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XqIARB

हॉकी इंडिया के कोचों के लिए वर्कशॉप आयोजित करेगा एशियन हॉकी फेडरेशन

हॉकी इंडिया के कोचों के लिए वर्कशॉप आयोजित करेगा एशियन हॉकी फेडरेशन  Image Source : HOCKEY INDIA

नई दिल्ली। एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) हॉकी इंडिया के कोचों और तकनीकी अधिकारियों के लिए इस महीने दूसरी आनलाइन शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन करेगा। पंद्रह से अधिक कोचों और तकनीकी अधिकारियों का समूह कुल पांच कार्यशालाओं में हिस्सा लेगा।

इस कार्यशाला का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय मैचों और टूर्नामेंटों में अधिकारी की भूमिका निभाने और प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं की तकनीकी विशेषज्ञता और जानकारी देना है। इस कार्यशाला का आयोजन प्रतिनिधित्व पेश करने वाले उम्मीदवारों के लिए मुफ्त किया जाएगा।

तकनीकी अधिकारियों के लिए कार्यशाला में ध्यान मुख्य रूप से आचार संहित पर दिया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों द्वारा विरोध करना भी शामिल है। कोचों के लिए जो फाइव-ए-साइड हॉकी में कोचिंग, शारीरिक फिटनेस की जरूरतों, मैच रणनीति और गोलकीपर भी भूमिका पर ध्यान दिया जाएगा।

हॉकी इंडिया ने भारत में फाइव-ए-साइड टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने वाली अपनी आठ सदस्य इकाइयों से दो-दो कोच (एक महिला और एक पुरुष) को नामित करने को कहा है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XqZfEL

महिला T20 चैलेंज में खेलने के लिए उत्साहित हैं स्मृति मंधाना, कही ये बड़ी बात

महिला T20 चैलेंज में खेलने के लिए उत्साहित हैं स्मृति मंधाना, कही ये बड़ी बात Image Source : GETTY IMAGES

स्मृति मंधाना ने महिला टी 20 चैलेंज के आयोजन के कदम का स्वागत किया है और कहा है कि वह टूर्नामेंट खेलने के लिए वास्तव में काफी उत्सुक हैं। मंधाना का ये बयान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उस ऐलान के बाद है जिसमें बोर्ड ने कहा कि  महिला टी 20 चैलेंज UAE में खेला जाएगा। स्मृति मंधाना ने ट्वीट किया, "वेलकम मूव, वास्तव में महिला टी 20 चैलेंज में खेलने के लिए उत्सुक हूं।"

बीसीसीआई ने रविवार को पुष्टि की थी कि महिला टी 20 चैलेंज यूएई में होगा और इसमें आईपीएल प्लेऑफ सप्ताह के दौरान तीन टीमें 4 मैच खेलेगी। मंधाना के अलावा मिताली राज, झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और वेदा कृष्णमूर्ति जैसे कई भारतीय महिला सितारे महिला टी 20 चैलेंज के आयोजन का स्वागत कर चुके हैं।

महिला टी 20 चैलेंज के आयोजन का रास्ता साफ होने से जहां भारतीय महिला खिलाड़ी काफी खुश हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कई विदेशी महिला क्रिकेटर इस बात से काफी नाराज नजर आ रही हैं।

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिसा हीली और राचेल हेन्स ने महिला टी 20 चैलेंज के शेड्यूल पर नाराजगी व्यक्त की है क्योंकि वुमेंस बिग बैश लीग की तारीख टी 20 चैलेंज से टकरा रही है। बिग बैश लीग के 2020 के सीजन का आयोजन 17 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच होना है और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो दोनों ही टूर्नामेंट में खेलती हैं। 

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने आईपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक में लीग के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर को कराने का फैसला किया था, जिसमें 10 डबल हेडर यानी दिन में दो मैच शामिल हैं और शाम के मैचों की शुरुआत 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से होगी। इस साल आईपीए का आगाज यूएई में 19 सितंबर से होगा और फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/33nfd6x

हार के बाद भी कप्तान शान मसूद ने बाबर की तारीफ में खोला दिल, इस वजह से कही ऐसी बात

Shan Masood: शान मसूद और बाबर आजम के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए 205 रनों की साझेदारी हुई। शान ने जहां शतक...