Reality Of Sports

Monday, 3 August 2020

Australia vs West Indies T20I Series In October Postponed

The Australia vs West Indies T20I series in early October has officially been postponed, the latest cricketing casualty of the COVID-19 pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30qsuJR

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अनिश्चितकाल तक किया स्थगित

Australia vs West Indies Image Source : GETTY

कोरोना महामारी के कारण जहां आईसीसी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप को स्थगित कर दिया है। वहीं अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने भी खतरें को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर महीने में होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है। जिसकी जानकारी मंगलवार को दोनों बोर्ड के बीच बातचीत होने के बाद दी गई।  

इस तरह ये तीनो मैच ऑस्ट्रेलिया के टाउंसविले, केर्न्स और गोल्ड कोस्ट में 4, 6 और 9 अक्टूबर को खेले जाने थे। जिन्हें आईसीसी टी20 विश्वकप के लिहाज से पहले रखा गया था। हलांकि अब इस साल होने वाले टी20 विश्वकप को आईसीसी ने एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया है। 

इस तरह सीरीज के दो टी20 अन्तराष्ट्रीय मैच पहली बार ऑस्ट्रेलिया के बिल पीपन ओवल मैदान गोल्डकोस्ट में जबकि दूसरा कैजली स्टेडियम केर्न्स में खेला जाता। ऐसे में सीरीज के स्थगित होने से इन मैदानों के अंतराष्ट्रीय टी20 मैच आयोजित कराने का इंतज़ार और बढ गया है। 

ये भी पढ़े : युवराज ने किया खुलासा, 'धोनी ने मुझे बता दिया था कि आप विश्वकप 2019 टीम के प्लान में नहीं हैं'

बता दें कि वहीं दूसरी तरफ भारत को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1, 14 और 17 अक्टूबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। लेकिन इसी बीच बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन का ऐलान 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच कर दिया है। जिसके चलते माना जा रहा है कि बोर्ड इस सीरीज को स्थगित करके भारत के दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद कराया जा सकता है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XpOqmo

England Wary Of Slow Start Against Pakistan In 3-Test Series

England have lost the first Test in eight of their last 10 series -- including during last month's 2-1 win over the West Indies.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/33jbsiC

Tennis Returns As Service Resumes At Palermo WTA

The WTA tournament in Italy got underway five months after the last one, with bottles of hand sanitiser attached to the nets.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gssXRl

England vs Ireland 3rd ODI : कब, कहां और कैसे देखें लाइव क्रिकेट मैच और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

england vs ireland live cricket streaming 3rd odi match when where to watch online sony liv in india Image Source : GETTY

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच साउथहैंपटन में खेले जाने वाले पहले मैच से 138 दिन के लंबे इंतजार के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई और 30 जुलाई को पहला वनडे मैच खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने डेविड विली की घातक गेंदबाजी और बाद में सैम बिलिंग्स की शानदार बल्लेबाजी से पहला मैच 6 विकेट से जीता। जबकि दूसरे वनडे में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस तरह  दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। जिससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली टीम से बाहर हो गए हैं। टॉप्ली ग्रोइन में दर्द के कारण आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे।

आइए जानते हैं इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से जुड़ी अहम जानकारी-

कब खेला जाएगा इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच ?

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीसरा मैच 4 अगस्त 2020 को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच?

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच का आयोजन द रोज़ बाउल, साउथम्पटन में होगा।

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे से देख सकेंगे जबकि टॉस 6 बजे होगा।

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच को टीवी पर किस चैनल पर देख सकेंगे?

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच को टीवी पर सोनी नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Sony Six SD and Sony Six HD) पर देख सकते हैं। 

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप SonyLiv पर देख सकते हैं।

इंग्लैंड टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, लियाम डॉसन, जो डेनली, साकिब महमूद,आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपली, जेम्स विंसे और डेविड विली।

आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3k9yH4E

यूएई में IPL कराने का विरोध कर रहा है व्यापारी वर्ग, बताया ये प्रमुख कारण

IPL Image Source : TWITTER/IPL

नई दिल्ली| अखिल भारतीय व्यापारी संघ (सीएआईटी) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अनुरोध किया है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण को दुबई में आयोजित कराने की अनुमति न दें। बीसीसीआई ने रविवार को हुई अपनी आईपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक में फैसला किया है कि लीग की टाइटल स्पॉन्सर वीवो ही रहेगी। भारत और चीन के बीच इस समय विवाद चल रहा है लेकिन यह फैसला कानूनी टीम से सलाह के बाद और प्रायोजक करार को ध्यान में रखकर लिया गया है।

सीएआईटी ने कहा, "हमने शाह और जयशंकर को एक पत्र भेजा है, जिसमें दुबई में आईपीएल को आयोजित करने के लिए बीसीसीआई को मंजूरी नहीं देने की मांग की गई है। यह सरकार की नीति का विरोधाभासी होगा।"

पत्र में, सीएआईटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे में जबकि भारतीय सीमाओं पर चीनी आक्रमण ने भारत में चीन विरोधी भावनाओं को जन्म दिया, तो बीसीसीआई का निर्णय सरकार के फैसलों के विपरीत है।

कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक और विंबलडन जैसे टूर्नामेंटों को रद्द करने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के फैसले की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। बीसीसीआई का यह कदम पैसों के प्रति उसकी लालच को दर्शाता है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3iaMshP

युवराज ने किया खुलासा, 'धोनी ने मुझे बता दिया था कि आप विश्वकप 2019 टीम के प्लान में नहीं हैं'

Yuvraj Singh and MS Dhoni Image Source : GETTY

टीम इंडिया के स्टार वनडे क्रिकेटर रहे युवराज सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे आईसीसी विश्वकप 2019 की टीम के लिए विराट कोहली मुझे समर्थन दे रहा था जबकि धोनी ने साफ़ तौर पर कह दिया था कि आप इस टीम के प्लान में नहीं है। युवराज ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में खेला था। जबकि उसी साल जनवरी में युवराज ने कैंसर के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी और कटक के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 150 रनों की पारी खेली थी। 

गौरतलब है कि युवराज सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी 2017 में टीम इंडिया का हिस्सा थे। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 53 रनों की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद फिर आईसीसी विश्वकप 2019 की टीम में जगह ना मिलने के बाद युवराज ने पिछले साल ही क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। 

इस तरह अपनी वापसी के बारे में बताते हुए युवराज ने नेटवर्क 18 से बातचीत में कहा, "जब मैंने अपनी वापसी की, तो विराट कोहली ने मेरा साथ दिया। अगर उसने मेरा समर्थन नहीं किया होता तो मैं वापसी नहीं करता। लेकिन इसके बाद धोनी ने मुझे 2019 विश्व कप के बारे में सही तस्वीर दिखाई कि चयनकर्ता आपके बारे में नहीं सोच रहे हैं।”

ऐसे में 2011 विश्वकप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज दूसरा विश्वकप नहीं खेल पाए। साल 2015 विश्वकप के समय भी उनकी फॉर्म सही नहीं चल रही थी और वो इसका हिस्सा नहीं बन पाए थे। जबकि उस समय युवराज ने रणजी ट्राफी में तीन शतक भी मारे थे। हालांकि इसके बावजूद युवराज ने कहा था कि उन्हें धोनी से कोई शिकायत नहीं है। इसके बाद युवराज आईसीसी विश्वकप 2019 का भी हिस्सा नहीं बन पाए। 

इस तरह 2011 विश्वकप के बाद के समय को याद करते हुए युवराज ने कहा , "2011 के विश्व कप तक, धोनी को मुझ पर बहुत भरोसा था और वे मुझसे कहते थे कि तुम मेरे मुख्य खिलाड़ी हो।"

ये भी पढ़ें - चोट से लड़ कर वापसी करने के लिए सीनियर खिलाड़ी रमनदीप से प्रेरणा ले रहे हैं अर्शदीप

हालांकि जब युवराज अपने कैंसर की बीमारी से लड़कर जब लौटे, तब तक टीम में काफी बदलाव आ चुके थे और क्रिकेट भी काफी बदल चुका था। इस तरह 2015 विश्वकप में जगह ना बना पाने पर युवराज ने कहा, "मैं समझ गया कि एक कप्तान के रूप में कभी-कभी आप सब कुछ सही नहीं कर सकते क्योंकि दिन के अंत में आपको यह देखना होगा कि टीम कैसा प्रदर्शन कर रही है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/39RTiWt

Real Madrid vs Valencia Live Streaming, La Liga 2024/25 Live Telecast: When And Where To Watch

Real Madrid vs Valencia Live Streaming, La Liga 2024/25 Live Telecast: La Liga giants Real Madrid will look to claim the top spot in the poi...