Reality Of Sports

Monday, 3 August 2020

Andy Murray To Play US Open Warm-Up

The Western & Southern Open is normally staged in Cincinnati but was moved to New York as a one-off in order to minimise COVID-19 risks for players travelling to compete at US Open.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3grWDxY

भारतीय क्रिकेट में क्यों हिट है 'विराट कोहली और रवि शास्त्री' की जोड़ी, आशीष नेहरा ने बताई वजह

Virat Kohli and Ravi Shastri Image Source : GETTY

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रावी शास्त्री की जोड़ी काफी शानदार है। दोनों लोग टीम इंडिया के भले के लिए अक्सर कई प्लान बनाते नजर आते रहते हैं। इतना ही नहीं कप्तान विराट कोहली अपने कोच जबकि कोच शास्त्री कोहली की तारीफ समय - समय पर करते रहते हैं। ऐसे में पिछले साल आईसीसी 2019 विश्वकप हारने के बाद जब हेड कोच शास्त्री कार्यकाल समाप्त हो रहा था तो कोहली ने आगे आकर उनका समर्थन किया था। जिसके चलते शास्त्री का कार्यकाल बढ़ा दिया गया था। 

इस तरह शास्त्री एंड कोहली कंपनी के अंतर्गत टीम इंडिया जहां विश्वकप तो नहीं जीत पायी लेकिन बाईलेटरल सीरीज में उसने जरूर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। जिसमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार उसकी सरजमीं पर जीते गई टेस्ट सीरीज सबसे ख़ास है। इस जीत को कोहली और शास्त्री ने दोनों ने लगभग विश्वकप से बड़ी जीत बताया था। इतना ही नहीं ऐसा भी माना जाता है कि शास्त्री के अंडर में ही टीम इंडिया के पास सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी अटैक भी है। जिसके कोच भरत अरुण हैं। इस तरह कोहली और शास्त्री की जोड़ी के बारे में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने खुलकर तारीफ की है और ये भी बताया कि क्रिकेट के मैदान में इन दोनों की जोड़ी इतनी क्यों हिट है। 

नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, ''रवि शास्त्री जब भी विराट कोहली को जरूरत होती है, उनका स्पेस देते हैं। उधर विराट कोहली भी जानते हैं कि रवि शास्त्री किस किस्म के शख्स हैं और उनसे क्या काम निकाला जा सकता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''रवि शास्त्री शानदार मोटिवेटर हैं और यह रवि भाई की ताकत है। वह आपको बहुत आत्मविश्वास देते हैं। आप कितनी भी मुश्किल में क्यों न हों, वह आपको उससे लड़ने और जीतने का हौसला देते हैं। वह आपको मुश्किल से निकलने में मदद करते हैं। विराट कोहली को भी आगे बढ़कर लीड करना पसंद हैं। दोनों की पर्सनैलिटी एक जैसी है। इसलिए यह उन दोनों के बीच बहुत अच्छा है।''

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का ड्रॉ रहना भी पाकिस्तान के लिए होगा जीत के बराबर : शाहिद अफरीदी

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) के पूर्व गेंदबाजी कोच ने बताया कि कोहली और शास्त्री सभी चीजों पर एक-दूसरे से सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन वह हमेशा एक-दूसरे को पूउरी तरह से सुनते हैं जिससे मिलकर एक फैसले पर पहुँचने में दोनों को आसानी होती है। 

नेहरा ने कहा, ''ऐसा नहीं है कि हर समय वे चीजों पर सहमत होते हैं, लेकिन कुछ चीजों को छोड़ देना चाहिए। ऐसा नहीं है कि कप्तान अंतिम निर्णय निर्माता है या कोच अंतिम निर्णय लेने वाला है। मेरे लिए यह 50-50 पार्टनरशिप है।''



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/39UJ9bw

चोट से लड़ कर वापसी करने के लिए सीनियर खिलाड़ी रमनदीप से प्रेरणा ले रहे हैं अर्शदीप

Arshdeep Singh Image Source : HOCKEY INDIA

नई दिल्ली| भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम के संभावित खिलाड़ियों में शामिल अर्शदीप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में जगह सुनिश्चित करने के लिए चोटों से निपटने को लेकर वह सीनियर खिलाड़ी रमनदीप सिंह से प्रेरणा ले रहे हैं। 19 साल के सिंह घुटने में चोट के कारण पिछले साल स्पेन में छह देशों की चैंपियनशिप में जगह बनाने से चूक गए थे। वह भारतीय पुरुष हॉकी टीम फॉरवर्ड रमनदीप के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान चोटों से निपटने के तरीके से प्रेरित हैं।

हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में अर्शदीप ने कहा,‘‘ पिछले साल स्पेन में छह देशों की चैंपियनशिप में जगह बनाने से चूकना वाकई निराशाजनक था। मैंने हालांकि महसूस किया है कि चोटिल होना किसी भी खिलाड़ी के करियर का एक हिस्सा है। जिस तरह रमनदीप सिंह अपने करियर के दौरान चोटों से उबरे उस पर मैं नजर रख रहा हूं।’’

इस युवा फॉरवर्ड खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ वह (रमनदीप) भारत के सभी युवा हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं। चोटों से वापसी करने के लिए एक व्यक्ति को बहुत अधिक दृढ़ संकल्प होने की जरूरत है। अब मुझे पता है कि यह सब सुनिश्चित करना कितना महत्वपूर्ण है। मैं इस बात की जांच करता रहूं कि हर स्थिति में मेरे शरीर से कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है।’’

पिछले कुछ समय में कई जूनियर राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों में भाग ले चुके इस खिलाड़ी ने कहा कि वह पिछले कुछ महीनों में अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कुछ महीने हम सभी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। हालांकि, मैंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए समय लिया है। मुझे निकट भविष्य में भारतीय जूनियर पुरुष टीम के लिए खेलने का मौका मिल सकता है और मैं चोट के कारण इसे गंवाना नहीं चाहता हूं।’’

अर्शदीप ने कहा कि उनके लिए देश का प्रतिनिधित्व करने से बड़ा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘सीनियर टीम के लिए खेलना हमेशा मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य रहा है। मुझे हालांकि पहले जूनियर स्तर पर प्रदर्शन करना होगा और एक कुशल खिलाड़ी के रूप में पहचान बनानी होगी मैं जो भी कर सकता हूं, अपने लक्ष्य की दिशा में काम करता रहूंगा। मुझे यकीन है कि एक दिन मैं सीनियर भारतीय टीम के साथ मैदान पर उतरूंगा। मैं इसे सुनिश्चित करने के लिए खूब मेहनत करूंगा कि मुझे भविष्य में मुझे भारत की जीत में योगदान करने का मौका मिले।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XocvtJ

बीसीसीआई ने टेंडर प्रोसेस के जरिए टीम किट प्रायोजक की बोलियां आमंत्रित की

BCCI invites bids for Team Kit Sponsor and Official Merchandising Partner Rights Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि की बीसीसीआई ने टेंडर प्रोसेस के जरिए टीम किट प्रायोजक और आधिकारिक बिक्री भागीदार अधिकारों के लिए बोलियां आमंत्रित की है।

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि टेंडर के आमंत्रण के तहत, विजेता बोली लगाने वाले को किट प्रायोजक और आधिकारिक बिक्री भागीदार और अन्य संबंधित अधिकारों के अधिकार दिए जाएंगे।

एक लाख की फीस के साथ टेंडर के नियम और शर्तें के साथ बोलियाँ प्रस्तुत करना और उनका मूल्यांकन करने के जैसी सभी जानकारी सोमवार यानी 3 अगस्त को दी जाएगी। आईटीटी इसे 26 अगस्त तक खरीदेगी

बीसीसीआई द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार "बीसीसीआई बिना किसी कारण के किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार रखता है। सिर्फ आईटीटी खरीदने से खरीददार बोली लगाने का हकदार नहीं हो सकता, बल्कि बोली लगाने के लिए ग्राहक को किसी व्यक्ति या कंपनी के नाम पर आईटीटी लेनी होगी जिसे बोली लगानी है।"

इच्छुक लोग आईटीटी खरीदने से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए marketing@bcci.tv ई-मेल कर सकते हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3i13JK1

Watch: Leicestershire Handed 5-Run Penalty After "Shocking" Throw From Bowler

An ugly incident during a domestic match in England cost Leicestershire five penalty runs.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2BWeeiw

BCCI Announces Measures To Tackle Age, Domicile Fraud In Cricket

From the 2020-21 season, players submitting fake or tampered birth certificates will be banned for two years from all cricket matches under the aegis of BCCI and state units.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3k8GCiq

Yuvraj Singh, Sachin Tendulkar Share Emotional Posts As Cricketers Celebrate Raksha Bandhan

The cricket fraternity celebrated the love of sisters on the festival of Raksha Bandhan on Monday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/33lttwA

साल 2024 में टेस्ट में एक ही भारतीय बल्लेबाज जड़ पाया दोहरा शतक, टीम के लिए बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की और दमदार बैटिंग का नमूना पेश किया है। वह टीम के लिए ...