Reality Of Sports

Monday, 3 August 2020

Watch: Leicestershire Handed 5-Run Penalty After "Shocking" Throw From Bowler

An ugly incident during a domestic match in England cost Leicestershire five penalty runs.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2BWeeiw

BCCI Announces Measures To Tackle Age, Domicile Fraud In Cricket

From the 2020-21 season, players submitting fake or tampered birth certificates will be banned for two years from all cricket matches under the aegis of BCCI and state units.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3k8GCiq

Yuvraj Singh, Sachin Tendulkar Share Emotional Posts As Cricketers Celebrate Raksha Bandhan

The cricket fraternity celebrated the love of sisters on the festival of Raksha Bandhan on Monday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/33lttwA

आयरलैंड खिलाड़ी जोश लिटिल के खाते में जुड़े डीमेरिट अंक, की थी ये हरकत

joshua little Image Source : GETTY

साउथैम्पटन| आयरलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश लिटिल को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है और उनके खाते में एक डीमेरिट अंक भी डाला गया है।

आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें आयरलैंड की टीम 2-0 से आगे है।

लिटिल पर आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का आरोप है जिसमें खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ के साथ अंतर्राष्ट्रीय मैच में गलत भाषा, भद्दे इशारे जो किसी को आक्रामक रवैये के लिए उकसा सकते हैं, करना शामिल है।

लिटिल ने इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर के दौरान जॉनी बेयरस्टो को आउट कर उनके खिलाफ गलत भाषा का उपयोग किया था।

लिटिल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और साथ ही मैच रेफरी फिल व्हाइटकेस द्वारा दी गई सजा को भी मान लिया है इसलिए किसी तरह की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fpw7Uo

टोक्यो पैरालम्पिक-2020 का कार्यक्रम हुआ घोषित

Paralympic Image Source : GETTY IMAGES

टोक्यो| टोक्यो ओलम्पिक और पैरालम्पिक आयोजन समिति ने सोमवार को अगले साल होने वाले पैरालम्पिक खेलों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह खेल अगले साल 24 अगस्त से पांच सितंबर तक खेले जाएंगे। इन खेलों में 21 जगहों पर 22 खेलों की 539 स्पर्धाएं होंगी। ओलम्पिक खेलों और पैरालम्पिक खेलों का आयोजन इसी साल होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है।

आयोजकों ने एक बयान में कहा, "टोक्यो 2020, अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति और अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति ने अप्रैल में यह तय किया गया था टूर्नामेंट की तैयारी के हर पहलू पर जो प्रभाव पड़ा उसे देखते हुए 2021 का हर सत्र उसी तरह से आयोजित किया जाएगा जिस तरह से 2020 में प्लान किया गया था।"

पहला पदक पैरालम्पिक खेलों की शुरुआत के एक दिन बाद 25 अगस्त को महिला साइकिलिंग में दिया जाएगा। उसी दिन कुल 24 स्पर्धाओं में पदक दिए जाएंगे जिसमें 16 तैराकी, चार व्हीलचेयर फेंसिंग और चार साइकिलिंग में होंगे।

खेलों में एकल स्पर्धाओं में सबसे ज्यादा तादाद में हिस्सा लेंगे। कुल 167 पदक स्पधार्एं होंगी। उद्घाटन और समापन समारोह ओलम्पिक स्टेडियम में ही होगा। इतना ही नहीं टोक्यो पैरालंपिक खेल भलें ही होंगे 2021 में लेकिन इन्हें अधिकारिक तौर पर पैरालंपिक 2020 के नाम से ही जाना जाएगा। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3k5SiCU

भारतीय क्रिकेट में उम्र से धोखाधड़ी करने वाले क्रिकेटरों के लिए BCCI ने बनाए ये 5 कड़े नियम

Cricket Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारत में क्रिकेट के खेल के लिए शासी निकाय के रूप में यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है कि खिलाड़ी अपनी उम्र में गड़बड़ी करके अलग ग्रुप की उम्र के खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट न खेल पाए। जिससे खेल भावना आहात ना हो। इस तरह अब उम्र और डोमिसाइल ( दूसरे राज्य का निवास प्रमाण पत्र ) की धोखाधड़ी को रोकने के लिए बीसीसीआई ने सीजन 2020-21 के लिए कुछ नए और कड़े नियम बनाए हैं। जो कि इस प्रकार है:-

1. पहले से पंजीकृत खिलाड़ियों के लिए स्वैच्छिक प्रकटीकरण योजना: इसके अंतर्गत जो भी खिलाड़ी इस समय अपनी उम्र छिपाकर गलत उम्र के वर्ग के साथ खेल रहे हैं। ऐसे में अगर वो सामने आ कर इस बात को कहते हैं तो उन्हें माफ़ी देकर उनके ग्रुप में डाल दिया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ियों को एक पत्र लिख उसमें हस्ताक्षर कर भेजना या इमेल बीसीसीआई उम्र वैरिफिकेशन विभाग में करना होगा। जिसकी अंतिम तारिख 15 सितंबर 2020 है। इसके अलावा कुछ खिलाड़ी अगर सामने नहीं आते हैं और बाद में उनके जन्मप्रमाण पत्र गलत पाए जाते है तो उन्हें 2 साल का बैन जबकि बैन खत्म होने पर वो बीसीसीआई के ग्रुप वर्ग और राज्य के टूर्नामेंट में भी नहीं भाग ले पाएंगे। 

 

2. 2020-21 के बाद, BCCI और राज्य इकाइयों के तत्वावधान में किसी भी क्रिकेट मैच के लिए नकली / छेड़छाड़ जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले किसी भी खिलाड़ी पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा। 2-वर्ष का निलंबन पूरा होने के बाद, ऐसे खिलाड़ियों को BCCI के आयु समूह टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, साथ ही साथ राज्य इकाइयों द्वारा आयोजित आयु समूह टूर्नामेंट भी नहीं खेल सकेंगे।

3. सभी सीनियर जूनियर पुरुष और महिला खिलाड़ियों में से किसी ने भी डोमिसाइल धोखाधड़ी की तो उस पर भी 2 साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा। हालांकि स्वैच्छिक प्रकटीकरण योजना उन क्रिकेटरों के लिए लागू नहीं होती है, जिन्होंने डोमिसाइल पर फर्जीवाड़ा किया है।

4. BCCI अंडर -16 आयु वर्ग के टूर्नामेंट के लिए, केवल उन खिलाड़ियों को पंजीकृत किया जाएगा जिनकी आयु 14-16 वर्ष के बीच है।

5. वहीं अंडर 19 टूर्नामेंट की बात करे तो इसमें कोई खिलाड़ी अगर अपना पंजीकरण अपने जन्म के दो साल बाद कराता है। जैसा की उसे जन्मप्रमाणपत्र में दर्ज होगा तो वो बीसीसीआई के अंडर 19 टूर्नामेंट्स में वो कितने साल खेल पाता है। इस पर पाबंदी लगा दी जाएगी।   

इस तरह कड़े नियमों को बनाने में बीसीसीआई ने जीरो टोलरेंस पद्धिति को अपनाया है। इसके लिए एक हेल्पलाइन भी बनाई है जो 24X7 हमेशा खुली रहेगी इस प्रकार है (9820556566 / 9136694499)। जिस पर कोई भी कभी भी शिकायत या अपने बारे में बता सकता है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30kfOnA

Sunday, 2 August 2020

WACA Ground To Be Reshaped As 10,000-Capacity Boutique Venue

WACA Chairman Tuck Waldron said it will transform WACA into a high-quality venue for cricket and other sports.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gq4got

Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho

Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...