Reality Of Sports

Sunday, 2 August 2020

बेयरस्टो और बिलिंग्स की तारीफ करते हुए कप्तान इयोन मोर्गन ने कह दी ये बात

Captain Eoin Morgan said this while praising Bairstow and Billings Image Source : GETTY IMAGES

साउथैम्पटन। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने आयरलैंड को दूसरे मैच में मात देने के बाद अपनी टीम की गहराई की तारीफ की है। इंग्लैंड ने शनिवार देर रात आयरलैंड को दूसरे वनडे में चार विकेट से मात दे तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम में एक भी वो खिलाड़ी नहीं है जो हाल ही में वेस्टइंडीज के साथ खत्म हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा था। यह एक नई टीम है जिसमें कई युवा चेहरे हैं।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मोर्गन ने कहा, "हमारे पास शीर्ष क्रम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले से मैच का परिणाम बदल सकते हैं, उनके पास काबिलियत है। यह खिलाड़ी विपक्षी टीम से मैच छीन सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने जा रहा था लेकिन फिर हमने रणनीति बदल दी। मैं युवा खिलाड़ियों को मौका देकर खुश हूं। दो बबल रहने के कारण यह मुश्किल है, जाहिर सी बात है कि टेस्ट मैच प्राथमिकता है। हम सीमित ओवरों में सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने की कोशिश कर रहे हैं।"

इंग्लैंड को जीत के लिए 213 रन बनाने थे। जॉनी बेयरस्टो तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन तीन लगातार विकेट गिरने से इंग्लैंड परेशानी में आ गई थी। 16वें से 20वें ओवर तक बेयरस्टो, मोर्गन और मोइन अली पवेलियन लौट गए थे और टीम का स्कोर छह विकेट पर 137 रन था। यहां से डेविड विले और सैम बिलिंग्स ने सातवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। बिलिंग्स ने 61 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए और विले ने 46 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए।

ये भी पढ़ें - महिला IPL को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

मोर्गन ने कहा, "आज चुनौती थी लेकिन हम हमेशा जीत के इरादे के साथ खेलते हैं। हमने निश्चित तौर पर विकेट खो दिए थे लेकिन जिस तरह से हमारे खिलाड़ी खेले, खासतौर पर बेयरस्टो और फिर इसके बाद बिलिंग्स और विले, यह बताते हैं कि हमारी बल्लेबाजी में गहराई है। साथ ही मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने भी शानदार काम किया।"

वहीं आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी ने माना कि मेहमान टीम बल्ले और गेंद से विपक्षी टीम के सामने कमजोर थी लेकिन उन्होंने कर्टिस कैम्पर के प्रयास की तारीफ की है।

उन्होंने कहा, "हमारे रन कम थे और शुरुआत में जो चार-पांच विकेट गिरे थे उससे हमें परेशानी हो गई। कैम्पर आज शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने हमें रास्ता दिखाया। अगर आप कम स्कोर के साथ खेल रहे हो तो आपको आक्रामक होना पड़ता है। हमें इसी चीज की जरूरत है। उन्होंने हमें मैच मे वापस ला दिया था। हमने पिछले दो मैचों में जिस तरह की बल्लेबाजी की है हमें उससे बेहतर करनी होगी।"

कैम्पर ने इस मैच में 68 रनों की पारी खेली और पिछले मैच में जो उनका पदार्पण मैच था उसमें भी अर्धशतक बनाया था। गेंद से भी उन्होंने कमाल दिखाया और अहम समय पर दो विकेट ले इंग्लैंड को परेशानी में डाला था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Xja7o6

महिला IPL को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

महिला IPL को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान Image Source : AP

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि महिला आईपीएल या चैलेंजर सीरीज के समय पर होने की उम्मीद है। गांगुली के इस बयान से पिछले कुछ समय महिला आईपीएल को लेकर चल रही अटकलों का दौर भी समाप्त हो गया है।

भारत में COVID-19 महामारी के कारण पुरुषों का IPL 19 सितंबर से 8 नवंबर या 10 (फाइनल की तारीख अभी तय नहीं है।) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष के अनुसार, महिला आईपीएल भी इसी कार्यक्रम में फिट होगा।

गांगुली ने रविवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद पीटीआई से कहा, "मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि महिला आईपीएल का भी आयोजन होगा और हमारे पास राष्ट्रीय टीम के लिए भी एक योजना है।"

बीसीसीआई के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला चैलेंजर पिछले साल की तरह आईपीएल के अंतिम चरण के दौरान आयोजित किया जाएगा। सूत्र ने कहा, "महिला चैलेंजर सीरीज के 1-10 नवंबर के बीच आयोजित होने की संभावना है और इससे पहले एक कैम्प भी लग सकता है।"

पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि केंद्रीय अनुबंधित महिला खिलाड़ियों के लिए एक कैम्प भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश में मौजूदा महामारी स्थिति के कारण देरी हो गई है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30ktLSF

वेंगसरकर के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम के 3 ब्लॉकों का नाम रखे जाने की मांग

वेंगसरकर के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम के 3 ब्लॉकों का नाम रखे जाने की मांग Image Source : PTI

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन एपेक्स काउंसिल के सदस्य नदीम मेमन ने मांग की है कि वानखेड़े स्टेडियम में नॉर्थ स्टैंड के तीन ब्लॉकों का नाम भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर के नाम पर रखा जाए।

मेमन ने एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल और एपेक्स काउंसिल के सभी सदस्यों को भेजे गए ई-मेल में लिखा, "मेरा प्रस्ताव है कि (नॉर्थ) ए-बी, सी ब्लॉक को हमारे मुंबईकर क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर के नाम पर रखा जाये जिन्होंने भारत के लिए 116 टेस्ट मैच खेले और टीम की कप्तान की। सभी प्रथम श्रेणी मैच मुंबई के लिए खेले।" 

मेमन ने कहा, "यह मुंबई के क्रिकेटरों को एक मान और सम्मान देने वाली बात होगी।" वर्तमान में वानखेड़े स्टेडियम के दो स्टैंडों का नाम महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है। मेमन ने अपने सहयोगियों से अगली अपेक्स काउंसिल की बैठक में उनके प्रस्ताव को मंजूरी देने का आग्रह किया है।

64 वर्षीय वेंगसरकर भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष हैं और एमसीए के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 1976 से 1992 के बीच भारत की ओर से 116 टेस्ट खेले हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/39PJyfl

क्या है सहवाग के 'बाप-बाप होता है' वाले किस्से की सच्चाई, अख्तर ने किया खुलासा

क्या है सहवाग के 'बाप-बाप होता है' वाले किस्से की सच्चाई, अख्तर ने किया खुलासा Image Source : GETTY

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का वो किस्सा तो आप सभी को याद होगा जिसमें उन्होंने दावा किया था कि 2003 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए विश्व कप मैच के दौरान अख्तर ने उन्हें स्लेज करने की कोशिश की थी जिसके जवाब में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को 'बाप बाप होता और बेटा बेटा होता है' सुनने को मिला था।

दरअसल, 2003 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान जोहानिसबर्ग में भिड़े थे। इस मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर ने अख्तर की एक गेंद पर ऑफ साइड में शानदार हुक मारते हुए छक्का लगाया था। इसके बाद सहवाग ने अख्तर को कहा था कि बाप बाप होता है और बेटा बेटा होता है।

सहवाग के इस 'बाप-बेटे' वाले बयान पर अब खुद शोएब अख्तर ने सफाई दी है। अख्तर का कहना है कि सहवाग जो कह रहे हैं वो बिल्कुल भी सच नहीं हैं और 2003 वर्ल्ड कप में मैच के दौरान ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं थी।

शोएब अख्तर का ये बयान उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें एक पाकिस्तानी पत्रकार ने रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर से सहवाग के 'बाप बाप होता और बेटा बेटा होता है' कथन की सच्चाई के बारे में पूछा था। इसके जवाब में शोएब अख्तर ने लिखा, "क्या वह मुझसे ऐसा कुछ कहने के बाद बच पाता? क्या मैं उसे छोड़ देता? मैं उसे मैदान पर और फिर होटल में मारता।"

गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग ने एक अवॉर्ड शो में स्लेजिंग से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए बताया था कि 2003 वर्ल्ड के एक मैच में शोएब उनसे परेशान होकर बार-बार शॉर्ट गेंदें फेंक रहे थे। इस बीच अख्तर ने सहवाग को हुक शॉट खेलने के लिए उकसाया लेकिन सहवाग ने तेंदुलकर की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि वो बाप लगाएगा।। इसके बाद सचिन ने अगले ही ओवर में अख्तर ने बाउंसर गेंद पर ऑप साइड में हुक लगाते हुए छक्का जड़ दिया तब सहवाग ने उनसे कहा था कि बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2DaW8dc

"MS Dhoni Has Played His Last Game For India," Says Ashish Nehra

Ashish Nehra said that MS Dhoni's comeback is a hot topic of debate just because he hasn't formally announced his retirement yet.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/39M2dsi

"Very Much On": BCCI President Sourav Ganguly On Women's IPL

BCCI president Sourav Ganguly said the women's IPL is "very much on" and that there is also a plan in place for the women's national team to return to action.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2D1mGO5

Saturday, 1 August 2020

Ajinkya Rahane Says Health Comes First, Won't Mind Families Not In UAE For IPL 2020

The IPL is all set to be played from September 19 to November 8 in the UAE, a move forced by the rising COVID-19 cases in India.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2DaDmmb

KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025

The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...