Reality Of Sports

Saturday, 1 August 2020

अफरीदी ने किया फेवरेट भारतीय बल्लेबाज के नाम का खुलासा, धोनी को लेकर कही बड़ी बात

अफरीदी ने किया फेवरेट भारतीय बल्लेबाज के नाम का खुलासा, धोनी को लेकर कही बड़ी बात Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के उप-कप्तान रोहित शर्मा को पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज के रूप में चुना है। शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर फैंस सवालों का जवाब देते हुए ये खुलासा किया। पाकिस्तानी फैंस द्वारा फेवरेट इंडियन बैट्समैन के सवाल के जवाब में अफरीदी को विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लेने में कोई संकोच नहीं हुआ।

कोहली और रोहित दोनों ही विश्व क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से हैं। भारतीय कप्तान कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 23 हजार से रन बना चुके हैं और खेल के तीनों प्रारूपों में 50 से अधिक का औसत रखने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। यही नहीं, कोहली के नाम 70 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं और वह सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ 30 शतक दूर हैं।

विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा वनडे में 3 दोहरे शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित ने साल 2019 में एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

इस सवाल-जवाब राउंड में जब एक पाकिस्तानी फैन ने शाहिद अफरीदी से उनके ऑल टाइम फेवरेट खिलाड़ी का नाम पूछा तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स का नाम लिया।

इस दौरान अफरीदी से जब एक फैन ने धोनी या पोंटिंग में से चुनने के लिए पूछा, तो उन्होंने धोनी को चुनते हुए कहा कि मैं धोनी को पोंटिंग से ऊपर रखूंगा, क्योंकि उन्होंने युवा खिलाड़ियों की एक नई टीम तैयार की।

इसके अलावा अफरीदी ने उन खिलाड़ियों के नाम का भी खुलासा किया जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना उनके लिए सबसे मुश्किल रहा। अफरीदी ने कहा कि एबी डिविलियर्स और ब्रायन लारा दो ऐसे बल्लेबाज रहे, जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना उनके लिए सबसे ज्यादा मुश्किल रहा। पैट कमिंस को उन्होंने वर्तमान में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया।

 

 

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gjWkFq

इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने

इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने  Image Source : GETTY

स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद शनिवार को वनडे क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ साउथैम्प्टन के एजिस बाउल में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

राशिद ने अपने 102वें वनडे मुकाबले में हैरी टेक्टर (28), लोरकन टकर (21) और केविन ओ'ब्रायन (3) को आउट किया और इंग्लैंड की ओर से ODI में 150 विकेट पूरे करने का कमाल किया।

राशिद से पहले ग्रीम स्वान के नाम इंग्लैंड के लिए एक स्पिनर के रूप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड था। स्वान ने 79 वनडे मैचों में 104 विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने वनडे में सबसे अधिक विकेट (269) हासिल किए हैं। एंडरसन के बाद डैरेन गॉफ (234), स्टुअर्ट ब्रॉड (178), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (168) और राशिद खान का नंबर आता है।

गौरतलब है कि जॉनी बेयरेस्टो (82) की अर्द्धशतक पारी की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही तीन मैचों सीरीज को मेजबान इंग्लैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

दूसरे वनडे मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 32.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। इससे पहले मेजबान इंग्लैंड ने पहले वनडे मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2DdvpMZ

Jonny Bairstow Stars As England Beat Ireland In 2nd ODI To Clinch Series

Jonny Bairstow smashed a 21-ball half-century, going on to make a dashing 82 as England beat Ireland by four wickets in the second ODI at Southampton.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Drt54Z

कोरोना महामारी के कारण ये मशहूर T20 लीग हो सकती है रदद्

कोरोना महामारी के कारण ये मशहूर T20 लीग हो सकती है रदद् Image Source : TNPL

कोरोना वायरस महामारी के कारण तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पांचवें सीज़न के इस साल रद्द होने की संभावन नजर आ रही है। TNPL 2020 का आयोजन पहले 10 जून से 12 जुलाई तक होना था, लेकिन तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) ने अगस्त-सितंबर की विंडो में इसकी मेजबानी की उम्मीद करते हुए टूर्नामेंट को मई में स्थगित करने का फैसला किया था।।

इस बीच, भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 57,117 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 57,968 सक्रिय मामलों और 3,935 मौतों के साथ तमिलनाडु कोरोना से दूसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने एक टीएनसीए अधिकारी के हवाले से बताया, "हम शुरू में एक अगस्त-सितंबर की विंडो को देख रहे थे, लेकिन अब यह संभावना नहीं दिखती है। ऐसा लगता है कि टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए कोई विंडो नहीं है, लेकिन हम अगले कुछ हफ्तों में अंतिम निर्णय लेंगे।"

इस लीग के इतर BCCI 19 सितंबर से UAE में IPL के आगाज की योजना पर तेजी से काम कर रही है। इस लीग मे तमिलनाडु के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन (दिल्ली कैपिटल), दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइट राइडर्स), विजय शंकर (सनराइजर्स हैदराबाद), और एम विजय (चेन्नई सुपर किंग्स) हिस्सा लेंगे।।

TNPL अधिकारी ने कहा, "आईपीएल अब होने जा रहा है और खिलाड़ियों के आईपीएल से लौटने के बाद रणजी ट्रॉफी का सीजन शुरू हो सकता है, इसलिए कोई विंडो नहीं है।" TNPL के चौथे सीज़न में चेपक सुपर गिल्लीज़ ने फाइनल में डिंडीगुल ड्रैगन्स को हराकर 2019 का खिताब जीता अपने नाम किया था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2PfotRX

Shikha Pandey Confident Of Seeing Full-Fledged Women's IPL Within Couple Of Years

This year, BCCI had scheduled a four-team contest in the Women's T20 Challenge with seven matches compared to last year's four. However, the coronavirus pandemic forced the postponement of the tournament.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3hZfpNg

FA Cup Final, Arsenal vs Chelsea: When And Where To Watch Live Telecast, Live Streaming

FA Cup Final: Arsenal have won the competition more times than any other team (13) with Chelsea in third with eight wins.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2EF52jA

Chennai Super Kings Aiming To Begin IPL Camp In UAE From Early August: Report

As per reports, CSK players have been asked to report to Chennai first, following which they will leave for Dubai via a charter flight only after approval from the Indian government.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3k0vrbL

रोहित-कोहली कैसे करेंगे फॉर्म में वापसी? रवि शास्त्री ने दी तगड़ी सलाह

Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें अप...