Friday, 31 July 2020
Eid Al-Adha 2020: Sports Fraternity Extends Greetings
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3jZj2oh
England vs Ireland 2nd ODI : कब, कहां और कैसे देखें लाइव क्रिकेट मैच और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच साउथहैंपटन में खेले जाने वाले पहले मैच से 138 दिन के लंबे इंतजार के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई और 30 जुलाई को पहला वनडे मैच खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने डेविड विली की घातक गेंदबाजी और बाद में सैम बिलिंग्स की शानदार बल्लेबाजी से पहला मैच 6 विकेट से जीता। इस मैच में डेविड विली के 5 विकेट के चलते आयरलैंड बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम्यबा रही और 172 के कुल योग पर ऑल आउट हो गई। उसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही लेकिन सैम बिलिंग्स ने नाबाद 67 रनों की पारी खेल टीम को आसानी से जीत दिला दी। इस तरह तीन मैचों की सीरीज में अब इंग्लैंड 1-0 से आगे है जबकि आयरलैंड की टीम दूसरे मैच में वापसी कर सीरीज को बराबरी की दहलीज पर ले जाना चाहेगी। जबकि इंग्लैंड ये मैच भी जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी।
आइए जानते हैं इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से जुड़ी अहम जानकारी-
कब खेला जाएगा इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच ?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच दूसरा मैच 1 अगस्त 2020 को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच का आयोजन द रोज़ बाउल, साउथम्पटन में होगा।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे से देख सकेंगे जबकि टॉस 6 बजे होगा।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच को टीवी पर किस चैनल पर देख सकेंगे?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच को टीवी पर सोनी नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Sony Six SD and Sony Six HD) पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप SonyLiv पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, लियाम डॉसन, जो डेनली, साकिब महमूद,आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपली, जेम्स विंसे और डेविड विली।
आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CYNVJa
US Open Confident In Health And Safety Plans
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3jXi77T
Nani Fires Orlando Into MLS Restart Semi-Finals
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/39LN8qJ
Video : मैदान में बल्ला लेकर उतरे टीम इंडिया के गब्बर बल्लेबाज शिखर धवन, लगाये दमदार शॉट्स
कोरोना महामारी के कारण जबसे आईसीसी ने आगामी ने अक्टूबर और नवम्बर माह में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप को एक साल के लिए स्थगित किया है। तबसे बीसीसीआई द्वारा अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित पड़ी इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) को जल्द से जल्द कराने की तैयारियां तेज कर दी है। जिसके चलते हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि ये टूर्नामेंट अब देश से बाहर यूएई में सितंबर से नवंबर के बीच खेला जा सकता है। ऐसे में अब बीसीसीआई के साथ फ्रेंचाईजी और खिलाड़ियों ने भी बल्ला लेकर मैदान में उतरने से पहले घर में या उसके आस - पास मैदान में जाकर ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है।
इस कड़ी में जहां कुछ दिन पहले सुरेश रैना और बाद में रिषभ पंत भी बल्ला लेकर मैदान में बल्लेबाजी करते नजर आए थे। उसके बाद अब टीम इंडिया के गब्बर बल्लेबाज शिखर धवन भी बल्ला लेकर नेट्स में जमकर पसीना बहाते नजर आए हैं। इस बल्लेबाजी सेशन में वो लगभग हर गेंद पर हिट करते नजर आ रहे हैं।
शिखर धवन ने वीडियो शेयर करते हुए उसका कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि इस लय को इसी तीव्रता के साथ जारी रखना है और गेंद व बल्ले की टकराहट की वजह से जो आवाज आ रही है वो मुझे पसंद है। इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान शिखर धवन मैदान की दोनों तरफ शॉट्स लगाते नजर आए। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो पिछले चार महीने से क्रिकेट से दूर होने के कारण भी अपनी फॉर्म से दूर नहीं रहे हैं।
Keeping the intensity going 🔥 Love the sound of the bat on ball 💥 pic.twitter.com/ZuOZ4JYWQ3
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 31, 2020
गौरलतब है कि इस साल जनवरी महीने में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते वो टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा सके थे। ऐसे में अब वो आगामी आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। पिछले सीजन यानि आईपीएल 2019 में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 521 रन बनाए थे।
ये भी पढ़े : UAE बोर्ड ने बनाया प्लान, IPL 2020 में फैन्स भी उठा सकेंगे स्टेडियम में मैच का लुत्फ
बता दें कि टी20 विश्वकप स्थगित होने के बाद हार हाल में बीसीसीआई सितम्बर से नवंबर माह के बीच आईपीएल को कराना चाहता है। जो अभी तक कोरोना महामारी के चलते अनिश्चितकाल तक स्थगित है। ऐसे में चर्चा तेज है कि आईपीएल देश से बाहर यूएई में 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच खेला जाएगा। जिसकी बस अधिकारिक पुष्टि होने बाकि है जबकि सभी फ्रेंचाईजियों ने इसकी तैयारी करना शुरू कर दी है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CYIiuw
IPL में हुए नजरअंदाज तो अब इस विदेशी लीग में धमाल मचाने को तैयार इरफ़ान पठान
पिछले साल अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफ़ान पठान अब एक बार फिर मैदान में बल्ला लिए नजर आ सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार मेहनत करने के बावजूद उनकी न टीम इंडिया में वापसी हुई बल्कि आईपीएल में भी उन्हें नजरअंदाज किया जाने लगा। ऐसे में पठान ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर विदेशों में खेली जाने वाली अन्य लीगों में खेलने का मन बनाया था। जिसके चलते उनका नाम हाल ही में श्रीलंका में आयोजित होने वाली लंका प्रीमीयर लीग के ड्राफ्ट में देखा गया है।
गौरतलब है कि कोरोना के बीच आईपीएल की तर्ज पर श्रीलंका अपने देश में एक नई लंका प्रीमीयार लीग (LPL) लाने जा रहा है। इस लीग का आयोजन अगले महीने होने वाला है। इस लीग में कुल 23 मैच होने हैं, जिनकी मेजबानी आर प्रेमदासा स्टेडियम, दांबुला स्टेडियम, पल्लेकल स्टेडियम और हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में होनी है। इस टी 20 टूर्नामेंट में पांच फ्रेंचाइजी खेलेंगी। इनमें कोलंबो, कैंडी, गाले, दांबुला और जाफना इन शहरों के नाम की टीमें होंगी।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड यानी एसएलसी ने डेली न्यूज को बताया, "ड्राफ्ट में लगभग 143 विदेशी खिलाड़ी हैं, जो इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए बहुत उत्सुक हैं और अब यह इन क्रिकेटरों का चयन करने के लिए संबंधित फ्रेंचाइजियों पर निर्भर है।"
इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए खेलने के अलावा आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के लिए टी20 क्रिकेट खेली है। ऐसे में उनके पास इस फॉर्मेट का काफी अनुभव है। इस तरह अगर पठान श्रीलंका में लीग खेलने जाते हैं तो वो कभी आईपीएल नहीं खेल पायेंगे।
ये भी पढ़े : UAE बोर्ड ने बनाया प्लान, IPL 2020 में फैन्स भी उठा सकेंगे स्टेडियम में मैच का लुत्फ
बता दें कि इसमें इरफ़ान पठान के अलावा न्यूजीलैंड के सलामी बलेबाज मार्टिन गुप्टिल का नाम भी शामिल है। इस तरह अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से बड़े नामों के तौर पर सिर्फ इन्ही दो खिलाड़ियों ने LPL में खेलने की इच्छा जताई है। जिसका आयोजन जल्द ही होगा और श्रीलंकाई फैन्स पहली बार अपने देश में टी20 लीग देखने का लुफ्त उठा पाएंगे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hWFxII
PSG Edge Out Lyon On Penalties To Clinch French League Cup Title
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2D7N09c
205 रनों की साझेदारी से बाबर-मसूद ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पाकिस्तान के लिए पहली बार किया ऐसा करिश्मा
Shan Masood-Babar Azam: शान मसूद और बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में कमाल का खेल दिखाया है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी बैटिंग ...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...