Reality Of Sports

Friday, 31 July 2020

'30 साल साथ रहकर भी नहीं जान सकते कि वह क्या सोच रहा है', धोनी के भविष्य पर बोले पूर्व क्रिकेटर

'Can't know what he is thinking even after living together for 30 years', says Vijay Dahiya on Dhoni's future Image Source : GETTY IMAGES

वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही क्रिकेट से दूरी बनाए रखने वाले महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर कई तरह की चर्चाएं चल रही है। कुछ क्रिकेट के ज्ञाताओं का कहना है कि धोनी का करियर अब खत्म हो गया है और वह अब टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे तो कुछ का कहना है कि आईपीएल 2020 में परफॉर्म कर वह वापस टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं। धोनी जब एक साल से क्रिकेट से दूर थे तो बीसीसीआई ने उन्हें अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था जिसके बाद उनके संन्यास की खबरों से बाजार गर्म था।

धोनी पर इस दौरान ना जाने और कितनी भविष्यवाणी हुई, लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया का कहना है कि अगर 30 साल भी कोई धोनी के साथ रहे तो वह तब भी नहीं बता सकता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है।

स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में विजय दहिया ने कहा "मुझे लगता है कि अगर कोई 30 साल तक उसके (एमएस धोनी) के साथ रहता है, तो वह व्यक्ति भी नहीं जानता कि एमएस धोनी क्या सोच रहा है और वह आगे क्या करने जा रहा है।"

ये भी पढ़ें - मैथ्यू वेड का बड़ा बयान, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रभावी नहीं होंगे भारतीय तेज गेंदबाज

उन्होंने आगे कहा 'जहां तक भारतीय क्रिकेट पर उनके प्रभाव की बात है वह शानदार है। कुछ खिलाड़ी होते हैं और कुछ खास शानदार खिलाड़ी होते हैं और  फिर महान खिलाड़ी होते हैं जो अपना प्रभाव छोड़ते हैं। जहां तक महेंद्र सिंह धोनी की बात है वह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो प्रभाव डालते हैं और ऐसा असर जो हमेशा के लिए बना रहता है।'

धोनी की तारीफ में उन्होंने कहा "जब भी आप भारतीय क्रिकेट के बारे में बात करेंगे, आपके पास धोनी पर एक चैप्टर होगा या फिर उनके नाम का जिक्र जरूर होगा। जिस तरह के वो इंसान हैं, उसके हिसाब से उनका करियर अभी खत्म नहीं हुआ है।"

बता दें, आईपीएल के जरिए धोनी क्रिकेट के मैदान पर लंबे समय बाद वापसी करने जा रहे थे, इसके लिए वो कड़ी मेहनत भी कर रहे थे। लेकिन कोरोनावायरस के कहर की वजह से मार्च में होने वाला आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया था। अब जब आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया तो बीसीसीआई ने आईपीएल को 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में आयोजित कराने का फैला किया। अब देखना होगा कि धोनी यूएई में किस तरह परफॉर्म करते हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/39Gyotn

मैथ्यू वेड का बड़ा बयान, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रभावी नहीं होंगे भारतीय तेज गेंदबाज

Matthew Wade's big statement, Indian fast bowler will not be effective in Australia in this case Image Source : GETTY

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड का मानना है कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का मजबूत तेज आक्रमण बाउंसर फेंकने वाले न्यूजीलैंड के नील वेगनेर की तरह प्रभावी नहीं होगा। वेगनेर ने पिछले सत्र में टेस्ट श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बाउंसर्स की बौछार कर दी थी। उन्होंने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन को मिलाकर दस बार आउट किया। 

भारतीय टीम को साल के आखिर में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है। वेड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा,‘‘टीमें कोशिश कर सकती हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे कामयाब होंगी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी ने उतने बाउंसर डाले होंगे जितने वेगनेर ने और वह भी लगातार। उसने विकेट भी चटकाये।’’ 

ये भी पढ़ें - आईपीएल के कमेंट्री पैनल में शामिल होना चाहते हैं संजय मांजरेकर, बीसीसीआई से किया अनुरोध

उन्होंने कहा,‘‘भारतीय गेंदबाज भी कोशिश करेंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उतने प्रभावी होंगे। वेगनेर के पास अनुभव है। मैने ऐसा गेंदबाज नहीं देखा जो बाउंसर इतने सटीक डालता हो।’’ 

वेड ने कहा कि विराट कोहली की टीम के खिलाफ श्रृंखला टिम पेन की टीम के लिये सबसे कठिन चुनौतियों में से एक होगी। उन्होंने कहा,‘‘हर किसी को इसका इंतजार है। इसके लिये कड़ी मेहनत करनी होगी। भारतीय टीम आक्रामक है और काफी कठिन चुनौती पेश करती है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैदान पर विराट को देखिये। वह जीत के इरादे से ही उतरता है और सभी में जोश भरता है। यह बहुत बड़ी चुनौती होगी।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/318ALB4

आईपीएल के कमेंट्री पैनल में शामिल होना चाहते हैं संजय मांजरेकर, बीसीसीआई से किया अनुरोध

Sanjay Manjrekar wants to join IPL commentary panel, requested BCCI Image Source : BCCI

वर्ल्ड कप 2019 में रविंद्र जडेजा के खिलाफ टिप्पणी कर सुर्खियां बटौरने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एक बार फिर बीसीसीआई से आईपीएल के कमेंट्री पैनल में शामिल करने की अपील की है। लगातार विवादों में फंसे मांजरेकर को बीसीसीआई ने मार्च में हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से अपने कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया था। हालांकि यह सीरीज कोरोनावायरस की वजह से स्थगित कर दी गई थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मांजरेकर ने बीसीसीआई को ईमेल लिख कर पैनल में शामिल करने की अपील की है। मांजरेकर ने अपने ईमेल में लिखा 'बीसीसीआई के आदरणीय सदस्यों, आशा है आप सभी ठीक होंगे। आपको पहले भी मेरी ओर से वह ईमेल मिला होगा जिसमें मैंने कॉमेंटेटर के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बताया था। अब जब आईपीएल की तारीखों का ऐलान हो चुका है तो बीसीसीआई.टीवी जल्द ही अपने कॉमेंटरी पैनल का चयन करेगा। आपके द्वारा तय किए गए गाइडलाइंस के तहत काम करने में मुझे बहुत खुशी होगी। आखिरकार हम आपके प्रॉडक्शन के तहत ही तो काम कर रहे हैं। पिछली बार शायद इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह स्पष्टता नहीं थी। धन्यवाद, सादर।'

ये भी पढें - रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान शुभमन गिल ने दी थी अंपायर को गाली, युवराज सिंह ने अब दी सफाई!

बता दें, बीसीसीआई द्वारा कमेंट्री पेनल से हटाए जाने के बाद मांजरेकर ने ट्वीट कर सफाई दी थी। मांजरेकर ने अपने ट्वीट में लिखा था ‘‘मैंने हमेशा ही कमेंटरी को सम्मान माना है लेकिन कभी मैंने खुद को इसका हकदार नहीं माना।’’ इस 54 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह मेरे नियोक्ता पर निर्भर है कि वे मुझे इस काम के लिये चुनते हैं या नहीं और मैं हमेशा ही इसका सम्मान करूंगा। शायद पिछले कुछ समय से बीसीसीआई मेरे काम से खुश नहीं था। बतौर पेशेवर मैं इसे स्वीकार करता हूं।’’

पिछले साल विश्व कप के दौरान उन्होंने रविंद्र जडेजा को टुकड़ों में प्रदर्शन करना वाला खिलाड़ी कहा था और सौराष्ट्र के इस आल राउंडर को यह बात पसंद नहीं आयी थी जिन्होंने भी मुंबई के इस क्रिकेटर की काबिलियत पर सवाल उठाये थे।

मांजरेकर ने बाद में स्वीकार किया था कि उन्होंने जडेजा पर गैर जरूरी टिप्पणी की। उन्होंने ‘पिंक टेस्ट’ के दौरान भी साथी कमेंटेटर हर्षा भोगले की काबिलियत पर सवाल उठाये क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेले थे जिसके बाद भी उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2DhMQMa

Thursday, 30 July 2020

Lazio Forward Ciro Immobile Set For Coronation As Europe's Goal King

From Lionel Messi, to Cristiano Ronaldo, Mohamed Salah, Robert Lewandowski and Erling Braut Haaland, nobody in Europe has managed to keep pace with Lazio's Ciro Immobile.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Dm8wa5

Lewis Hamilton Hopes To Stay In Formula One For At Least Three More Years

During an official video news conference, Lewis Hamilton said he felt fit enough to stay on top and is motivated by his position as Formula One's only black driver.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2EBte6q

England vs Ireland: David Willey Says My "Best Cricket" Is Yet To Come

David Willey's maiden five-wicket haul in international cricket helped England register a six-wicket win over Ireland in the first ODI.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30X3YyM

Newcastle United Takeover Off As Saudi-Backed Investors Pull Out

The collapse of the takeover will be a bitter blow to many Newcastle fans, who had dreamed that the riches of a Saudi-backed project could replicate Manchester City's success.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2PcCNL6

साल 2024 में टेस्ट में एक ही भारतीय बल्लेबाज जड़ पाया दोहरा शतक, टीम के लिए बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की और दमदार बैटिंग का नमूना पेश किया है। वह टीम के लिए ...