Reality Of Sports

Wednesday, 29 July 2020

Ashleigh Barty Pulls Out Of US Open Due To "Significant" Coronavirus Risks

World No.1 women's player Ashleigh Barty said she won't be travelling to the US due to the significant risks posed by the coronavirus pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30Tn8pe

Lewis Hamilton Eyes "Super Weird' Seventh Silverstone Triumph

Lewis Hamilton has always drawn energy from the big crowds that support him at Silverstone, but this year's event will be run behind closed doors in front of empty grandstands.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3hM7RNW

ENG vs PAK : निचलेक्रम की बल्लेबाजी को मजबूत कर इंग्लैंड को चुनौती देना चाहते हैं यूनुस खान

 Younis Khan Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के दौरान के पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच यूनुस खान अपनी टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के साथ निचलेक्रम की बल्लेबाजी को भी मजबूत बनाने पर काम कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि इंग्लैंड को हराने के लिए हमें निचले क्रम तक की बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज को लेकर यूनुस खान कहते हैं कि हम मेजबान टीम को तभी कड़ी टक्कर दे पाएंगे जब हमारा निचले क्रम की बल्लेबाजी में भी स्कोर किया। यह रन टीम दोनों टीमों के बीच काफी अंतर ला सकता है। 

यूनुस ने कहा, ''वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड को मिली 2-1 से जीत में उनके निचलेक्रम के बल्लेबाजों की भूमिका बहुत ही अहम रही है। टीम को जीत दिलाने में यह बहुत ही महत्वपूर्ण था। ऐसे में हमें भी उनके खिलाफ इस रणनीति का पालन करना होगा।''

उन्होंने कहा, ''रन बनाना सिर्फ टॉप के 6 या 7 बल्लेबाजों का काम नहीं है। यह जरूरी है कि निचले क्रम के बल्लेबाज भी रन बनाने की जिम्मेदारी उठाए। इससे हार और जीत में काफी अंतर आ सकता है।''

आपको बता दें कि यूनुस खान टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर वे तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपने बल्लेबाजों को आगमी सीरीज के लिए तैयार कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, ''हम अपने गेंदबाजों के साथ काम रहे हैं। वह नंबर 9,10 और 11 पर बल्लेबाजी करने आते हैं। वह बल्ले अधिक रन नहीं बना पाते हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि वह क्रिज पर टिके रहे हैं।''

यूनुस ने कहा, ''अब्बास निचले क्रम का सबसे अच्छा बल्लेबाज है। मैं कोशिश कर रहा हूं कि वह यह जिम्मेदारी संभाले। हम पूरी मेहनत कर रहे हैं। इन्हें बाउंसर और यॉर्कर जैसी गेंद के साथ प्रैक्टिस करा रहे हैं ताकि इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी कर सके।''

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज शुरुआत पांच अगस्त से होने जा रही है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3jRzU0n

जब धोनी को मिली थी एक मैच से बैन करने की वॉर्निंग, पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने बताई पूरी कहानी!

When Dhoni got the warning to get banned from a match, former umpire Simon Toffel told the whole story! Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है। इस वजह से उन्हें 'कैप्टन कूल' के नाम से भी जाना जाता था। धोनी दबाव भरी स्थिति में भी ठंडे दिमाग से फैसले लेते थे इस वजह से कई बार उन्होंने टीम को हारे हुए मैच भी जिताए थे। धोनी को उनके शांत दिमाग के साथ-साथ उनके मजाकिया अंदाज के लिए भी जाना जाता है।

उनके इसी मजाकिया अंदाज का एक किस्सा पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने साझा किया है। ये किस्सा 2010 साउथ अफ्रीका दौरे का है जब अंपायरों ने धोनी को एक मैच से बैन करने की वॉर्निंग दी थी।

केपटाउन में खेले गए उस मैच को याद करते हुए टॉफेल ने क्रिकेट एज से कहा "हम केपटाउन में टेस्ट मैच खेलकर आए थे। जहां मेरे अच्छे दोस्त श्रीसंत ने खेल खत्म किया था। मैच के बाद हम स्लो ओवर रेट की वजह से धोनी पर फाइन लगाने वाले थे क्योंकि श्रीसंत एक ओवर डालने में 7-8 ओवर ले रहे थे।"

ये भी पढ़ें - 'मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं', रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए बोले लॉकी फर्ग्यूसन

टॉफेल ने आगे कहा "अंपायर और धोनी ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे और स्लो ओवर रेट के बारे में बात कर रहे थे। हमने उनसे कहा कि अगर डरबन टेस्ट मैच में भी अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको छुट्टी पर जाना पड़ सकता है।"

यहां अपायरों के कहने का मतलब था कि अगर भारतीय टीम अगले टेस्ट मैच में एक बार फिर ऐसा करती है तो धोनी पर एक मैच का बैन लग सकता है, लेकिन धोनी ने इसका जवाब अपने ही अंदाज में दिया।

टॉफेल के अनुसार धोनी ने अंपायरों से कहा "ये ठीक है मुझे छुट्टी की जरूरत है, मैं मैच खत्म करके जाना चाहूंगा। लेकिन श्रीसंत ये मैच नहीं खेल रहे है तो चिंता ना करें।"

धोनी ने भारत के लिए कुल 90 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 60 मैचों में उन्होंने कप्तानी की है। 2009 में धोनी की ही कप्तानी में भारत पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा था। धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 27 टेस्ट मैच जिताए हैं जबकि 18 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/339VCqq

'मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं', रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए बोले लॉकी फर्ग्यूसन

'I am a big fan of him', said Loki Ferguson praising Rohit Sharma Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा की गितनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। वह जिस अंदाज में गेंद को स्टेडियम से बाहर भेजते हैं वह लाजवाब होता है। हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में शतकों का अंबार लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। रोहित के बारे में दुनिया की सभी टीमें जानती है कि अगर इन्हें शुरुआत में आउट नहीं किया गया तो वह खतरनाक साबित हो सकते हैं। यही कारण है इस खिलाड़ी के नाम वनडे क्रिकेट में एक-दो नहीं बल्कि तीन दोहरे शतक हैं।

रोहित शर्मा का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन का है जो उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इसी के साथ टी20 में रोहित शर्मा के नाम सबसे अधिक 4 शतक भी दर्ज हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने भी माना है कि अगर रोहित को शुरुआत में आउट नहीं किया जाता तो वह बड़ा स्कोर बना देते हैं। 

स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू के दौरान जब लॉकी फर्ग्यूसन से पूछा गया कि आपको किन खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा मुश्किल होती है तो उन्होंने सबसे पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का ही नाम लिया। रोहित के बारे में बात करते हुए फर्ग्यूसन ने कहा कि अगर आप उन्हें जल्दी आउट नहीं कर पाए तो वह बड़ा स्कोर खड़ा कर देते हैं। 

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने पर डेविड वॉर्नर ने दिया बड़ा बयान

फर्ग्यूसन ने कहा "अच्छा सवाल है, ऐसे बहुत से बल्लेबाज हैं, लेकिन मुझे रोहित शर्मा सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण लगते हैं। उनको अगर आप जल्दी आउट नहीं कर पाए तो वह बड़ा स्कोर खड़ा कर देते हैं। वह गेंद की लेंथ को जल्दी पढ़ लेते हैं और तब मेरी सारी ताकत नाकाम हो जाती है। वह वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं।'

इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन है और वह रोहित को असाधारण बल्लेबाज मानते हैं।

रोहित शर्मा के साथ साथ इस सूची में उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का भी नाम लिया। फर्ग्यूसन ने आगे कहा "स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और विराट कोहली किसी कारण ही वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं। उनके खिलाफ गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन जब आप ऊपरी क्रम को ध्वस्त कर देते हो तो मिडल ऑडर और निचले क्रम के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने में मजा आता है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CRCrHl

Olympics Could Have "Limited Spectators" Says Tokyo Games Chief

Tokyo 2020 chief executive Toshiro Muto said that Olympics head Thomas Bach may be thinking about limited spectators with full consideration of social distancing.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3jTBWNu

Frank Lampard Aims To Cap Chelsea Comeback With FA Cup Glory

Frank Lampard has led Chelsea to Champions League qualification and will look to round the season up by winning the FA Cup.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2P9B2OA

Chelsea Stunned By Fulham In Blow To Premier League Title Hopes

Fulham scored twice in the final 10 minutes to end Chelsea's 12-game unbeaten run in all competitions with a stunning 2-1 Premier League...