Reality Of Sports

Wednesday, 29 July 2020

Viswanathan Anand Suffers Seventh Defeat In Legends Of Chess Tournament

Viswanathan Anand has lost seven of his eight matches in the Legends of Chess tournament and is at the bottom of the table.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2D0jMJb

Pele Praises "Modern Athlete" Cristiano Ronaldo

Football legend Pele took to social media to congratulate Juventus on winning the Serie A title, and he had special praise for striker Cristiano Ronaldo.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/330UFkd

Badminton's China, Japan Opens Cancelled Due To Coronavirus Pandemic

Badminton World Federation announced the cancellation of the China Open as well as Japan Open due to the coronavirus pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/335peoM

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार करने में वेस्टइंडीज जैसी टीमों को जूझना पड़ सकता है - होल्डर

Teams like West Indies may have to struggle to create a biologically safe environment - Holder Image Source : GETTY

मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर का मानना है कि ‘संबंधित’ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि छोटी टीमों को भी नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिले क्योंकि कोविड-19 महामारी के बीच भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पास ही जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में मैचों का आयोजन कराने के लिए जरूरी संसाधन है। 

क्रिकेट जगत ने महामारी के बीच इंग्लैंड का दौरा करने के वेस्टइंडीज के फैसले की सराहना की थी। मंगलवार को इंग्लैंड ने तीन टेस्ट की श्रृंखला 2-1 से जीती जिसके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हुआ था। श्रृंखला का आयोजन जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में किया गया लेकिन इससे आयोजन के खर्चे काफी बढ़ गए और होल्डर ने कहा कि वेस्टइंडीज जैसी टीमों को इस तरह का वातावरण तैयार करने में जूझना पड़ सकता है। 

होल्डर ने यहां तीसरे टेस्ट के समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘अगर जल्द ही कुछ नहीं हुआ तो हम देखेंगे कि छोटे देश कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं क्योंकि हम यह खर्चा नहीं उठा सकते। अब चार या पांच मैचों की श्रृंखला की जगह दो या तीन मैचों की श्रृंखला हो रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और हमारे लिए इससे अधिक की मेजबानी काफी मुश्किल है विशेषकर कैरेबिया में। हमारे लिए यह गंभीर दुविधा है। मुझे लगता है कि संबंधित लोगों को बैठकर इस पर विचार करने की जरूरत है।’’ 

ये भी पढ़ें - कोलकाता नाइट राइडर्स की विजयी टीम का हिस्सा रहे रजत भाटिया ने किया संन्यास का ऐलान

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला सिर्फ दो स्थलों मैनचेस्टर और साउथम्पटन में खेली गई और आठ हफ्ते के दौरे के दौरान दोनों टीमें स्टेडियम के होटल में ही ठहरीं। होल्डर ने उम्मीद जताई कि इंग्लैंड की टीम भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए जल्द ही कैरेबियाई देशों का दौरा करेगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम सिर्फ इंग्लैंड की श्रृंखला से ही पैसा कमाते हैं और मुझे लगता है कि भारत से। आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से कोई फायदा या नुकसान नहीं होता और बाकी सभी श्रृंखलाओं से हमें नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन इस मुश्किल के समय में सिर्फ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और संभवत: भारत ही क्रिकेट की मेजबानी कर सकते हैं।’’ 

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर कोविड-19 महामारी के वित्तीय असर को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों और स्टाफ को वेतन कटौती का सामना करना पड़ रहा है। 

होल्डर ने कहा, ‘‘वित्तीय रूप से वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए पिछले कुछ साल मुश्किल रहे। हमें वेतन कटौती का सामना करना पड़ा इसलिए अगर 2020 के अंत से पहले श्रृंखला की मेजबानी संभव हुई तो हम एक संगठन के रूप में काम करते रह पाएंगे।’’ होल्डर ने कहा कि दौरे के दौरान चुनौतियों के बावजूद उन्होंने इसका लुत्फ उठाया।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2D0w98f

कोलकाता नाइट राइडर्स की विजयी टीम का हिस्सा रहे रजत भाटिया ने किया संन्यास का ऐलान

Rajat Bhatia, who was part of Kolkata Knight Riders' winning team, announced his retirement Image Source : TWITTER/@KKRIDERS

दिल्ली के दिग्गज रणजी क्रिकेटर और आईपीएल खिताब जीतने वाले रजत भाटिया ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। भाटिया ने अपने रणजी करियर में 6482 रन बनाने के साथ-साथ 137 विकेट चटकाए हैं वहीं आईपीएल में उन्होंने कुल 95 मैच खेले हैं।

1999-2000 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम से डेब्यू करने वाले रजत भाटिया 2008 में विजेता रही दिल्ली की रणजी टीम का हिस्सा थे। फाइनल मुकाबले में उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 139 रन की नाबाद पारी खेली थी। 

बात उनके आईपीएल करियर की करें तो उन्होंने इस बहुचर्चित टूर्नामेंट में 95 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 71 विकेट लिए हैं। भाटिया आईपीएल 2012 में कोलकाता की टीम का हिस्सा था और वह उस साल आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहे थे।

ये भी पढ़ें - सुरेश रैना ने इसे बताया भारतीय टीम का अगला MS Dhoni, कहा 'दोनों बहुत समान हैं'

आईपीएल में भाटिया ने डेब्यू दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से किया था। तीन साल दिल्ली से खेलने के बाद 2011 में केकेआर ने उन्हें नीलामी में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। कोलकाता के बाद भाटिया को 2014 में राजस्थान रॉयल्स ने 1.7 करोड़ की मोटी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद भाटिया 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम में शामिल हो गए थे। 

2017 में रजत भाटिया ने दिल्ली के खिलाफ अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था। उन्हें आईपीएल में उनकी स्लोअर वन गेंदबाजी के लिए जाना जाता था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3faFbwu

कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से की 2020 के अंत तक वेस्टइंडीज दौरे पर आने की अपील

Jason Holder Image Source : GETTY IMAGES

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से अपील की है वह इस साल के अंत में कैरेबियाई दौरे पर अपनी टीम को भेजे। कोरोना वायरस महामारी के दौरान वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया है। तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 269 रनों का हार  सामना करना पड़ा इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज  पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया।

आखिरी मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, ''हमें नहीं पता इस सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर पर क्या फर्क पड़ने वाला है लेकिन अगर मौका मिलता है तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में वेस्टइंडीज दौरे पर आना चाहिए। मुझे पूरा विश्ववास है कि इससे वेस्टइंडीज क्रिकेट को काफी मदद मिलेगी।''

ईएसपीएनक्रिकइंफो से होल्डर ने कहा, ''वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के लिए आर्थिक रूप से पिछले कुछ साल काफी मुश्किल भरे रहे हैं। कई बार पेय कट हुआ है। ऐसे में अगर यह संभव हो कि 2020 के अंत तक इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करती है तो बोर्ड के लिए यह काफी मददगार साबित हो सकता है।''

इसके अलावा होल्डर ने माना की इंग्लैंड पर टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद खिलाड़ी निश्चित रूप से प्रभावित होंगे लेकिन इस दौरे की एक अच्छी बात यह रही की हम एक टीम के रूप में काफी संगठीत दिखाई पड़े।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम लंबे समय से आर्थिक संकट का सामना कर रही है। यही कारण है कि देश के कई बड़े क्रिकेटर अपनी नेशनल टीम को छोड़ कर लीग क्रिकेट में खेलना पसंद करते हैं। 

होल्डर ने क्रिकेट वेस्टंडीज की आर्थिक संकट को समझते हुए एक तरह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से मदद की अपील ही है। ऐसे में देखना यह होगा कि क्या इंग्लैंड इस साल के अंत में वेस्टइंडीज का दौरा करती है या नहीं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2P7b8em

Tuesday, 28 July 2020

Manchester City Ignored UEFA Investigation, But Did Not Breach FFP: Sports Court

Earlier this month, the Court of Arbitration for Sport overturned a two-year ban from European competitions imposed on Manchester City by UEFA and reduced a fine of 30 million euros to 10 million euros.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3jOX0Vc

Liverpool Host Leicester, Arsenal Prepare For Life Without Bukayo Saka

Christmas Premier League chart-toppers Liverpool are overwhelming favourites to see off struggling Leicester on Boxing Day (Thursday). fro...