Reality Of Sports

Tuesday, 28 July 2020

Manchester City Ignored UEFA Investigation, But Did Not Breach FFP: Sports Court

Earlier this month, the Court of Arbitration for Sport overturned a two-year ban from European competitions imposed on Manchester City by UEFA and reduced a fine of 30 million euros to 10 million euros.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3jOX0Vc

On Mohun Bagan Day, NASDAQ's Times Square Tribute To Kolkata Club

The NASDAQ billboard in Times Square, New York went maroon on Wednesday in tribute to Mohun Bagan.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3g4izyV

"Out On A Mission": Sachin Tendulkar, Ricky Ponting Congratulate Stuart Broad On Joining The 500 Club

Sachin Tendulkar along with many other cricketers took to Twitter to congratulate Stuart Broad on taking 500 wickets in Test cricket.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gbEowt

लीजेंड्स शतरंज टूर्नामेंट में विश्वनाथन आनंद के हाथ लगी एक और हार

Another defeat to Vishwanathan Anand in the Legends Chess tournament Image Source : GETTY IMAGES

चेन्नई। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को 15000 डॉलर इनामी लीजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट के आठवें दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन के खिलाफ 0.5-2.5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जो टूर्नामेंट में उनकी सातवीं हार है। 

पिछले मुकाबले में लगातार छह हार के क्रम को तोड़ने वाले आनंद ने मंगलवार देर रात चीन के खिलाड़ी के खिलाफ पहली बाजी सिर्फ 22 चाल में गंवा दी। दूसरी बाजी 47 चाल के बाद ड्रॉ रही जिसके बाद लिरेन ने तीसरी बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए 41 चाल में जीत दर्ज करके मुकाबला अपने नाम किया। 

आनंद अंक तालिका में छह अंक जुटाकर लिरेन और पीटर लेको के साथ अंतिम स्थान पर हैं। पचास साल के आनंद नौवें और अंतिम दौर में वैसिल इवानचुक के खिलाफ खेलेंगे। 

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने रूस के इयान नेपोमनियाची को पछाड़ा। नियमित मुकाबला ड्रॉ रहने के बाद टाईब्रेकर भी बराबरी पर छूटा लेकिन नॉर्वे के खिलाड़ी ने काले मोहरों के साथ खेलने के कारण जीत दर्ज की। 

कार्लसन 22 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं। उनके बाद नेपोमनियाची (19) और अनीष गिरी (15) का नंबर आता है। गिरी को अनुभवी इवानचुक के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Df4zno

सीपीएल 2020 में खेलने वाले एकमात्र साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी होंगे इमरान ताहिर

Imran Tahir Image Source : GETTY IMAGES

साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर अगले महीने 18 अगस्त से शुरू हो रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ताहिर पिछले चार महीने से पाकिस्तान में फंसे हुए थे और हाल ही वह वहां से निकले हैं। ताहिर इकलौते खिलाड़ी हैं जो कि सीपीएल में हिस्सा लेंगे। 

ताहिर के अलावा इस लीग में रासि वेन डेर डुसेन, तबरेज शम्सी, एनरिच नोर्टजी, राइले रुसो और कॉलिन इंग्राम इस लीग में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन साउथ अफ्रीका सरकार के यात्रा संबंधित प्रतिबंधों के कारण यह खिलाड़ी त्रिनाद एंड टैबेगो नहीं जा पाएंगे।

वहीं ताहिर पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने गए हुए थे और वह लॉकडाउन के दौरान साउथ अफ्रीका में नहीं थे। ऐसे में वह वेस्टइंडीज की यात्रा कर सकते हैं। 

ईएसपीएन क्रिकेइंफो के रिपोर्ट के मुताबिक सीपीएल के आयोजनकर्ता चाहते हैं कि इस लीग में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी 1 अगस्त तक त्रिनाद एंड टैबेगो पहुंच जाए, ताकि उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रखा जा सके। वहीं इस टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है।

वहीं साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस के कारण अभी लॉकडाउन जारी है लेकिन सरकार ने खिलाड़ियों को खाली स्टेडियम में प्रैक्टिस करने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को यूएई में खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में भी शामिल के लिए NOC दे दिया है, जिसकी शुरुआत सितंबर में होने जा रही है।

आइपीएल के सीजन-13 में कुल 10 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। इससे पहले कई खिलाड़ी 3TC टी-20 लीग में भी शामिल हुए थे। हालांकि इस लीग से तीन खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gb0JKy

सुरेश रैना ने इसे बताया भारतीय टीम का अगला MS Dhoni, कहा 'दोनों बहुत समान हैं'

Suresh Raina told Rohit Sharma is Indian team next MS Dhoni, 'Both are very similar' Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय क्रिकेट को शीर्ष पर पहुंचाने में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बुहत बड़ा हाथ रहा है। धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जिताए हैं और वह ऐसे करने वाले दुनिया के पहले कप्तान भी हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताए हैं। धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली टीम इंडिया की भागदौड़ संभाली और वह अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई मैच भी जीता रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के मिडिल ऑडर बल्लेबाज सुरेश रैना को एम एस धोनी की झलक विराट कोहली में नहीं बल्कि रोहित शर्मा में दिखाई देती है।

जी हां, हाल ही में रैना ने रोहित को धोनी के समान बताते हुए कहा कि वह शांत है, वह सुनना पसंद करता है, वह खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देना पसंद करता है और उसके सबसे बड़ी बात वह सामने से नेतृत्व करना पसंद करता है।

रैना ने द सुपर ओवर पॉडकास्ट पर कहा, "मैं कहूंगा कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगले एमएस धोनी हैं। मैंने उसे देखा है, वह शांत है, वह सुनना पसंद करता है, वह खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देना पसंद करता है और उसके सबसे बड़ी बात वह सामने से नेतृत्व करना पसंद करता है। जब कप्तान सामने से जाता है और उसी समय वह ड्रेसिंग रूम के माहौल का सम्मान करता है, तो आप जानते हैं कि आपके पास यह सब है।"

ये भी पढ़ें - टेस्ट में 500 विकेट पूरा करने वाले ब्रॉड के लिए सोशल मीडिया पर दिग्गजों क्रिकेटरों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

रैना ने आगे कहा "वह सोचता है कि हर कोई एक कप्तान है। मैं उसे देख चुका हूं, मैंने उसकी कप्तानी में खेला है जब हमने बांग्लादेश में एशिया कप जीता था। मैंने देखा है कि वह शार्दुल [ठाकुर], वाशिंगटन सुंदर और चहल जैसे युवा खिलाड़ियों को कैसे आत्मविश्वास देता है।”

रैना की यह बात रोहित के आंकड़े सिद्ध करते हैं। रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को 2018 निदहास ट्रॉफी, 2018 एशिया कप जैसे खिताब जिताए हैं। वहीं जब कोहली आराम कर रहे होते हैं या फिर किसी अन्य कारणों की वजह से टीम से बाहर होते हैं तो रोहित ही टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देते हैं। रोहित ने भारत के लिए अभी तक 10 वनडे और 20 टी20 मैच में कप्तानी की है जिसमें वह क्रमश: 8 और 16 मैच जीतने में सफल रहे हैं।

रैना ने आगे कहा "उसके चारों ओर खिलाड़ी तीव्रता का आनंद लेते हैं, वे उसकी आभा का आनंद लेते हैं। मुझे लगता है कि जब आप किसी खिलाड़ी की आभा का आनंद लेते हैं, तो आप सकारात्मक रहना पसंद करते हैं और मुझे लगता है कि यह चीज उसमें काफी अच्छी है।"

रैना ने इसी के साथ धोनी और रोहित की एक और समानता के बारे में बात करते हुए कहा कि ये दोनों कप्तान अपने खिलाड़ियों की सुनना पसंद करते हैं। रैना ने कहा "वह एमएस धोनी के बाद सबसे शीर्ष पर है, जो शानदार है। उसने धोनी से ज्यादा आईपीएल खिताब जीते हैं, लेकिन मैं कहना चाहुंगा कि दोनों बहुत समान हैं। दोनों बतौर कप्तान सुनना पसंद करते हैं। जब आपका कप्तान आपको सुनता है तो आपकी अधिकतर समस्याएं खत्म हो जाती है, आप खिलाड़ियों की मानसिक समस्याओं को हल कर सकते हैं। मेरे हिसाब से वो दोनों अद्भुत हैं।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3jODoRd

यूरो प्रतिबंध हटाने के दौरान मैनचेस्टर सिटी को लगाई थी फटकार

Manchester City was reprimanded for lifting the euro ban Image Source : GETTY IMAGES

लंदन। मैनचेस्टर यूनाईटेड को अपने वित्तीय मामलों की जांच में बाधा पहुंचाने के लिए खेल पंचाट (कैस) की कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा था। जांच में बाधा पहुंचाने के कारण ही क्लब पर एक करोड़ 20 लाख डॉलर का जुर्माना लगा था। 

यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा ने मैनचेस्टर सिटी को यूरोपीय प्रतियोगिता में खेलने से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था जिस फैसले के खिलाफ टीम कैस की शरण में गई थी। 

कैस ने सिटी के प्रतिबंध को दो हफ्ते पहले फैसला देते हुए खत्म कर दिया लेकिन अब 93 पन्नों का फैसला प्रकाशित हुआ है जिसमें विस्तृत जानकारी दी गई है।

कैस ने यह कहते सिटी पर लगा प्रतिबंध हटा दिया था कि यूएफा द्वारा पाई वित्तीय खामियों को खारिज किया जाता है या फिर उसका मानना था कि यह घटनाएं काफी पहले हुई हैं और अब जांच नहीं की जा सकती। 

अदालत ने हालांकि सिटी पर फुटबॉल इतिहास के सबसे बड़े जुर्माने में से एक लगाया था लेकिन इस दौरान भी यूएफा के शुरुआती जुर्माने में दो-तिहाई कटौती की।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2X3R5Su

"What's The Point Of Medals If You've To Beg For Awards?": Manu Bhaker's Father Says In Report

Manu Bhaker's father Ram Kishan remains critical of the sports ministry and the nomination committee ofter the shooter was snubbed Khel ...