Reality Of Sports

Thursday, 2 July 2020

2011 वर्ल्ड कप फिक्सिंग की जांच में संगाकारा से हुई 10 घंटे की पूछताछ के बाद श्रीलंका में शुरू हुआ प्रोटेस्ट

Protest begins in Sri Lanka after 10-hour questioning of Kumar Sangakkara in 2011 World Cup fixing investigation Image Source : GETTY IMAGES

भारत और श्रीलंका के बीच खेला गए वर्ल्ड कप 2011 फाइनल मैच के फिक्सिंग के दावे पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमरा संगाकार से गुरुवार को 10 घंटे तक पूछताछ हुई। जिस समय उनसे पूछताछ की जा रही थी, उसी समय खेल मंत्रालय के कार्यालय के बाहर जांच का विरोध किया गया था।

newswire.lk  के अनुसार सामगी जन बलवगया की युवा शाखा, जिसने विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कुमार संगकारा और अन्य क्रिकेटरों पर लगातार हो रहे मैच फिक्सिंग के आरोपों के कारण उत्पीड़न के खिलाफ किया गया था।

ये भी पढ़ें - ENG vs WI : फिटनेस टेस्ट पास कर शैनन गेब्रियल ने की वेस्टइंडीज स्क्वाड एंट्री

पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार सजीथ प्रेमदासा ने भी जांच के खिलाफ ट्वीट किया।

बता दें, श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने पूर्व खेल मंत्री महेंद्रानंद अलुथगामगे के आरोपों की जांच करने का आदेश दिए थे। पूर्व खेल मंत्री महेंद्रानंद अलुथगामगे ने आरोप लगाया था कि 2011 विश्व कप फाइनल फिक्स था। खेलमंत्री डल्लास अलाहाप्पेरूमा ने जांच के आदेश देने के साथ हर दो सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट देने को कहा था। खेल सचिव के रूवानचंद्रा ने खेल मंत्री के निर्देश पर शनिवार को मंत्रालय की जांच ईकाई के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

कुमार संगाकार से पहले उपुल थरंगा और अरविंद डि सिल्वा से भी पूछताछ की जा चुकी है। थरंगा ने उस मैच में 20 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाए थे और जहीर खान का शिकार बने थे। वहीं डि सिल्वा विश्व कप 2011 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर थे। समाचार एजेंसी पीटीआई और एएफपी के रिपोर्ट के मुताबित डि सिल्वा से पुलिस ने 6 घंटे तक पूछताछ की है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CWcDJx

ENG vs WI : फिटनेस टेस्ट पास कर शैनन गेब्रियल ने की वेस्टइंडीज स्क्वाड एंट्री

ENG vs WI: Shannon Gabriel in West Indies squad by passing fitness test Image Source : GETTY IMAGES

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने गुरुवार को ऐलान किया कि इंग्लैंड के खिलाफ आगमी टेस्ट सीरीज के लिए शैनन गेब्रियल को उनके 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। गैब्रियल पहले रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा था, लेकिन अब ओल्ड ट्राफर्ड में दो अंतर-स्क्वाड वॉर्म-अप मैचों में टखने की सर्जरी के बाद उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन से प्रभावित होकर वेस्टइंडीज ने उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की सूची से हटाकर अपनी 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया है।

सीडब्ल्यूआई लीड सेलेक्टर रोजर हार्पर ने कहा कि वह गैब्रियल के स्क्वाड में शामिल किए जाने से खुश हैं। उन्होंने कहा "मुझे खुशी है कि हम शेनन को टेस्ट टीम में शामिल करने में सक्षम हैं। उन्होंने दिखाया है कि वह फिट और तैयार हैं। वह गेंदबाजी यूनिट में अनुभव, फायरपावर और सामर्थ्य जोड़ देंगे।"

बोर्ड ने कहा कि गेब्रियल ने टखने की सर्जरी से पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो गए हैं। दौरे पर, उन्होंने तीन पारियों में गेंदबाजी की और 122 रन देकर आठ विकेट हासिल किए।

हाल ही में गैब्रियल ने कहा था कि वह पिछले साल उनके और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से जुड़े विवाद को भुलाकर आगामी टेस्ट श्रृंखला में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। गैब्रियल ने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले उनके मन में मेजबान टीम के लिये किसी तरह की बदले की भावना नहीं है। 

ये भी पढ़ें - Happy B'Day Harbhajan Singh : हरभजन नहीं मनाएंगे अपना 40वां जन्मदिन, कहा 'ये खुशियों वाला टाइम नहीं'

सेंट लूसिया में फरवरी 2019 में खेले गये मैच के दौरान रूट के लिये अपशब्दों का उपयोग करने के कारण गैब्रियल पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था हालांकि उन्होंने क्या कहा था इसको कभी सार्वजनिक नहीं किया गया। 

स्टंप माइक्रोफोन पर रूट को गैब्रियल से कहते हुए सुना गया था कि, ‘‘इसे अपमानजनक तरह से उपयोग नहीं करो। समलैंगिक होने में कुछ भी गलत नहीं है।’’

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज की टिप्पणी हालांकि पता नहीं चली थी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गैब्रियल पर चार मैच का प्रतिबंध और मैच शुल्क का 75 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया था। 

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार गैब्रियल ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह अब बीती बात है। मैं इसके बारे में बहुत नहीं सोच रहा हूं। जो भी हुआ और जो कुछ भी कहा गया मैं उसको याद नहीं करना चाहता। मैं केवल भविष्य पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मेरा चयन होता है तो मैं यहां अच्छी क्रिकेट खेलने और वेस्टइंडीज के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये आया हूं। मुझे लगता है कि उस मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया। जो बात बतायी गयी वह पूरी तरह से सच नहीं है लेकिन मैं उसे भुलाकर आगे बढ़ना चाहता हूं।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YSXUaQ

Shannon Gabriel Added To West Indies' 15-Member Squad For England Tests

Shannon Gabriel was initially among the travelling reserves but has now been drafted into the 15-strong frontline squad after proving his fitness following ankle surgery with encouraging displays in the two intra-squad warm-up matches at Old Trafford.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3f28qT2

Jose Mourinho Fears For Football's Future After Tottenham Hit By VAR Woe

Tottenham were the victims of a controversial goal reversal in their 3-1 defeat against Sheffield United on Thursday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3dUjEaJ

Happy B'Day Harbhajan Singh : हरभजन नहीं मनाएंगे अपना 40वां जन्मदिन, कहा 'ये खुशियों वाला टाइम नहीं'

Happy B'Day Harbhajan Singh: Harbhajan will not celebrate his birthday, said 'this is not a happy time' Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिंह आज 40 साल के हो गए हैं, लेकिन कोरोनावायरस के कहर के बीच उन्होंने अपना जन्मदिन मनाने से इनकार कर दिया है। हरभजन सिंह ने कहा है कि वह घर में ही अपने परिवार के साथ छोटा-मोटा सेलिब्रेशन कर लेंगे क्योंकि यह खुशियों वाला टाइम नहीं है।

नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन के बारे में बात करते हुए कहा 'घर में परिवार के साथ छोटी-मोटी कुछ प्रथा होगी वह कर लूंगा क्योंकि यह समय सेलिब्रेशंस का नहीं है। खुशियों वाला टाइम नहीं है। लोग जिस दौर से गुजर रहे हैं और जूझ रहे हैं उनके लिए दुआ करूंगा कि जल्द ही इस महामरी से बाहर आएं।'

इसी के साथ जब हरभजन सिंह से उनके यादगार जन्मदिन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'जन्मदिन तो मेरा स्पेशल तभी हुआ करता था जब मेरे पिता जी मेरे लिए केक लाया करते थे। उन दिनों हमारे पास खर्चा करने के लिए उतने पैसे नहीं थे। लेकिन परिस्थितियां कुछ भी हों कोई पिता अपने बच्चे के लिए हैसियत से ज्यादा करने की कोशिश करता है। मेरे पिता जी हमेशा मेरे लिए जन्मदिन पर केक लाते थे। मेरे गली मोहल्ले के बच्चे आते थे। हम सब मिलकर जिस तरह जन्मदिन मनाते थे वही मेरे दिल के काफी करीब है।'

ये भी पढ़ें - खराब तबीयत के चलते अभ्यास मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे सैम करन, कोरोना टेस्ट भी हुआ

जुलाई के पहले 10 दिनों में 4 भारतीय खिलाड़ियों का जन्मदिन आता है। 3 जुलाई को हरभजन सिंह के बाद 7 जुलाई को भारतीय पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का, 8 जुलाई को सौरव गांगुली का और 10 जुलाई का लिटिल मास्ट सुनील गावस्कर का। जब हरभजन सिंह से पूछा गया कि जैसे कि इतने खिलाड़ियों का एक साथ जन्मदिन आता है तो कभी ऐसा हुआ है कि किसी टूर के दौरान जन्मदिन का सिलसिला एक हफ्ते तक चला हो।

इस पर उन्होंने कहा 'मुझे सबके साथ जन्मदिन मनाने का तो याद नहीं लेकिन हां धोनी के साथ जरूर ऐसा कई बार हुआ है। मेरा जन्मदिन मनता था और उसके चार दिन बाद उनका रहता था। ऐसे मौके कई आए हैं जब हम साथ रहे और हमने एक के बाद एक जन्मदिन मनाए हैं।'

ये भी पढ़ें - 2011 विश्वकप फ़ाइनल फिक्सिंग को लेकर 10 घंटे तक संगकारा ने दर्ज कराया अपना बयान

देश में फैले कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। अगर यह महामारी नहीं फैली होती तो हमें या तो नया चैंपियन मिल गया होता या फिर मुंबई-चेन्नई जैसी बड़ी टीम ने अपने खिताब में इजाफा कर लिया होता। हरभजन सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2015 में खेला था। वह अब आईपीएल में ही अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखते हैं। हरभजन ने भारत के लिए टेस्ट में 417, वनडे में 269 और टी20 में 25 विकेट लिए हैं।

लॉकडाउन के दौरान घर पर बैठने को मजबूर हरभजन सिंह अब बेहतरीन कुक बन गए हैं। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने लॉकडाउन में कुछ नया सीखा तो उन्होंने कहा 'कुकिंग। पहले कुछ आता ही नहीं था। एकाध बार किचन में गया था लेकिन बहुत रुचि नहीं थी। अब तो कोई ऐसी सब्जी नहीं, कोई दाल नहीं जो बना नहीं सकता। लॉकडाउन का यह भी एक फायदा हुआ। कह सकते हैं कि मेरी शख्सियत के साथ यह एक ‘दूसरा’पहलू जुड़ा।'



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2O3IIBL

Premier League: Manchester City Lay Down Liverpool Marker With 4-0 Rout

Manchester City sent a warning shot of their intentions to take the title back next season as Kevin De Bruyne, Raheem Sterling and Phil Foden all struck before half-time to inflict just Liverpool's third league defeat in 71 games.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/31FhkC3

Jasprit Bumrah Pens Heart-Warming Message For Sister Juhika On Her Birthday

Jasprit Bumrah took to Instagram to share a picture along with a heart-warming birthday wish for his sister Juhika.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2CYYDid

India vs Australia 4th Test, Day 2 Live Updates: India Aim To Bundle Out Australia Early

India vs Australia 4th Test Day 2 Live: Steve Smith and Pat Cummins will resume the Australian innings at 311 for 6 on Friday. from Latest...