Reality Of Sports

Wednesday, 1 July 2020

95 साल की उम्र में हुआ वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर एवर्टन वीक्स का निधन, क्रिकेट जगत ने जताया शोक

West Indies cricketer Sir Everton Weekes died at the age of 95, Cricket fraternity mourns loss Image Source : TWITTER/WINDIESCRICKET

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का 95 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया है। सर एवर्टन वीक्स को 2019 में हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वो लगातार बीमार चल रहे थे। द थ्री डब्ल्यूएस' (the three Ws) के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज की तिकड़ी में सर एवर्टन वीक्स क्लाइड वालकॉट और फ्रैंक वॉरेल के साथ शामिल थे। वीक्स ने सर क्लाइड वाल्कॉट और सर फ्रैंक वारेल के साथ मिलकर पचास के दशक में विश्व क्रिकेट का सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम तैयार किया था। उन्हें कैरेबियाई क्षेत्र में खेलों का ‘जनक’ भी कहा जाता है।

विंडीज क्रिकेट ने वीक्स के निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा- ''हमने अपना सबसे बड़ा आइडल खो दिया। एक लीजेंड, हमारा हीरो, एवर्टन वीक्स चले गए।  वीक्स की आत्मा को शांति मिले।''

क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी वीक्स के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी-

10 साल के अपने छोटे से करियर में एवर्टन वीक्स ने 58.62 की बेहतरीन औसत से 4455 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 15 शतक भी जड़े थे। वीक्स के नाम लगातार पांच पारियों में शतक जड़ने के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन जड़ने का संयुक्त रिकॉर्ड भी दर्ज है। वीक्स ने टेस्ट क्रिकेट की 12 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।

वहीं इंग्लैंड और भारत के खिलाफ लगातार 5 पारियों में उन्होंने जो शतक जड़े थे उसके रन कुछ इस प्रकार है- 141,128, 194, 162 और 101। वीक्स के पास पांच की जगह 6 लगातार शतक लगाने का भी मौका था, लेकिन वह अपनी छठी पारी में 90 की निजी स्कोर पर आउट हो गये थे।

बात उनके फर्स्ट क्लास करियर की करें तो इसमें भी उनका रिकॉर्ड शानदार था। वीक्स ने फर्स्ट क्लास करियर में 152 मैच खेलते हुए 12 हजार से अधिक रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 55.34 का था। वीक्स का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 304 रन का है इस दौरान उन्होंने 26 शतक भी लगाए थे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZsNkXg

Formula One In Brave New World As Max Verstappen Seeks Repeat Austria Triumph

Max Verstappen says he is unfazed by high expectations or the absence of spectators at the Red Bull Ring, a remote and compact circuit in the Styrian Alps.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/31CUgDF

West Indies Coach Phil Simmons Won't Be Sacked Over Funeral Attendance

West Indies coach Phil Simmons was told Wednesday he was in no danger of losing his job after the Barbados Cricket Association president said the former Test batsman should be sacked for attending his father-in-law's funeral.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3eT9tEG

सिर्फ इस मामले में खुद को विराट कोहली से बेहतर मानते हैं एबी डी विलियर्स

AB de Villiers considers himself better than Virat Kohli in this matter only Image Source : TWITTER

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की जोड़ी जब मैदान पर उतरती है तो रनों की बरसात होने लगती है। इस जोड़ के नाम आईपीएल में दो सबसे बड़ी साझेदारी करने का भी रिकॉर्ड है। कोहली और डी विलियर्स ने 2016 में गुजरात लॉयन्स के खिलाफ 229 रन की आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी की थी। इससे पहले 2015 में मुंबई के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों ने 215 रन की नाबाद साझेदारी कर रिकॉर्ड बनाया था।

हाल ही में एबी डी विलियर्स ने बताया कि विराट कोहली और उनकी जोड़ी आईपीएल में क्यों इतनी सफल है और साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वह किस मामले में खुद को विराट कोहली से बेहतर मानते हैं।

क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में डी विलियर्स ने कहा "हम दोनों अलग-अलग गेंदबाजों का सामना करते हैं। मैं व्यक्तिगत तौर पर गेंदबाजों पर थोड़ा जल्दी आक्रमण करता हूं। मैं थोड़ा जल्दी चार्ज करता हूं और गेंदबाजों को ये अहसास कराता हूं कि अगर मुझे 5 ओवर से ज्यादा खेलने को मिल गया तो वो मुसीबत में आ सकते हैं।"

ये भी पढ़ें - 'मैं उनका मिडिल स्टंप उखाड़कर उन्हें थैंक्यू कहना चाहूंगा', इस महान खिलाड़ी के बारे में बोले श्रीसंत

डी विलियर्स ने कहा "विराट कोहली मुझे ज्यादा विश्वसनीय बल्लेबाज हैं। वो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें आप 15 ओवर बल्लेबाजी कराना चाहते हैं।"

खुद को विराट कोहली से बेहतर बताते हुए डी विलियर्स ने कहा "मैं सिर्फ उनसे एक ही मामले में बेहतर हूं कि मैं खेल को तुरंत बदल सकता हूं। मेरे पास वो इंजेक्शन है जिससे गेम तेजी से स्विंग हो सकता है। इस वजह से साथ में हम एक शानदार कॉम्बो हैं।"

आईपीएल में इतने शानदार रन बनाने के बावजूद ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को खिताब जीताने में असफल रहे हैं। विराट कोहली आईपीएल के पहले संस्करण से ही आरसीबी का हिस्सा है, वहीं एबी डी विलियर्स ने 2011 में इस टीम को ज्वॉइन किया था। डी विलियर्स ने पहले तीन साल दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था।

आईपीएल में इन दोनों खिलाड़ियों के रनों की बात करें तो विराट कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे अधिक 5412 रन दर्ज है। यह रन उन्होंने 177 मैचों में बनाए। वहीं बात डी विलियर्स की करें तो उन्होंने आईपीएल में अभी तक 4395 रन बनाए हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2VCJ1HI

Novak Djokovic Donates 40,000 Euros To Serbian Town Hit Hard By Coronavirus

Novak Djokovic donated the money to Novi Pazar, in Serbia's southwest, to help it fight a growing outbreak of the disease.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Bnrexs

Premier League: West Ham Stun Chelsea, Pierre-Emerick Aubameyang Fires Arsenal Revival

Pierre-Emerick Aubameyang struck twice as Arsenal climbed back into European contention with a 4-0 thrashing of Norwich on Wednesday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3eN9Mke

'मैं उनका मिडिल स्टंप उखाड़कर उन्हें थैंक्यू कहना चाहूंगा', इस महान खिलाड़ी के बारे में बोले श्रीसंत

S Sreesanth Want To Break Middle Stump Of Steve Smith, This thing said about Virat Kohli Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत फिक्सिंग का बैन हटने के बाद टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बीसीसीआई ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि बीसीसीआई लोकपाल डी के जैन ने पिछले साल यह सजा घटाकर 7 साल कर दी थी जो इस साल सितंबर में पूरी हो जाएगी।

श्रीसंत ने कहा है कि वो अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं और जब वह टीम इंडिया में वापसी करेंगे तो ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के महान खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का मिडल स्टंप उखाड़कर उन्हें थैंक्यू बोलना चाहेंगे। 

क्रिकट्रैकर को दिए इंटरव्यू के दौरान जब श्रीसंत से पूछा गया कि क्या वो स्मिथ का सामना करना पसंद करेंगे? इसके जवाब में श्रीसंत ने कहा "मैं अपनी वापसी का इंतजार कर रहा हूं और इसके बाद मैं उनका मिडिल स्टंप उखाड़कर उन्हें थैंक्यू स्मिथ कहना चाहूंगा।"

ये भी पढ़ें - जानिये क्यों सचिन ने बदानी को श्रीनाथ का ट्राउजर बदलने की दी थी सलाह

इसी के साथ श्रीसंत ने विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से आगे बताया है। श्रीसंत ने कहा "स्टीव स्मिथ सचमुच बहुत ही ज्यादा कड़ी मेहनत की है क्योंकि वो एक लेग स्पिनर से शुद्ध बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों की तुलना नहीं होनी चाहिए क्योंकि ऊंचे लेवल पर दोनों ने ही काफी अच्छा किया है।"

उन्होंने आगे कहा "मैं विराट के काम करने की क्षमता की काफी इज्जत करता हूं। हालांकि स्मिथ ने भी कड़ी मेहनत की है, लेकिन विराट उनसे भी आगे हैं। 2013 से लेकर 2020 तक विराट ने अपने कंधों पर टीम इंडिया को कैरी किया है। काफी दिनों तक टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज बने रहना काफी शानदार है।"

ये भी पढ़ें - IPL 2020 इस शहर में हो सकता है आयोजित, रिपोर्ट में किया गया दावा

वहीं श्रीसंत ने अब विराट कोहली को आउट करने की भी इच्छा जताई है और साथ ही दावा किया है कि वह अपने क्रिकेट करियर के दौरान एक बार स्टीव स्मिथ को आउट कर चुके हैं। श्रीसंत ने कहा "मैं स्मिथ का विकेट ले चुका हूं, लेकिन किसी भी लेवल पर विराट को आउट करना बाकी है।"

बता दें, 2010 में एक अभ्यास मैच के दौरान श्रीसंत ने स्मिथ को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट किया था। इस मैच में स्मिथ 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3iibX1z

"What's The Point Of Medals If You've To Beg For Awards?": Manu Bhaker's Father Says In Report

Manu Bhaker's father Ram Kishan remains critical of the sports ministry and the nomination committee ofter the shooter was snubbed Khel ...