Reality Of Sports

Monday, 29 June 2020

भुवनेश्वर कुमार ने शेयर की सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट करने से पहले की कहानी

Bhuvneshwar Kumar shares the story before dismissing Sachin Tendulkar at zero Image Source : GETTY IMAGE

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार शून्य पर आउट कर भुवनेश्वर कुमार ने खूब सुर्खियां बटौरी थी। 2009 में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए भुवी ने 14 गेंदों में सचिन को अपना शिकार बनाया था। सचिन जैसे महान खिलाड़ी को आउट करने का पल हर गेंदबाज के लिए खास होता है। इस बात को अब लगभग 11 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उस पल को याद कर भुवी के रौंगटे खड़े हो जाते हैं।

एक वेबिनार में भुवी ने इस किस्से को दोबारा साझा करते हुए बताया कि सचिन को आउट करने से एक दिन पहले वो उनसे लिफ्ट में मिले थे। भुवी ने कहा "हम मैच के दौरान एक ही होटल में ठहरे थे। तो मैं होटल में अपने कमरे से बाहर आ रहा था और मैंने देखा कि सचिन तेंदुलकर का कमरा मेरे बगल में था। इसलिए मैं अपने कमरे में वापस चला गया और दरवाज़े को आधा बंद कर दिया। ऐसा इसलिए किया क्योंकि जब सचिन पाजी अपने कमरे से बाहर निकले और लिफ्ट की तरफ बढ़े तो मैं कमरे से बाहर निकलूं।"

भुवनेश्वर ने आगे कहा "लिफ्ट के अंदर मैं उनको नोटिस कर रहा था जब वह फोन में बिजी थे। मैं उनसे बहुत ज्यादा प्रभावित था और मैं बस देख रहा था कि वह मैच से पहले कैसा व्यवहार कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें - भुवनेश्वर कुमार को है भरोसा, BCCI इस साल करेगा IPL 2020 का आयोजन

भुवी ने कहा "जब मैं उन्हें गेंदबाजी करने वाला था तो मैं ये सोच रहा था कि मैं उन्हें गेंदबाजी करने जा रहा हूं। मैं इस पर ध्यान नहीं दे रहा था कि मुझे कैसी गेंदबाजी करनी है। एक 19 साल का बच्चा जब दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को गेंदबाजी करता है तो उसे विश्वास नहीं होता कि वो ऐसा कर रहा है। यह मेरे लिए शानदार और प्रेरणादायक पल था।"

भुवी ने सचिन के उस विकेट का श्रेय मोहम्मद कैफ को भी दिया। सचिन उस मैच में शॉर्ट लेग की दिशा में कैच आउट हुए थे और आमतौर पर वहां कोई फील्डर खड़ा नहीं होता, लेकिन कैफ ने भुवी के लिए वहां एक फील्डर खड़ा किया जिसके बाद वह सचिन को आउट कर पाए।

भुवनेश्वर कुमार ने कहा "मैं हमेशा कहता हूं कि उस विकेट का श्रेय भी कैफ को जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने फील्डर को को बहुत ही अजीब जगह खड़ा किया था। आमतौर पर फील्डर वहां खड़े नहीं होते हैं, लेकिन गेंद फील्डर के पास गई और उसने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। तो मैं कहूंगा कि कैफ को भी श्रेय जाना चाहिए।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YHtSa6

भुवनेश्वर कुमार को है भरोसा, BCCI इस साल करेगा IPL 2020 का आयोजन

Bhuvneshwar Kumar confident, BCCI to organize IPL 2020 this year Image Source : AP IMAGE

कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। अब इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बीसीसीआई तरह-तरह के विकल्प तलाश रहा है। बीसीसीआई की नजरें अक्टूबर-नवंबर के स्लॉट पर भी है जहां टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। अगर अगले महीने होने वाली मीटिंग में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को रद्द कर देता है या फिर स्थगित कर देता है तो बीसीसीआई इन तारीखों पर भी आईपीएल का आयोजन करा सकता है। 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी भरोसा है कि बीसीसीआई इस साल आईपीएल का आयोजन करेगा। भुवनेश्वर कुमार ने एक वेबिनार में कहा "मैं चाहता हूं कि इस साल आईपीएल हो क्योंकि मैं किसी भी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में जल्द ही अपनी टीम को शामिल होते हुए नहीं देख रहा हूं। देखिए, अगर टी20 विश्व कप होता है तो जाहिर सी बात है कि हम इसे खेलेंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो आईपीएल इसकी जगह ले सकता है। मैं काफी विदेशी खिलाड़ियों के इंटरव्यू पढ़ रहा हूं और वे सभी आईपीएल के लिए उत्सुक हैं।"

भुवी को लगता है कि कोरोनावायरस के कहर के बाद जब क्रिकेट शुरू होगा तो क्रिकेट की तस्वीर बदल जाएगी। दरअसल, इस महामारी के बाद क्रिकेट की बहाली के लिए आईसीसी ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं उसमें सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कई नियम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - कप्तानी से हटाए जाने के कारण से आज तक अनजान हैं सुनील गावस्कर, दिया ये बयान

भुवनेश्वर ने आगे कहा "यह हमारे लिए एक बड़ा बदलाव है क्योंकि क्रिकेट एक टीम का खेल है। हर समय लगभग 15 लोग होते हैं वहीं शीर्ष पर सहायक कर्मचारियों के साथ संख्या 20-25 लोगों तक बढ़ जाती है ... इसलिए जब हम वापसी करेंगे तो शुरुआत में मुश्किल हो सकती है क्योंकि हम आमतौर पर एक साथ ट्रेनिंग करते हैं और उस दौरान हम एक दूसरे के करीब आते हैं। इसलिए हमें भारतीय टीम में वापस आने पर कुछ मानदंडों का पालन करना होगा।"

बता दें, दुनिया भर में फैली कोविड-19 महामारी की वजह से मार्च से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। इस महामारी के बीच कई अन्य देशों ने भी अपने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग बहाल कर दी है, लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की ट्रेनिंग बहाल करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। इसका नतीजा यह है कि भारतीय खिलाड़ी अभी भी घर पर रहने पर मजबूर हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eKn1lT

Premier League: Ben Mee's Winner Against Crystal Palace Fires Burnley Into Eighth

Victory saw Burnley go level on points with Tottenham Hotspur and keep alive their hopes of European football next season.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2BmuNnr

Australia Postpone Zimbabwe ODI Series In August Due To Coronavirus Pandemic

Citing "concern for the health and safety of players, match officials, and volunteers", Cricket Australia announced the three-match series would not go ahead.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YOrsGR

France's Layvin Kurzawa Extends Paris Saint-Germain Deal Until 2024

Layvin Kurzawa's contract extension comes just a day before it was due to expire, five years after his arrival from Ligue 1 rivals Monaco.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/31qc5Gd

पिछले तीन-चार साल से बीसीसीआई की निगरानी सूची में है रविंदर दंदिवाल : एसीयू प्रमुख अजित सिंह

Ravinder Dandiwal has been on the BCCI's monitoring list for the last three-four years: ACU chief Ajit Singh Image Source : BCCI

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) के प्रमुख अजित सिंह ने सोमवार को कहा कि हाल में पता चले अंतरराष्ट्रीय टेनिस मैच फिक्सिंग सिंडिकेट के कथित सरगना रविंदर दंदिवाल पिछले चार वर्षों से बीसीसीआई की निगरानी सूची में हैं। सिडनी मार्निंग हेरल्ड की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया पुलिस ने टेनिस मैच स्कैंडल में दंदिवाल को मुख्य सरगना बताया है। टेनिस मैच फिक्सिंग में 2018 में कम से कम मिस्र और ब्राजील में खेली गयी दो प्रतियोगिताओं में कम रैकिंग के खिलाड़ियों को कथित तौर पर मैच हारने के लिये मनाया गया था।

अजित सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उस पर भ्रष्ट होने का संदेह है या फिर वह ज्ञात भ्रष्ट व्यक्ति है। मैं उसके (केवल) क्रिकेट संपर्कों के बारे में बात कर सकता हूं, लेकिन वह अन्य खेलों में भी घुस गया है। उसने अपनी खुद की लीग शुरू करने की कोशिश की और एक बार वह ऐसा कर लेता तो फिर वह जैसा चाहता उस तरह से मैच फिक्स कर लेता।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘उसने नेपाल में एशियाई प्रीमियर लीग का आयोजन किया और वह अफगान लीग से भी जुड़ा था। उसने हरियाणा में लीग के आयोजन का प्रयास किया जिसे बीसीसीआई ने विफल कर दिया। इसलिए वह भारत के बजाय भारत के बाहर अधिक सक्रिय हो गया लेकिन वह पिछले कम से कम तीन-चार वर्षों से बीसीसीआई की निगरानी सूची में है।’’ 

ये भी पढ़ें - कप्तानी से हटाए जाने के कारण से आज तक अनजान हैं सुनील गावस्कर, दिया ये बयान

दंदिवाल मोहाली का रहने वाला है और एसीयू की शैक्षिक नियमावली में भी उसका जिक्र है। अजित सिंह ने कहा,‘‘बीसीसीआई ने भी उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। वह अलग तरह का अपराध था। वह एक क्रिकेट टीम को लेकर आस्ट्रेलिया गया और वहां पांच-छह खिलाड़ी लापता हो गये। यह आव्रजन से जुड़ा मामला था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए ऑस्ट्रेलिया के मेजबान क्लब ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया और हमें जानकारी दी। हम मोहाली में पुलिस के पास गये और उन्हें बताया कि उसने क्या किया और रिपोर्ट दर्ज करायी। वह हमारी शिक्षा नियमावली का भी हिस्सा है। हम भागीदारों को उसके बारे में बताते हैं ओर उसकी तस्वीर दिखाकर उसके काम करने के तरीके के बारे में समझाते हैं।’’ 

एसीयू प्रमुख ने फिर से दोहराया कि भारत में मैच फिक्सिंग कानून की सख्त जरूरत है क्योंकि अभी संबंधित एजेंसियों के हाथ बंधे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैच फिक्सिंग के लिये कानून की जरूरत है। इससे संबंधित एजेंसियों को मजबूती मिलेगी और एक बार वे प्रभावशाली कार्रवाई करना शुरू कर देंगे इससे हमें (बीसीसीआई) मदद मिलेगी। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eLXF74

कप्तानी से हटाए जाने के कारण से आज तक अनजान हैं सुनील गावस्कर, दिया ये बयान

Sunil Gavaskar is unaware till date due to his removal from captaincy, gave this statement Image Source : GETTY

मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि उन्हें आज तक समझ नहीं आया कि 1978-79 में घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भी कप्तानी से क्यों हटा दिया गया था। इस सीरीज में उन्होंने 700 से ज्यादा रन भी बनाए थे। भारत ने छह मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थीं। इस सीरीज के बाद गावस्कर के स्थान पर एस. वेंकटराघवन को टीम का कप्तान बनाया गया था।

गावस्कर ने अंग्रेजी अखबार मिड-डे में अपने कॉलम में लिखा है, "वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भी मुझे कप्तानी से हटा दिया गया था जबकि इस सीरीज में मैंने 700 से ज्यादा रन बनाए थे। मुझे अभी तक इसका कारण नहीं पता, लेकिन शायद मैं उस समय कैरी पैकर वल्र्ड सीरीज क्रिकेट से जुड़ने को तैयार था इसलिए शायद हटा दिया गया हो। चयन से पहले मैंने बीसीसीआई के साथ करार किया और बताया कि मैं किसके लिए वफादार हूं।"

गावस्कर ने बताया कि उन्होंने किस तरह बिशन सिंह बेदी को टीम में रखने के लिए चयनकर्ताओं को मानाया।

ये भी पढ़ें - प्रवीण तांबे ने किया सीपीएल में खेलने का दावा लेकिन फ्रेंचाइजी है इस बात अनजान

गावस्कर ने कहा, "समिति ने फैसला किया था कि तीन मैचों के बाद वह बेदी को हटा देंगे। जब मैंने पाकिस्तान सीरीज के बाद कप्तान के तौर पर उनका स्थान लिया तभी समिति उन्हें हटाना चाहती थी। मैंने कहा कि वह अभी भी देश में बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और इसलिए उन्होंने पहले टेस्ट मैच में उन्हें मौका दिया।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2BpThMD

Test Records For Zimbabwe And Sean Williams As Afghanistan Toil

Zimbabwe and their veteran batter Sean Williams created Test records on Friday against Afghanistan, who trailed by 491 runs after the second...