Reality Of Sports

Sunday, 28 June 2020

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम कुछ इस अंदाज में करेगी नस्लवाद का विरोध

West Indies team will protest against racism in this manner in Test series against England Image Source : GETTY IMAGES

मैनचेस्टर। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर खेलों में नस्लवाद के विरोधस्वरूप ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो अपनी शर्ट के कॉलर पर पहनेंगे। अमेरिकी अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद इस मसले पर खुलकर बोलने वाले कप्तान जेसन होल्डर ने एक बार फिर एक बयान में कहा,‘‘हमारा मानना है कि एकजुटतजा दिखाना और जागरूकता पैदा करने में मदद करना हमारा फर्ज है।’’ 

आईसीसी से स्वीकृत लोगो को एलिशा होसाना ने डिजाइन किया है। इस महीने की शुरूआत में प्रीमियर लीग में सभी 20 क्लबों के खिलाड़ियों ने अपनी शर्ट पर यह लोगो पहना था। 

होल्डर के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा,‘‘यह खेलों के इतिहास में और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिये अहम क्षण है। हम यहां विजडन ट्रॉफी जीतने आये हैं लेकिन दुनिया में जो रहा है, उससे भी वाकिफ हैं और इंसाफ तथा समानता के लिये लड़ेंगे।’’ 

होल्डर ने कहा,‘‘युवा खिलाड़ियों के एक समूह के रूप में हमें वेस्टइंडीज क्रिकेट के समृद्ध इतिहास की जानकारी है और हमें पता है कि आने वाली नस्ल के लिये हम उस विरासत के वाहक हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - 'वह रियल मैच विनर और पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती हैं', इंग्लैंड के इस धाकड़ गेंदबाज के बारे में बोले यूनिस खान

उनका मानना है कि नस्लवाद के मामले में भी डोपिंग और भ्रष्टाचार की तरह कार्रवाई की जानी चाहिये। उन्होंने कहा,‘‘हमने यह लोगो पहनने का फैसला हलके में नहीं लिया। हमें पता है कि चमड़ी के रंग पर टिप्पणी करने पर कैसा लगता है। समानता और एकता जरूरी है। जब तक वह नहीं होगी, हम चुप नहीं बैठ सकते।’’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के अनुसार एक खिलाड़ी को मैदान पर नस्लीय टिप्पणी करने के लिये आजीवन प्रतिबंधित किया जा सकता है, अगर उसने तीन बार नस्लीय रोधी संहिता का उल्ल्ंघन किया हो। पहली बार ऐसा करने पर चार से आठ निलंबन अंक खिलाड़ी के खाते में जुड़ जाते हैं। 

दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय या दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बराबर होते हैं। मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम की अगुआई करने वाले होल्डर ने कहा कि प्रत्येक श्रृखंला से पहले खिलाड़ियों को नस्लीय रोधी चीजों के बारे में बताना शुरू किया जाना चाहिए।  



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31o1dIQ

'वह रियल मैच विनर और पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती हैं', इंग्लैंड के इस धाकड़ गेंदबाज के बारे में बोले यूनिस खान

'He is a real match winner and a big challenge for Pakistan', Younis Khan On Jofra Archer Image Source : GETTY IMAGES

तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैच की सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम 28 जून रविवार को इंग्लैंड पहुंच चुकी है। पाकिस्तान को अब वहां 14 दिन के आइसोलेशन में रखा जाएगा जिसके बाद वह ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच यह मैच अगस्त-सितंबर में खेले जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने विपक्षी टीम के धाकड़ गेंदबाजी जोफ्रा आर्चर की जमकर तारीफ की है। यूनिस ने आर्चर को रियर मैच विनर के साथ पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती बताया है।

युनूस ने एएफपी से कहा, ''वह रियल मैच विनर और पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती हैं। विश्व कप के फाइनल में आर्चर फाइनल ओवर करते समय बहुत नर्वस थे। उनका हाई आर्म एक्शन बहुत शानदार है, यही उनकी गेंदबाजी में धार लाता है। उनके आसपास हाइप रहती है, जिसकी वजह से उन पर दबाव पड़ता है।''

उन्होंने कहा, ''मैंने अपने बल्लेबाजों से कहा है कि वे बैकफुट पर बॉडी के करीब उनकी गेंदों को खेलें, क्योंकि उनकी इनस्विंगर बहुत ज्यादा खतरनाक होती हैं।'' 

ये भी पढ़ें - इस वजह से 2007 टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेले थे सचिन और गांगुली, पूर्व मैनेजर का बड़ा खुलासा

बता दें, यूनिस काउंटी क्रिकेट में जोफ्रा आर्चर का सामना कर चुके हैं। उस मैच को याद करते हुए यूनिस ने कहा ''मुझे वो मैच याद है, उस मैच में जोफ्रा आर्चर ने पांच विकेट लिए थे।''

पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे के लिए 29 खिलाड़ियों का ऐलान किया था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पाकिस्तान अभी 20 खिलाड़ियों के साथ ही इंग्लंड पहुंची है।

पाकिस्तान के जिन 10 क्रिकेटरों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें अभी इंग्लैंड दौरे पर नहीं भेजा गया है। इन खिलाड़ियों का एक बार फिर टेस्ट होगा अगर उस टेस्ट में खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई जाती है तभी वह खिलाड़ी इंग्लैंड जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड पहुंची पाकिस्तान की 31 सदस्यों की टीम, अब आइसोलेशन में रहना होगा 14 दिन

 जिन खिलाड़ियों का पहली बार टेस्ट करने पर कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी उनमे से 6 खिलाड़ियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि उनका एक बार और टेस्ट किया जाएगा। इस रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद ही उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाने की मंजूरी नहीं मिलेगी।

जिन खिलाडिय़ों रिपोर्ट निगेटिव आई है उनमें फखर जमान, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज शामिल है। वहीं हैदर अली, हारिस रऊफ, काशिफ भट्टी और इमरान खान की रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है।

इंग्लैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है - अहजहर अली ( टेस्ट कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उपकप्तान/ वनडे-टी-20 कप्तान), इमाम उल हक, आबिद अली, असद सफीक, फहीम असरफ, फवाद आलम, इफ्तकार अहमद, इमाद वीसम, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मूसा खान, नसीम शाह, रोहील नजीर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान सिनवारी और यासिर शाह।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YF3Wf2

Five Talking Points Ahead Of Formula One Start In Austria

Seven months after they last competed in earnest, the Formula One circus will push a post-lockdown reset button to open the 2020 season in Austria.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3i9iRWF

West Indies Players To Wear "Black Lives Matter" Logo On Shirts In Test Series Against England

A three-match Test series between England and West Indies will mark international cricket's resumption on July 8.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3g8bEUU

Serie A: Inter Milan Rally To Beat Parma, Atalanta Win Again

Gervinho gave Parma a first-half lead but Inter Milan fought back with headers from Stefan de Vrij and Bastoni to snatch a vital win.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Bmb6vT

La Liga: Real Madrid Edge Past Espanyol To Go Two Clear Of Barcelona

Real Madrid registered a narrow 1-0 win over bottom club Espanyol to open a two-point lead over Barcelona at the top of La Liga.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3eHiSz9

इस वजह से 2007 टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेले थे सचिन और गांगुली, पूर्व मैनेजर का बड़ा खुलासा

Lalchand Rajput Reveals Rahul Dravid stopped Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly from playing 2007 T20 World Cup Image Source : GETTY IMAGES

2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलने गई थी। युवा टेलेंट से भरी इस टीम में सहवाग, हरभजन, अगरकर और युवराज ही चार अनुभवी खिलाड़ी थे। इस टीम में ना तो सचिन तेंदुलकर थे और ना ही द्रविड़ और गांगुली। लेकिन सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी टीम इंडिया ने लाजवाब प्रदर्शन कर यह खिताब अपने नाम किया। भारत ने फाइनल मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी थी।

लेकिन क्या आप जानते हैं सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली इस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा क्यों नहीं थे? शायदन नहीं, इसका खुलासा हाल ही में उस समय के टीम के मैनेजर लालचंद राजपूत ने करते हुए कहा है कि राहुल द्रविड़ के कहने पर सचिन और गांगुली यह वर्ल्ड कप नहीं खेलने गए थे।

स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए लालचंद राजपूत ने कहा "हां, ये सच है (राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को टी20 वर्ल्ड कप खेलने से रोका था)। इंग्लैंड में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे और कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड से जोहानसबर्ग (टी20 वर्ल्ड कप के लिए) सीधा आए थे। तो उन्होंने कहा था कि यह मौका हम युवाओं को देते हैं।"

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड पहुंची पाकिस्तान की 31 सदस्यों की टीम, अब आइसोलेशन में रहना होगा 14 दिन

इसी के साथ उन्होंने कहा "लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्हें इसका पछतावा जरूर हुआ होगा क्योंकि सचिन हमेशा मेरे से कहते रहते थे कि मैं इतने सालों से खेल रहा हूं, लेकिन मैं अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीता हूं।"

लालचंद राजपूत ने धोनी को गांगुली और द्रविड़ का मिश्रण भी बताया। राजपूत ने आगे कहा "ईमानदारी से कहूं तो धोनी काफी शांत थे और वह प्रतिद्वंदी से दो कदम आगे सोचते थे। वह सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का मिश्रण थे। गांगुली हमेशा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाते थे और वह उन खिलाड़ियों में से है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट की मानसिकता बदलने में मदद की।"

उन्होंने आगे कहा " तो यही चीज धोनी के साथ आगे बढ़ी क्योंकि धोनी भी खिलाड़ियों को क्षमता के अनुसार अवसर दिया करते थे और जिस खिलाड़ी में उन्हें ज्यादा क्षमता दिखती थी वह उन्हें प्रयाप्त अवसर दिया करते थे। धोनी मैदान पर किसी तरह का एक्शन नहीं दिखाते थे और यह खिलाड़ियों को उनका बेस्ट देने में मदद करता है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YFaCtG

India vs Australia 4th Test Day 1, LIVE Score: India Unleash Bumrah As Play Begins

India vs Australia 4th Test LIVE Scorecard Updates: Australia opt to bat first as India drop Shubman Gill from playing XI. from Latest All...