Reality Of Sports

Friday, 19 June 2020

Yuzvendra Chahal Shares Morphed Pic Of Rohit Sharma, Fans Come Up With Hilarious Memes

Yuzvendra Chahal and Rohit Sharma share a great camaraderie on and off the field and rarely miss out on pulling each other's leg on social media.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YMmjxK

Kemar Roach Hopes Bio-Secure Cricket "Doesn't Go Too Far Into The Future"

Kemar Roach said that staying in one place for almost two months can get mentally tough for the players.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3fJT3i1

England Women Cricketers To Resume Training On Monday

The players will return across six venues, initially training on their own before progressing to small group training.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Blt1CC

भारत-द.अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी के लिये सोमवार से अभ्यास पर लौटेगी इंग्लैंड की महिला टीम

England women's team will return to practice from Monday to prepare for the series against India-S.Africa Image Source : GETTY IMAGES

लंदन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस साल त्रिकोणीय श्रृंखला की उम्मीद में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने घोषणा की कि उसकी महिला टीम की 24 खिलाड़ी 22 जून से निजी अभ्यास पर लौटेंगी। भारतीय महिला टीम को तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये इंग्लैंड के दौरे पर जाना था लेकिन यह दौरा अभी स्थगित कर दिया गया है। 

ईसीबी इस साल बाद में त्रिकोणीय श्रृंखला आयोजित करने के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को मनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक अंतिम फैसला नहीं किया गया है। 

ईसीबी ने बयान में कहा,‘‘खिलाड़ी छह स्थलों पर अभ्यास करेंगे। पहले व्यक्तिगत अभ्यास और बाद छोटे छोटे समूहों में अभ्यास किया जाएगा। प्रत्येक प्रारूप के लिये टीम की घोषणा बाद में की जाएगी जो कि प्रस्तावित श्रृंखलाओं की पुष्टि पर निर्भर करेगा।’’ 

ये भी पढ़ें - जब पुजारा ने टेस्ट मैच में खेली थी 525 गेंदे तो थक गए थे सभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

अभ्यास सत्र के लिये वही चिकित्सा दिशानिर्देश और जैव सुरक्षित वातावरण अपनाया जाएगा जो कि इंग्लैंड की पुरुष टीम के लिये हैं। 

अभ्यास के लिये जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है उनमें टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, केटी जॉर्ज, सारा ग्लेन, क्रिस्टी गॉर्डन, एमी जोन्स, हीदर नाइट, एम्मा लैम्ब, नट साइवर आन्या श्रुबसोले, ब्रायोनी स्मिथ, लिन्सी स्मिथ, मैडी विलियर्स, फ्रेंक विल्सन, लॉरेन विनफील्ड, इसवी वोंग और डैनी वाइट शामिल हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YSUx2o

जब पुजारा ने टेस्ट मैच में खेली थी 525 गेंदे तो थक गए थे सभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

When Cheteshwar Pujara played 525 balls in Test match, all the Australian players were tired Image Source : GETTY IMAGES

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में भारत के भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा ने 2017 में रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच को एक बार फिर से याद किया है। पुजारा ने उस मैच में रिकॉर्ड 525 गेंदों पर 202 रन की पारी खेली थी। पुजारा द्वारा खेली गई यह पारी गेंदों का सामना करने के मामले में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा गेंद में खेली गई पारी थी।

पुजारा ने सोनी टेन पिट स्टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बारे में कहा, मुझे अभी भी उन्हें श्रेय देना होगा।

उस मैच में ऑस्टेलिया के स्टीव ओ कैफे ने 77 और नाथन लियोन ने 46 ओवर फेंके थे। वहीं, तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 39 और जोश हेजलवुड ने 44 ओवरों की गेंदबाजी की थी।

ऑस्टेलिया ने पहली पारी में 451 रन बनाए थे और भारत ने पुजारा के दोहरे शतक की मदद से नौ विकेट पर 603 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी।

ये भी पढ़ें - जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करने पर मोहम्मद शमी ने खुद को बताया भाग्यशाली

पुजारा ने उस पारी में 11 घंटों तक बल्लेबाजी की थी और उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के साथ 199 रन जोड़े थे। साहा ने भी शतक लगाया था।

पुजारा ने कहा, वे पूरे समय दौड़ते ही रहे और हमें आउट करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहे। लेकिन साहा के साथ हुई साझेदारी महत्वपूर्ण थी।

उन्होंने कहा, उनके बिना मुझे नहीं लगता है कि हम इतने बड़े स्कोर बना पाते। लेकिन साथ ही उस समय पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं था। बल्लेबाज को छकाने के लिए आस्टेलियाई गेंदबाजों को अतिरिक्त गति की जरूरत थी।

पुजारा ने कहा, इसलिए यह उनके लिए बहुत मुश्किल था। एक बल्लेबाज के रूप मुझे इस तरह की चुनौती पसंद है। अंत में जब हमने 500 से अधिक रन बना दिए तो उनकी आखों में थकान देखी जा सकती थी।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YVcGNk

जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करने पर मोहम्मद शमी ने खुद को बताया भाग्यशाली

Mohammed Shami told himself lucky when he bowled with Jasprit Bumrah Image Source : BCCI.TV

भारतीय तेज गेंदबाजों की चौकड़ी इस समय दुनियाभर में धमाल मचा रही है। इस चौकड़ी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज शामिल है। ऑस्ट्रेलिया हो या साउथ अफ्रीका ये तेज गेंदबाज हर जगह अपनी छाप छोड़कर आते हैं। हाल ही में मोहम्मद शमी ने यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करने पर खुद को भाग्यशाली बताया है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि वह कैसे बुमराह के साथ मिलकर बल्लेबाजों को सरप्राइज करते हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने कहा "मैं भाग्यशाली हूं कि दूसरे छोर से बुमराह गेंदबाजी करता है। उसकी सटीकता और गति शानदार है। हम मैदान के बाहर और मैदान पर भी बहुत सारी बातें करते हैं। हम एक दूसरे की ताकत को समझते हैं और परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालते हैं। उसके साथ गेंदबाजी करना वास्तव में मेरे लिए काफी अच्छा काम करता है। जब बल्लेबाज उसकी गति को नकारने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो मैं गेंदबाजी करने आता हूं और अपने स्विंग से उन्हें चौंका देता हूं। बुमराह एक जबरदस्त गेंदबाज हैं और मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।"

भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उन्हें चार मैच की टेस्ट सीरीज के साथ वनडे और टी20 मैच भी खेलने है। भारत जब पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया गया था तो 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचकर आया था। जब मोहम्मद शमी से पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वो किस तरह की तैयारी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा अभी उन्होंने कोई तैयारी नहीं की है वह पिच को देखकर उसी हिसाब से तैयारी करेंगे।

ये भी पढ़ें - विराट कोहली या रोहित शर्मा? सरफराज अहमद इसे चुना वर्ल्ड का नंबर 1 बल्लेबाज

शमी ने कहा "मैं भविष्य को लेकर ज्यादा योजनाएं नहीं बनाता हूं। 2018-19 में मेरी ऑस्ट्रेलिया सीरीज काफी शानदार रही थी। मुझे ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करना और वहां बल्लेबाजों को दबाव में डालना पसंद है। हम देखेंगे कि वहां किस तरह की पिच तैयार की गई है और फिर उसके अनुसार ही तैयारी करेंगे।"

कोरोनावायरस के कहर के बाद जब क्रिकेट शुरू होगा तो उसके लिए आईसीसी ने अपने नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इन दिशा निर्देशों में से एक है गेंद पर लार का बैन। 

इस बारे में बात करते हुए शमी ने कहा "यह सच है कि लार के साथ गेंद को चमकाने से गेंद रिवर्स स्विंग कराने में भूमिका निभाती है। यह कुछ हद तक इसे प्रभावित कर सकता है। गेंदबाजों को अब अलग तरीके से तैयारी करने की जरूरत है। लेकिन मुझे पता है कि यह रूल स्थायी नहीं है। सभी को इस नए नियम में समायोजित करना होगा।"

ये भी पढ़ें - जब डिप्रेशन में तीन बार सुसाइड करना चाहते थे मोहम्म शमी, अब बताया कैसे बची जान

शमी ने आगे कहा "यह देखा जाना बाकी है कि गेंदबाज कैसे अभ्यास करेंगे और इसके लिए तैयारी करेंगे। चीजें तब साफ हो जाएगी जब बीसीसीआई हमें गाइडलाइन्स देगा और हम मैच से पहले उसकी के अनुसार ट्रेनिंग करेंगे।। गेंदबाज निश्चित रूप से कुछ फायदे खो देंगे, लेकिन कोई बात नहीं है। शायद गेंदबाजों को कुछ फायदा देने के लिए पिच तैयार की जा सकती थी।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2AFd9ep

Thursday, 18 June 2020

Bundesliga: Werder Bremen Braced For "Relegation Final" In Mainz

Werder Bremen are second-bottom and in danger of losing their status as the club with the most years spent in Germany's top flight.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YKlDsy

Three Shortlisted For Indian Football Team's Coach Role; Stephen Constantine, Khalid Jamil In The Mix

The technical committee, headed by former captain IM Vijayan, shortlisted two foreigners and one Indian for the post. from Latest All News...