Reality Of Sports

Thursday, 18 June 2020

Bundesliga: Werder Bremen Braced For "Relegation Final" In Mainz

Werder Bremen are second-bottom and in danger of losing their status as the club with the most years spent in Germany's top flight.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YKlDsy

"Happiness In Life": Hardik Pandya Shares Adorable Pictures With Natasa Stankovic

Hardik Pandya took relationship goals to a new high with an adorable post for Natasa Stankovic on Instagram.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/37Gh0nz

विराट कोहली या रोहित शर्मा? सरफराज अहमद इसे चुना वर्ल्ड का नंबर 1 बल्लेबाज

Virat Kohli or Rohit Sharma? Sarfraz Ahmed chose this as the world's No.1 batsman Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा जब मैदान पर एक साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो कई बार गेंदबाज उन्हें आउट करने के लिए किस्मत के भरोसे ही बैठ जाते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साथ कुल 80 वनडे मैचों में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 65 से अधिक की औसत से 4878 रन बनाए हैं। इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 18 शतकीय साझेदारी भी हुई है।

जब इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को बेस्ट चुनने की बात होती है तो हर कोई असमंजस में पड़ जाता है। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेट कीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने रोहित और कोहली में से किसी एक को वर्ल्ड का नंबर 1 बल्लेबाज बताया है।

सरफराज ने क्रिकट्रैकर से बात करते हुए कहा ''आज के समय में निस्संदेह विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, लेकिन मैं ये आपको पहले ही बता चुका हूं कि जब मैं विकेट के पीछे होता हूं तो मुझे लगा है कि रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में वह ज्यादा रन नहीं बना पाते, उनकी टाइमिंग कमाल की है। मगर दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी विराट कोहली हैं। किसी का उनसे कोई मुकाबला नहीं है।''

ये भी पढ़ें - जब डिप्रेशन में तीन बार सुसाइड करना चाहते थे मोहम्म शमी, अब बताया कैसे बची जान

वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खराब परफॉर्मेंस के बाद सरफराज अहमद से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई थी। लेकिन इसी कप्तान के कार्यकाल में पाकिस्तान ने दो सालों में 11 टी20 सीरीज जीती थी और आईसीसी टी20 रैंकिंग पर शीर्ष स्थान भी हासिल किया था।

2016 में मिली कप्तानी के समय को याद करते हुए सरफराज ने कहा ''2016 में जब मैं कप्तान बना तो टीम में कई युवा खिलाड़ी थे। मेरे पास सिर्फ हफीज भाई सीनियर थे, लेकिन उन्होंने जल्द ही छोड़ दिया। मेरी टीम में युवा थे, उन्होंने टी-20 खेले थे। पिछले 10-12 सालों में आपको दो टीमें बनानी चाहिए, जिसमें 27-28 खिलाड़ी हों।''

सरफराज ने आगे कहा ''टी-20 में मुख्य बात है कि आप युवा खिलाड़ियों के साथ खेलें और मैच जीतें। लेकिन फील्डिंग भी बहुत अहम है। हमने बहुत से मैच जीते, ये मैच हम खराब फील्डिंग के कारण हारने वाले थे। आप अच्छी  गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन एक कप्तान के रूप में मुझे लगता है कि फील्डिंग बहुत महत्वपूर्ण कारक है।''



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3egFINM

Premier League: Jose Mourinho Meets Familiar Foes Manchester United As Liverpool Resume Title Hunt

Victory over Manchester United would lift Tottenham Hotspur to within one point of the club that sacked Jose Mourinho in December 2018.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/37I3AHr

वेलेंसिया को 3-0 से हराकर रीयाल मैड्रिड ने बरकरार रखी बार्सिलोना के साथ खिताबी जंग

Real Madrid retain title war with Barcelona by defeating Valencia 3-0 Image Source : GETTY IMAGES

मैड्रिड। करीम बेंजेमा के दो गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने वेलेंसिया को 3-0 से हराकर स्पेनिश फुटब\ल लीग ला लिगा में बार्सिलोना के साथ खिताबी जंग बरकरार रखी। रीयाल मैड्रिड अपने घरेलू मैदान पर दर्ज की गयी इस जीत से बार्सिलोना से अब केवल दो अंक पीछे रह गया है। बार्सिलोना ने मंगलवार को लीगानेस को 2-0 से हराया था जो उसकी वापसी के बाद दूसरी जीत है। 

कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग लगभग तीन महीने तक ठप्प रही थी। पहले हाफ में मैड्रिड की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी लेकिन दूसरे हाफ में उसने जल्द ही खेल पर नियंत्रण बना दिया। 

पहले हाफ में वेलेंसिया ने गोल कर दिया था लेकिन वीडियो समीक्षा के बाद यह गोल अमान्य करार दिया गया। बेंजेमा ने 61वें मिनट में एडेन हेजार्ड के पास पर अपना पहला गोल किया। 

ये भी पढ़ें - चाइनीज स्पांसरों से नाता तोड़ने के लिए तैयार है भारतीय ओलंपिक संघ

पिछले साल घुटने की चोट से जूझने के बाद पहली बार खेल रहे मार्को एसेन्सिया ने 74वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर कदम रखा और 30 सेकेंड के अंदर गोल भी दाग दिया। 

बेंजेमा ने 86वें मिनट में अपना दूसरा और टीम की तरफ से तीसरा गोल किया। इस बीच रीयाल सोसिडैड को एल्वेस के हाथों को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह फिर से चौथा स्थान हासिल करने में नाकाम रहा। 

एल्वेस की तरफ से बोर्जा सेंज ने 56वें मिनट में जबकि मार्टिन आगुरगाबिरिया ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में गोल किया।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dewsIw

जब डिप्रेशन में तीन बार सुसाइड करना चाहते थे मोहम्म शमी, अब बताया कैसे बची जान

Mohammed Shami Suicide Fight Back Against Depression Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट पर बताया था कि उनकी जिंदगी में समय ऐसा आया था जब उन्होंने एक बार नहीं तीन बार सुसाइड करने के बारे में सोचा था। अब उन्होंने बताया है कि वो किस तरह परिवार की मदद से इस बुरे वक्त से बाहर आए और उन्होंने कैसे डिप्रेशन से जंग जीती।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शमी ने कहा "डिप्रेशन एक समस्या है जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सुशांत सिंह राजपूत जैसे शानदार अभिनेता को अपनी जान गंवाते हुए देखना दुर्भाग्यपूर्ण था। वह एक दोस्त था और अगर मुझे उसकी मानसिक स्थिति पता होती तो मैं उससे जरूर बात करता। मेरे मामले में, मेरे परिवार ने मुझे उस स्थिति से बाहर निकाला।"

शमी ने आगे कहा "उन्होंने मेरा ध्यान रखा और मुझे एहसास दिलाया कि मुझे वापस लड़ने की जरूरत है। कई बार मुझे आत्महत्या का अहसास हुआ, लेकिन मेरे परिवार ने सुनिश्चित किया कि मैं कभी अकेला न रहूँ। कोई न कोई तो हमेशा मेरे आसपास ही रहेगा। अध्यात्म भी आपको जवाब पाने में मदद करता है। इस चीज से बाहर निकलने के लिए अपने करीबी लोगों से बात करना या काउंसलिंग करना सबसे अच्छा है।"

ये भी पढ़ें - 2011 वर्ल्ड कप फाइनल को फिक्स बताने वाले श्रीलंकाई पूर्व खेल मंत्री से जयवर्धने और संगाकारा ने मांगे सबूत

जब शमी से पूछा गया कि टॉप लेवल क्रिकेट खेलने के दौरान वह अपने मेंटल प्रेशर को किस तरह संभालते हैं और टीम ऐसे समय में कैसे साथ देती है? इस पर शमी ने कहा "मानसिक दबाव निश्चित रूप से आपकी शारीरिक भलाई में हस्तक्षेप करता है। उसी समय यदि आप दूसरों की मदद लेते हैं और इसके बारे में बात करते हैं, तो आप ऐसे मुद्दों से छुटकारा पा सकते हैं। मैं भाग्यशाली था कि मुझे विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों के साथ टीम के सहयोगी स्टाफ की मदद मिली। हम एक परिवार की तरह हैं। मेरी टीम के साथी हमेशा जोर देकर कहते हैं कि मैंने अपना गुस्सा और हताशा मैदान पर उतार दी। मैं खुश हूं कि मेरा यह चरण समाप्त हो गया है।"

उल्लेखनीय है, शमी ने रोहित शर्मा के साथ चैट में कहा था  “निजी और पेशेवर जीवन में दबाव से निपटना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने एक बार नहीं बल्कि तीन बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा था। मीडिया मेरे निजी मुद्दों को बड़े स्तर पर कवर कर रही थी। अगर मेरा परिवार साथ नहीं देता तो मैं आत्महत्या कर लेता। हमारा घर 24वें फ्लोर पर था जिसके चलते कोई न कोई मेरे साथ हमेशा रूम में रहता था कि कही मैं कूद ना जाऊ। परिवार के लोगों ने क्रिकेट पर ध्यान देने के बारे में कहा। मेरे भाई और दोस्तों ने बहुत मदद की।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CerQVY

Juventus Supremacy Under Threat As Serie A Returns

Maurizio Sarri's Juventus fell in the Italian Cup final to Napoli on penalties midweek, having also lost the Italian SuperCup to Lazio in December.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2NcinRy

भारतीय खिलाड़ी ने लिया नाम वापस, फिर इस पाकिस्तानी की हो गई बल्ले-बल्ले; इंग्लैंड से मिला बुलावा

पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक ने काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर की टीम के साथ करार किया है। उन्हें रुतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल किया गय...