Reality Of Sports

Wednesday, 17 June 2020

Premier League: Manchester City Make Winning Return After Joining Race Protest

Manchester City's victory closes the gap on Liverpool at the top to 22 points and means the Reds cannot secure the title when they face Everton in the Merseyside derby on Sunday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Y8ZMvL

पद्मश्री अवॉर्ड के लिए आईएम विजयन का नाम भेजेगा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

AIFF to send IM Vijayan's name for Padma Shri Award Image Source : TWITTER:@INDSUPERLEAGUE

कोलकाता। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने देश के चौथे सबसे बड़े अवॉर्ड-पद्मश्री अवॉर्ड के लिए दिग्गज फुटबॉलर आईएम विजयन का नाम खेल मंत्रालय को भेजने का फैसला किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। 51 साल के विजयन 2003 में अर्जुन अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं। तीन बार एआईएफएफ प्लयर्स आफ द ईयर रहे विजयन को देश के सबसे कुशल फुटबॉलरों में से एक माना जाता है।

वियजन ने 1992 से 2003 के बीच तक भारत के लिए 79 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40 गोल दागे थे। वह 1999 में दक्षिण एशियाई फुटबाल फेडरेशप कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

उन्होंने उस टूर्नामेंट में भुटान के खिलाफ 12वें सेकेंड में गोल दाग दिया था, जोकि टूनार्मेंट के इतिहास में सबसे तेज अंतर्राष्ट्रीय गोल है।

विजयन 2003 एफ्रो एशियन गेम्स में चार गोलों के साथ शीर्ष स्कोरर रहे थे। उन्होंने 2003 में ही फुटबाल से संन्यास ले लिया था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dbS5t3

CSK के इस सदस्य को भारत-चीन झड़प पर ट्वीट करना पड़ा भारी, हुआ सस्पेंड

Chennai Super Kings suspended its team doctor Madhu Thottappillil for a social media post Image Source : IPLT20.COM

चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को टीम के डॉक्टर मधु थोट्टिलिल को उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से निलंबित कर दिया है। मधु थोट्टिलिल ने लद्दाक में भारत और चीन के बीच हुई खूनी झड़प पर एक ट्वीट किया था। बाद में उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। 

टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट की रैंक रखने वाले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर निलंबन की घोषणा की।

सीएसके ने ट्वीट करते हुए लिखा "चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन को डॉ मधु थोट्टिलिल के व्यक्तिगत ट्वीट की जानकारी नहीं थी। उन्हें टीम के डॉक्टर पद से निलंबित कर दिया गया है।"

उन्होंने आगे लिख "चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ट्वीट पर पछतावा है जो प्रबंधन की जानकारी के बिना और खराब स्वाद में था।"

थोट्टापिलिल आईपीएल की शुरुआत से ही टीम के साथ हैं और स्पोर्ट्स मेडिसिन के विशेषज्ञ हैं।

ये भी पढ़ें - विराट कोहली नहीं, इस पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज की ड्रीम हैट्रिक में शामिल है ये भारतीय बल्लेबाज

उल्लेखनीय है, चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने श्रद्धांजलि दी है। अपने ट्वीट संदेश में विराट कोहली ने लिखा है कि गलवान घाटी में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को मेरा प्रणाम और तहे दिल से सम्मान। विराट कोहली ने लिखा कि एक सैनिक से बहादुर और आत्मबलिदानी कोई नहीं है, अपने प्राणों की आहुती देने वाले सैनिकों के परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

वहीं रोहित शर्मा ने ट्वीट किया "हमारे असली नायकों को सलाम जिन्होंने हमारी सीमा की रक्षा और सम्मान करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए। भगवान उनके परिवारों को पूरी ताकत दें।"

ये भी पढ़ें - वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं जॉनी बेयरस्टो

धवन ने ट्वीट करते हुए कहा "एक ऐसा बलिदान जिसे देशवासी कभी भुला नहीं पाएंगे। भारतीय सेना के अधिकारी और दो सैनिकों के परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। आपकी बहादुरी को सलाम करते हुए, जय हिंद!"

आपको बता दें कि पांच हफ्ते से भी ज्यादा समय से इस क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है। पूर्वी लद्दाख के पेंगॉन्ग सो, गलवान घाटी, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी इलाके में भारतीय और चीनी सेना के बीच गतिरोध चल रहा है। पेंगॉन्ग सो सहित कई इलाके में चीनी सैन्यकर्मियों ने सीमा का अतिक्रमण किया है। भारतीय सेना ने चीनी सेना की इस कार्रवाई पर सख्त एतराज जताया है और क्षेत्र में अमन-चैन के लिए तुरंत उनसे पीछे हटने की मांग की है। गतिरोध दूर करने के लिए पिछले कुछ दिनों में दोनों तरफ से कई बार बातचीत भी हुई है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YM8v68

इंग्लैंड की इस महिला क्रिकेटर ने किया खुलासा, अर्जुन तेंदुलकर दे चुके हैं उन्हें बाउंसर से घायल करने की 'धमकी'

 Arjun Tendulkar, Danielle Wyatt and england cricket team  Image Source : GETTY/ TWITTER (MI)

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन और इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वैट के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों को कई बार मैदान पर एक साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है। डेनियल ने हाल ही में क्रिकेट.कॉम के साथ बातचीत में अर्जुन के साथ अपनी दोस्ती के बारे बताया और कहा कि वह मुझे सिर पर बाउंसर मारने की चेतावनी दे चुका है।

आपको बता दें कि अर्जुन अपने पिता से अलग एक तेज गेंदबाज हैं और तेज गेंदबाज स्वाभिक रूप से आक्रमकता होते हैं।  इसके साथ ही वह मध्यक्रम में टीम के लिए बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

डेनियल ने अपने इंटरव्यू में बताया कि अब अर्जुन की गेंद का सामना करना मुश्किल होता जा रहा है। उसकी गेंदबाजी में तेजी बढ़ती जा रही है। ऐसे में मैं अब उसके खिलाफ नहीं खेलना चाहती हूं।

इस दौरान डेनियल ने कहा, ''सचिन और उनका परिवार जब भी इंग्लैंड आते हैं तो अर्जुन लॉर्ड्स पर प्रैक्टिस के लिए आा है। इस दौरान मैं उनसे नेट पर गेंदबाजी के लिए कहती हूं लेकिन अब उसकी गेंदबाजी में गति काफी बढ़ गई है। वह मुझसे कहता है कि मैं आपको बाउंसर फेंकूंगा और आपके सिर पर मारूंगा। ऐसे में मैं अब नहीं चाहती हूं कि वह मुझे अब और गेंदबाजी करे।''

डेनियल वेट इंग्लैंड की अनुभवी महिला क्रिकेटर हैं। वह अपनी टीम के लिए अबतक कुल 74 वनडे और 109 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकीं हैं।

आपको बता दें कि अर्जुन जब इंग्लैंड में होते हैं तो वह डेनियल के साथ प्रैक्टिस करना पसंद करते हैं। यही कारण है कि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। 

सिर्फ डेनियल ही नहीं अर्जुन इंग्लैंड के मेंस क्रिकेट टीम के लिए भी नेट्स में गेंदबाजी कर चुके हैं। पिछले साल अर्जुन ने अपनी शानदार यॉर्कर से विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो को चोटिल कर दिया था और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YKuKtc

CSK Suspends Team Doctor For Social Media Post On Galwan Clash

CSK, captained by Mahendra Singh Dhoni who holds the rank of an honorary lieutenant in Territorial Army, announced the suspension on its official Twitter page.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2UVbgRI

Irfan Pathan Helped CSK Cobbler Fight Financial Crisis After IPL Postponement, Reveals Dinesh Karthik

Irfan Pathan extended financial aid to a cobbler who works for CSK, after the IPL was postponed.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2zDm53e

"Salute": Sportspersons Pay Tribute To 20 Soldiers Who Died For India

Leading sportspersons, including Virat Kohli, paid tributes to the 20 soldiers who died in Ladakh.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2zHZ92Y

रवींद्र जडेजा लॉर्ड्स टेस्ट मैच के हीरो हैं या विलेन? अनिल कुंबले के इस बयान से हो गया सब साफ

लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने 193 रन का टारगे...