Monday, 15 June 2020
Cricket Australia Boss Kevin Roberts Facing The Axe: Reports
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Y5joRD
कोरोनावायरस की वजह से रद्द कर देनी चाहिए हजारे, दलीप और देवधर ट्रॉफी - वसीम जाफर

मुंबई। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू दिग्गज वसीम जाफर का मानना कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विजय हजारे, दलीप और देवधर ट्रॉफी को इस सत्र में रद्द कर दिया जाना चाहिए और इसके बजाय उस समय का उपयोग रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी 20 के आयोजन के लिए किया जाना चाहिए। जाफर चाहते हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि खिलाड़ियों को आराम के लिये पर्याप्त समय मिले और वे विभिन्न टूर्नामेंटों के लिए जल्दबाजी में ना रहे।
घरेलू सत्र की शुरुआत अगस्त में होने की उम्मीद है, लेकिन देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में बीसीसीआई ने गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए प्रतीक्षा करने की नीति अपनायी है।
जाफर ने पीटीआई-भाषा से सोमवार को कहा,‘‘जब भी सत्र शुरू होगा तो पहली प्राथमिकता आईपीएल आयोजित करने की होगी। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) पहले टूर्नामेंट के रूप में आईपीएल के साथ शुरुआत कर सकता है।’’
बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल के आयोजन की योजना पर विचार कर रहा है लेकिन यह एशिया कप और टी20 विश्व कप के भविष्य पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा,‘‘आईपीएल के खत्म होने के बाद बीसीसीआई इरानी ट्राफी (कप) का आयोजन कर सकता है क्योंकि सौराष्ट्र पहली बार चैम्पियन बना है और वह इसे खेलने का हकदार है।’’
ये भी पढ़ें - इस ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी ने चुनी मौजूदा क्रिकेटरों की वनडे टीम, धोनी-बुमराह को नहीं मिली जगह
जाफर ने कहा,‘‘इसके बाद हम रणजी ट्रॉफी को शुरू कर सकते हैं। अगले साल आईपीएल की नीलामी से पहले बीसीसीआई को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का आयोजन करा लेना चाहिए। बीसीसीआई को विजय हजारे, दलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी को इस सत्र में रद्द कर देना चाहिए और इस दोनों प्रमुख टूर्नामेंटों (रणजी और आईपीएल) पर ध्यान देना चाहिए ताकी खिलाड़ियों को आराम करने का पर्याप्त मौका मिल सके।’’
उन्होंने टूर्नामेंटों को लेकर यह तर्क दिया ताकि खिलाड़ियों के पास तैयारी और आराम का पूरा मौका हो। जाफर ने कहा,‘‘सभी टूर्नामेंट को जल्दबाजी में करने की जगह खिलाड़ियों को आराम करने का पूरा मौका मिलना चाहिए। मुझे यही लगता है कि विजय हजारे और दलीप ट्रॉफी के उन दो महीनों का उपयोग पर्याप्त आराम के लिए करे।’’
रणजी ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा,‘‘जूनियर स्तर पर भी ऐसा ही करना चाहिये। मौजूदा सत्र में अंडर-23 और अंडर-19 में एकदिवसीय टूर्नामेंट को रद्द कर देना चाहिये।" जाफर ने इसके साथ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के लिए राह मुश्किल करने की मांग की।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3e44JeY
Wasim Jaffer Says Scrap Hazare, Duleep, Deodhar Trophy This Season
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YF26to
Zinedine Zidane Praises "Unselfish" Eden Hazard After Real Madrid's Win Over Eibar
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3e6yPOM
FC Schalke Set Club Record 13 Match Winless Streak After Draw With Bayer Leverkusen
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cZopzn
इस ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी ने चुनी मौजूदा क्रिकेटरों की वनडे टीम, धोनी-बुमराह को नहीं मिली जगह

कोरोनावायरस के कहर की वजह से सभी क्रिकेटर घर पर रहने को मजबूर हैं। ऐसे में कुछ खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर अन्य खिलाड़ियों के साथ लाइव चैट कर रहे हैं तो कुछ अपने यूट्यूब चैनल पर टीमों का विश्लेषण करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लॉकडाउन में एक ट्रेंड और चला है जिसमें खिलाड़ी दुनिया के मौजूदा क्रिकेटरों या फिर ऑल टाइम क्रिकेटरों में से खिलाड़ी चुनकर प्लेइंग इलेवन बना रहे हैं।
इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रेड हॉग ने मौजूदा क्रिकेटरों में से खिलाड़ी चुनकर अपनी वनडे प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। इस प्लेइंग इलेवन में हॉग ने 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है, लेकिन इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम गायब हैं। हॉग ने इस टीम को एंटरटेनिंग टीम का नाम दिया है। आइए देखते हैं ब्रेड हॉग की वनडे प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर (सलामी बल्लेबाज)
रोहित शर्मा का इस टीम में चयन करते हुए हॉग ने कहा "मैं इसे सोया हुआ दानव बुलाता हूं, क्योंकि जब भी यह मैदान पर उतरता है तो कई बार ऐसा लगता है कि यह सो रहा है क्योंकि ये बड़े ही आराम से शॉट खेल रहा होता है। ये इंडिया से है और ये रोहित शर्मा हैं।"
वहीं डेविड वॉर्नर को चुनते हुए उन्होंने कहा "रोहित का साथ ऑस्ट्रेलिया का नाटा खिलाड़ी देगा। मैं इसे टिकटॉक एक्सप्रेस के नाम से बुलाता हूं। ये है डेविड वॉर्नर।"
विराट कोहली और बाबर आजम
विराट कोहली को नंबर तीन पर चुनते हुए हॉग ने कहा "नंबर तीन पर मैं उस खिलाड़ी को चुनूंगा जिसने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा कैच लिए हैं, वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वह कप्तान विराट कोहली है।"
नंबर चार पर उन्हें कोई खिलाड़ी समझ नहीं आया इस वजह से उन्होंने बाबर आजम को नंबर तीन का खिलाड़ी चुनते हुे कहा "इस साल मुझे नंबर चार पर कोई खिलाड़ी पसंद नहीं आया इस वजह से मैं नंबर तीन पर एक और खिलाड़ी चुनना चाहूंगा, वह हरी जर्सी पहनता है और मैं उसे मैजिक मैन बुलाता हुआ और वो है बाबर आजम।"
बेन स्टोक्स और जोस बटलर
इंग्लैंड के इन दोनों खिलाड़ियों को चुनते हुए हॉग ने कहा "नंबर 5 पर मैं उस खिलाड़ी को चुन रहा हूं जो बैट और बॉल दोनों से प्रदर्शन करता है। उसका वर्ल्ड कप काफी शानदार रहा था और फाइनल में उसने ही इंग्लैंड को बचाया था। वह न्यूजीलैंड में पैदा हुआ है और वो है बेन स्टोक्स।"
बटलर को नंबर 6 पर खिलाते हुए हॉग ने कहा "इस खिलाड़ी का वर्ल्ड कप फाइनल शानदार रहा था, बेन स्टोक्स के साथ उसकी लाजवाब साझेदारी हुई थी। मैं उसे सेवक कहता हूं और वो विकेट कीपर भी है। ये हैं जोस बटलर"
रविंद्र जडेजा
हॉग ने जडेजा को उनकी स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी लाजवाब फील्डिंग की वजह से भी जगह दी है। हॉग ने जडेजा के बारे में कहा "नंबर 7 पर मैं स्पिन ऑलराउंडर के साथ जाना चाहूंगा। वह बाएं हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करता है, वह इस प्लेइंग इलेवन के लिए पावन है। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाला खिलाड़ी है और वो है रविंद्र जडेजा।"
मिशेल स्टार्क, लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाजों में हॉग ने जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और ट्रेंट बोल्ट जैसे नामी खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। हॉग ने स्टार्क, फर्ग्युसन और शमी को चुना है। इन तीनों खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप काफी शानदार रहा था।
युजवेंद्र चहल
अंत में उन्होंने भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह दी है। चहल के बारे में हॉग ने कहा "वह टीम का पत्रकार है। वह मीडिया मैनेजर बनना चाहता है। वह हर मैच के बाद साथी खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेता है। वह लेग स्पिनर है और उसका नाम युजवेंद्र चहल है।"
ब्रैड हॉग वर्तमान ODI XI: रोहित शर्मा (IND), डेविड वॉर्नर (AUS), विराट कोहली (c) (IND), बाबर आज़म (PAK), बेन स्टोक्स (ENG), जोस बटलर (w / k) (ENG), रविंद्र जडेजा (IND), मिशेल स्टार्क (AUS), लॉकी फर्ग्यूसन (NZ), मोहम्मद शमी (IND), युजवेंद्र चहल (IND)
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2B72ed9
Steve Smith's Huge Compliment For Ravindra Jadeja
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3fqode6
वॉशिंगटन सुंदर ने पूरा किया खास 'शतक', इंटरनेशनल क्रिकेट में छू लिया 100 का आंकड़ा
वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। f...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...
-
Chris Gayle recalls IPL's highest-ever individual score of 175 not out Image Source : BCCI वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रि...