Reality Of Sports

Thursday, 11 June 2020

मुथैया मुरलीधरन ने पढ़ाया मानसिकता का पाठ, कहा हर खेल में इसकी जरूरत

muttiah muralitharan taught the mentality lesson, said it is needed in every game Image Source : GETTY IMAGES

टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन ने हाल ही में मानसिकता का पाठ पढ़ाया है। इसमें उन्होंने कहा है कि युवा अवस्था में आप इसके बारे में नहीं सोचते हैं लेकिन जब आप प्रोफेशनल स्तर पर जाते हो दबाव के कारण यह पूरी तरह मानसिक खेल बन जाता है।

कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस समय क्रिकेट ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में इन दिनों खिलाड़ियों की मानसिक्ता पर खूब चर्चा चल रही है। स्टारस्पोर्ट्स के एक शो पर मुरलीधरन ने भी इस मुद्दे पर बात की और कहा कि क्रिकेट ही नहीं बल्किन अन्य खेलों में भी मानसिक तौर पर फिट रहने की जरूरत होती है।

मुरली धरन ने कहा कि खेल में 90 प्रतिशत काम मानसिक तौर पर फिट रहने पर ही किया जाता है। ऐसे में आप कोई भी खेल खेल सकते हैं।

मुरली धरन ने कहा "जब आप युवा अवस्था में होते हैं तो आप इस बारे में ज्यादा ध्यान नहीं देते, क्योंकि खेल के प्रति आपका लगाव ज्यादा होता है। बिना बोले ही आप इस बारे में सोचते हैं कि आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है। लेकिन जब आप प्रोफेशनल स्तर पर जाते हो दबाव के कारण यह पूरी तरह मानसिक खेल बन जाता है।"

ये भी पढ़ें - इस भारतीय क्रिकेटर की वजह से आईपीएल में नहीं खेलना चाहते थे एंड्रयू सायमंड

उन्होंने आगे कहा  “कई क्रिकेटर ऐसे हैं जिनकी तकनीक काफी अच्छी है, लेकिन वे दबाव नहीं झेल पाते हैं और जल्द ही टूट जाते हैं। इसलिए क्रिकेट ही नहीं बल्कि किसी भी खेल में मानसिक पहलू बहुत जरुरी है।”  

इसी के साथ मुरलीधरन ने बताया कि जब कोई खिलाड़ी कठिन ट्रेनिंग करता है तो उसका मजबूत मानसिकता पर काम करना मुश्किल हो जाता है। मुरलीधरन ने आगे कहा “प्रोफेशनल स्पोटर्स में मानसिकता बहुत जरुरी है। जब कोई व्यक्ति कठिन ट्रेनिंग करता है तो मजबूत मानसिकता पर काम करना मुश्किल हो जाता है। हो सकता है कि खिलाड़ी इसमें असफल रहे। कोई बल्लेबाज शॉट नहीं खेल सके या गेंदबाज वैसी गेंदबाजी नहीं कर सके जैसा वह करता है लेकिन अगर आप इसे नजरअंदाज कर लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं और आपको अपने ऊपर भरोसा है तो आपको जरुर सफलता हासिल होगी।”

अंत में उन्होंने कहा “मैं युवा अवस्था में भी लेग स्पिन करता था तो मैंने सोचा कि अगर मैं टेस्ट के लिए जाऊं और अपने एक्शन का टेस्ट दूं और यह काम नहीं करे तो मैं लेग स्पिनर बन जाऊंगा। जब आप क्रिकेट या कोई अन्य खेल खेलते हो तो आप प्लान ए और प्लान बी रखते हैं। आप कभी भी एक प्लान पर काम नहीं कर सकते। अगर आप जीवन में या खेल में कभी असफल रहे तो आपको इस बारे में सोचना होगा और इसे सकारात्मक होकर देखना होगा।”



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Yqew8x

इस भारतीय क्रिकेटर की वजह से आईपीएल में नहीं खेलना चाहते थे एंड्रयू सायमंड

Andrew symonds and Harbhajan singh Image Source : GETTY IMAGES

किंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ और प्लेयर एजेंट रहे नील मैक्सवेल ने टॉप ऑर्डर पॉडकास्ट में बाताया कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड हरभजन सिंह की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलना चाहते थे। सायमंड और हरभजन के बीच मंकीगेट कांड को लेकर काफी विवाद हुआ था। इस कारण यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आईपीएल में हिस्सा नहीं लेना चाहते थे।

हालांकि बाद में यह दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेले भी थे।

यह भी पढ़ें-  रंगभेदी टिप्पणी करने वाले क्रिकेटर से डैरेन सैमी ने की बात, पूरे विवाद में आया यह नया मोड़ !

मैक्सवेल ने खुलासा किया कि उस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के लिए काम करते थे और आईपीएल के पहले सीजन में खेलने के लिए सायमंड को मनाने में काफी मुश्किल आई थी।

उन्होंने कहा, ''ललित मोदी ने मुझ से कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने के लिए मनाऊं और उन्हें इंडियन क्रिकेट लीग में शामिल नहीं होने दूं लेकिन सायमंड बिल्कुल नहीं मान रहे थे। क्योंकि उसी साल हरभजन के साथ उनका मंकीगेट विवाद हुआ था और दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी दरार आ चुकी थी।''

मैक्सवेल ने कहा, ''काफी मनाने के बाद सायमंड ने आईपीएल में शामिल होने की हामी भरी थी। हालांकि उस दौरान उन्होंने काफी शर्ते भी रखी और एक बाद सोचने के बाद उन्होंने इस लीग में शामिल होने का निर्णय लिया।'' 

यह भी पढ़ें- डेल स्टेन के घर में एक हफ्ते के भीतर 3 बार चोरी की कोशिश

आपको बता दें कि सायमंड इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी के बाद सबसे मंहगे खिलाड़ी थे। सायमंड इस लीग में मुंबई इंडियंस के अलावा डेक्कन चार्जर्स के साथ भी खेले।

वह आईपीएल में 2008 से 2011 के बीच खेले जिसमें उन्होंने 39 मैचों में 974 रन बनाए और 20 विकेट भी लिए।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fmTyOR

प्रीमियर लीग में जर्सी पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का संदेश दे सकते हैं फुटबॉलर

Footballer can message 'Black Lives Matter' on jersey in Premier League Image Source : GETTY IMAGES

लंदन। इंग्लैंड की शीर्ष फुटबॉल चैंपियनशिप प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के फिर से शुरू होने पर जर्सी पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का संदेश दे सकते हैं। क्लबों ने गुरुवार को कान्फ्रेंस कॉल के दौरान इस पर चर्चा की कि अमेरिका के मिनियापोलिस में 25 मई को एक पुलिसकर्मी द्वारा अफ्रीकी मूल के जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद खिलाड़ी समाज में व्याप्त नस्ली अन्याय को समाप्त करने के लिये खेलों का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जर्सी पर संदेश देने की योजना पर अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है। प्रीमियर लीग कोरोना वायरस के कारण 100 दिन तक ठप्प रहने के बाद बुधवार से शुरू होगी। 

क्लबों ने जर्सी पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा का ‘लोगो’ लगाने पर भी चर्चा की। खेलों के नियमों के अनुसार मैच के दिन उपयोग किये जाने वाले साजो सामान पर किसी तरह का राजनीतिक, धार्मिक या निजी नारा, बयान या छवि नहीं दी जा सकती है लेकिन इंग्लैंड फुटबॉल संघ ने कहा कि मैदान पर संदेश देते समय व्यावहारिक समझ को लागू किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - ला लिगा की तीन महीने बाद वापसी, सेविला ने रीयाल बेटिस को 2-0 से हराया

जर्मन लीग में खिलाड़ियों द्वारा जार्ज फ्लॉयड के समर्थन में संदेश देने के बाद विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने इस तरह का रूख अपनाया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fhfFG8

ला लिगा की तीन महीने बाद वापसी, सेविला ने रीयाल बेटिस को 2-0 से हराया

La Liga returns after three months, Sevilla beat Real Betis 2–0 Image Source : AP IMAGE

मैड्रिड। स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा की तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को वापसी हो गयी जिसके पहले मैच में सेविला ने अपने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी रीयाल बेटिस को 2-0 से हराया। कोरोना वायरस के कारण ला लिगा के मैच मार्च से ही ठप्प पड़े थे। जर्मनी की बुंदेसलीगा के बाद यह यूरोप की दूसरी बड़ी लीग है जिसने अपना सत्र फिर से शुरू किया है। इसके बाद इंग्लैंड की प्रीमियर लीग और इटालियन लीग वापसी के लिये तैयार हैं। 

दक्षिण स्पेन की इन दो टीमों के बीच बेहद लोकप्रिय यह मैच सुरक्षा के कड़े दिशानिर्देशों के बीच खेला गया। ‘बॉल ब्वाय’ से कहा गया था कि जब भी गेंद मैदान से बाहर जाए तो वे उसे संक्रमणमुक्त करें। इसके अलावा खिलाड़ियों को रेफरी से बात करते समय उचित दूरी बनाये रखने का निर्देश था। 

खिलाड़ियों को भी गोल का जश्न मनाते समय कम से कम शारीरिक संपर्क बनाने के लिये कहा गया था लेकिन जब लुकास ओकामपोस ने 56वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया तो सेविला के कई खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाकर जश्न मनाया। 

ये भी पढ़ें - जर्मन फुटबॉल ने पाबंदियों में छूट की ओर बढ़ाया पहला कदम

इसके बाद 62वें मिनट में फर्नांडो ने हेडर से दूसरा गोल दागा तो तब भी दोबारा ऐसा देखा गया था। दर्शकों को 43,000 की क्षमता वाले रैमन सांचेज पिजुआन स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं थी लेकिन टेलीविजन प्रसारण में वर्चुअल दर्शकों और पूर्व में रिकॉर्ड किया गया शोर सुनयी दे रहा था।

ठीक उसी तरह से जैसे वीडियो गेम्स में होता है। दुनिया भर के दर्शकों ने इसी तरह से मैच का लुत्फ उठाया। केवल स्पेन के दर्शकों के पास ही खाली स्टेडियम में मैच का प्रसारण देखने का विकल्प था। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XT5Nwm

आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने दिए संकेत, विदेश में हो सकता है IPL 2020 का ओयजन

Brijesh Patel hints at organising IPL 2020 in overseas Image Source : GETTY IMAGES

कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। ऐसे में बीसीसीआई की नजरे अक्टूबर-नवंबर की विंडो पर है जहां टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं। अगर यह टूर्नामेंट स्थगित या फिर रद्द होता है तो बीसीसीआई इन तारीखों पर आईपीएल का आयोजन कर सकती है। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर फैसला जुलाई तक के लिए टाल दिया है।

इसी बीच आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने इस साल लीग के विदेश में आयोजन होने के संकेत भी दिए हैं। बता दें, देश में चुनाव की वजह से साल 2009 और 2014 के कुछ मैच विदेश में हुए थे।

बृजेश पटेल ने पीटीआई से कहा ‘हम सितंबर-अक्टूबर की विंडो देख रहे हैं लेकिन यह एशिया कप और टी20 विश्व कप के स्थगन पर निर्भर करता है। हमें उस समय सरकारी दिशानिर्देशों का भी पालन करना होगा।’

 उन्होंने आगे कहा ‘भारत में इसके कराने को निश्चित रूप से तरजीह दी जाएगी लेकिन काफी कुछ उस समय के हालात पर निर्भर करेगा। श्रीलंका ने इसकी मेजबानी की पेशकश की है और यूएई ने भी, हम देखेंगे कि हम कहां खेल सकते हैं। अगर आप दर्शकों के बिना खेल रहे हो तो यह मायने नहीं रखता कि आप कहां खेल रहे हो।’ 

ये भी पढ़ें - रंगभेदी टिप्पणी करने वाले क्रिकेटर से डैरेन सैमी ने की बात, पूरे विवाद में आया यह नया मोड़

यह पूछने पर कि क्या आईपीएल के संक्षिप्त किए जाने की योजना है तो पटेल ने कहा, ‘हम टूर्नमेंट को सामान्य कार्यकाल में कराना चाहते हैं लेकिन यह फिर इस पर निर्भर करेगा कि कौन सा टूर्नमेंट (एशिया कप या विश्व कप) स्थगित होगा।’

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल बोर्ड, प्रायोजकों, प्रसारकों और खिलाड़ियों के लिए अहम टूर्नामेंट है। हर कोई चाहता है कि यह आयोजित हो। खिलाड़ी मैदान पर खेलने के लिए बेताब हैं।’ पटेल ने कहा कि आईसीसी जितना जल्दी टी20 विश्व कप पर फैसला करता है, उतना ही यह हितधारकों के लिए अच्छा होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि आईपीएल दर्शकों के बिना खेला जा सकता हे लेकिन विश्व कप नहीं।

बताया जा रहा है कि अगर इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो बीसीसीआई को 4000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक पत्र में कहा था 'बीसीसीआई उन सभी विकल्पों पर काम कर रहा है जिससे कि इस साल आईपीएल के आयोजन को संभव बनाया जा सके हैं। इसमें खाली स्टेडियम में मैच करना भी शामिल है।'

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2BT8xkU

रंगभेदी टिप्पणी करने वाले क्रिकेटर से डैरेन सैमी ने की बात, पूरे विवाद में आया यह नया मोड़ !

Darren Sammy Image Source : GETTY

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने हाल ही में यह आरोप लगाया था कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान उनके साथ रंगभेदी टिप्पणियां की गई थी। सैमी ने कहा था कि जब वे सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलते थे तो उन्हें कुछ खिलाड़ी 'कालू' कहकर बुलाते थे और उन्हें शुरुआत में इसका मतलब नहीं था लेकिन जब उन्हें पता चला तो काफी निराशा हुई।

इस पर सैमी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन खिलाड़ियों से माफी मांगने को कहा था जिसने उन्हें 'कालू' कहा। ऐसे में अब सैमी का एक और ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी इस मुद्दे पर एक खिलाड़ी से बात हुई है।

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में 27 जून से दर्शकों की गैरमौजूदगी में शुरू होगा क्रिकेट

सैमी ने ट्वीट कर लिखा, ''मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि मेरी एक इंसान से शानदार बातचीत हुई है। हम दोनों मिलकर अब रंगभेद के खिलाफ लोगों को शिक्षित करेंगे। मेरे भाई ने मुझे भरोसा दिलाया है कि अब वह सिर्फ लोगों में प्यार और शांति फैलाएंगे। मुझे उन पर भरोसा है।''

दरअसल सैमी ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन उन्होंने यह बताया कि उनकी बातचीत उस इंसान हुई जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलते हुए उन्हें 'कालू' कहकर बुलाया था।

यह भी पढ़ें- टी20 में ये भारतीय खिलाड़ी लगा सकता है दोहरा शतक, मोहम्मद कैफ ने बताया नाम

आपको बता दें कि सैमी साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई। यह फोटो ईशांत शर्मा की इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट की गई है जिसमें उनके अलावा सैमी, भुनेश्वर कुमार और डेल स्टेन भी। इस फोटो के कैप्शन में कालू लिखा हुआ है।

कैसे सामने आया यह मामला ?

दरअसल पिछले महीने अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। इसके बाद वहां के नागरिक पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आए। देखते ही देखते यह मामला पूरी दुनिया में फैल गया और ब्लैक लाइव्स मैटर का एक कैंपेन चलने लगा।

इस कैंपेन के तहत खेल जगत के कई सितारे सामने और पुलिस व्यवस्था की बर्बरता के खिलाफ विरोध जताया था। इसी कड़ी में सैमी ने भी अपने साथ हुए रंगभेद के मामले को दुनिया के सामने रखा।

इस मुद्दे पर कई अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी बात रखी, जिसमें कुछ भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dW5bfc

शिखर धवन ने चुनी अपनी मस्त-मौला प्लेइंग इलेवन, धोनी कोहली और बुमराह किसी का नाम नहीं

No Virat Kohli MS Dhoni Jasprit Bumrah in Shikhar Dhawan unique playing XI Image Source : BCCI

कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस साल आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अगर यह महामारी नहीं फैली होती तो 24 मई को या तो हमें कोई नया चैंपियन मिल गया होता या फिर मुंबई और चेन्नई जैसी टीम ने अपने आईपीएल खिताब में इजाफा कर लिया होता। कोविड-19 के प्रकोप की वजह से सभी क्रिकेटर घर पर ही रहने पर मजबूर हैं, ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपना ज्यादातर समय व्यतीत कर रहे हैं।

कुछ खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे हैं तो कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों से बात कर कुछ पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में अपनी फ्रेंचाइजी के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की। इस दौरान उन्होंने ऐसी प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसमें ना तो विराट कोहली है और ना ही एम एस धोनी और जसप्रीत बुमराह।

दरअसल, ये है शिखर धवन की मस्त-मौला प्लेइंग इलेवन। इस टीम में धवन ने अपने साथ रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या जैसे कई खिलाड़ियों को जगह दी है। गब्बर की इस मस्त मौला प्लेइंग इलेवन की तस्वीर पोस्ट करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने उनके हवाले से लिखा "ये सारे दिल खोल कर जीते हैं।"

ये भी पढ़ें - टी20 में ये भारतीय खिलाड़ी लगा सकता है दोहरा शतक, मोहम्मद कैफ ने बताया नाम

देखें गब्बर की मस्त-मौला प्लेइंग इलेवनॉ

रोहित शर्मा, शिखर धवन, क्रिस गेल, ऋषभ पंत, आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जोर्डन, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।

इस प्लेइंग इलेवन के साथ धवन ने बेन स्टोक्स और डेविड वॉर्नर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा है।

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, इन 2 खिलाड़ियों ने वापस लिया नाम

धवन ने इस चैट के दौरान दिल्ली के कोच सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग की भी जमकर तारीफ की थी। धवन ने कहा था "उनके साथ बहुत अच्छा अनुभव था, वे दोनों महान लेजेंड और कप्तान हैं। मैंने उनसे नेतृत्व की गुणवत्ता (लीडरशिप क्वालिटी) के बारे में बहुत कुछ सीखा। कैसे वह अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं और टीम बनाते हैं।"

उन्होंने कहा "वह हमेशा सभी पर एक समान ध्यान देते हैं चाहे वह सीनियर हो या जूनियर। सभी के साथ उनका एक समान बरताव रहता है। टीम को जब भी जरूरत होती है वह हमेशा कठोर परिश्रम के लिए तैयार रहते हैं।"र्शन करते रहेंगे।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XRrDAq

जडेजा ने रूट को सेंचुरी करने का दिया पूरा मौका, बॉल जमीन पर रखी; लेकिन 99 पर नॉटआउट रहा अंग्रेज बल्लेबाज

भारत के खिलाफ मैच में जब जो रूट 99 रनों पर नॉटआउट थे, तब रवींद्र जडेजा ने बार-बार उन्हें रन लेने के लिए उकसाया। from India TV Hindi: sport...