Reality Of Sports

Wednesday, 10 June 2020

West Indies To Debate Taking The Knee In Test Series Against England, Says Jason Holder

Kneeling has become a symbolic way for sportsmen to show support for the broader Black Lives Matter campaign. Whether the West Indies follow suit in next month's three-match series needs be decided.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YCAg1d

Fans Welcome As Novak Djokovic Event Helps Tennis Emerge From Coronavirus

Top-level international tennis returns this weekend in Belgrade with a charity tournament hosted by world number one Novak Djokovic and where fans will be welcome.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2N0iFed

आईपीएल में शिखर धवन ने सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग से सीखी ये खास चीज

Shikhar Dhawan learnt leadership quality from Ricky Ponting and Sourav Ganguly  Image Source : IPL.COM

कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है। इस साल आईपीएल का आगाज 29 मार्च को गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होना था, लेकिन इस महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से ऐसा नहीं हो सका। अगर इस साल आईपीएल होता है तो दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने फैन्स के लिए ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।

8 साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले धवन पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम में आए और उन्होंने 16 मैचों में 34 से अधिक की औसत से 521 रन ठोंके। धवन के आने से टीम की किस्मत भी पटली और 7 साल बाद दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में जगह भी बनाई। 

दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुई इंस्टाग्राम लाइव चैट पर धवन ने कहा "निश्चित रूप से हम आईपीएल जीतेंगे और ट्रॉफी को घर लाएंगे। प्रशंसक वास्तव में इसके लायक हैं। उन्होंने हमेशा खचाखच स्टेडियम भरकर हमें पूरा समर्थन दिया है। हमने इतना अच्छा किया और अब हम यहां से बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे।"

ये भी पढ़ें - यूनिस खान को कप्तानी से हटाने के 'मास्टर माइंड' थे मिस्बाह उल हक, पूर्व कप्तान ने अब कही ये बात

दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग भी हैं। ये दोनों अपने समय के बेहतरीन कप्तान थे और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को तैयार करने में इन खिलाड़ियों ने अपने पूरा अनुभव झोंका है। धवन ने कहा कि उन्होंने इन दोनों महान खिलाड़ियों से आईपीएल के दौरान लीडरशिप क्वालिटी सीखी है।

धवन ने कहा "उनके साथ बहुत अच्छा अनुभव था, वे दोनों महान लेजेंड और कप्तान हैं। मैंने उनसे नेतृत्व की गुणवत्ता (लीडरशिप क्वालिटी) के बारे में बहुत कुछ सीखा। कैसे वह अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं और टीम बनाते हैं।"

उन्होंने कहा "वह हमेशा सभी पर एक समान ध्यान देते हैं चाहे वह सीनियर हो या जूनियर। सभी के साथ उनका एक समान बरताव रहता है। टीम को जब भी जरूरत होती है वह हमेशा कठोर परिश्रम के लिए तैयार रहते हैं।"र्शन करते रहेंगे।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2AozexA

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया इशारा, इस साल अक्टूबर-नवंबर में होगा IPL का आयोजन

Sourav Ganguly Image Source : AP

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आयोजन की तैयारियां अब तेज हो गई है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने एक पत्र में यह साफ कर दिया है कि इस साल आईपीएल के आयोजन को लेकर सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। वहीं बीसीबीआई अध्यक्ष का मानना है कि इस साल अगर आईपीएल को बंद दरवाजे के पीछे खाली स्टेडियम में भी करना पड़े तो वह तैयार हैं।

गांगुली ने अपने इस पत्र में लिखा, ''बीसीसीआई उन सभी विकल्पों पर काम कर रहा है जिससे कि इस साल आईपीएल के आयोजन को संभव बनाया जा सके हैं। इसमें खाली स्टेडियम में मैच करना भी शामिल है।''

आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत इसी साल 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है। वहीं अब इसे अक्टूबर-नवंबर में कराए जाने की बात सामने आ रही है।

हालांकि ऐसा तब संभव हो पाएगा जब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित या रद्द किया जाता है। आईसीसी की बोर्ड मिटिंग में टी-20 विश्व कप को लेकर अब अगले महीने फैसला लिया जाएगा। ऐसे में इस साल आईपीएल का भविष्य पूरी तरह से टी-20 विश्व कप के रद्द होने पर टिका हुआ है।

वहीं गांगुली ने अपने पत्र में सभी राज्य क्रिकेट संघों को कोविड-19 के दौरान फिर से खेल को बहाल करने के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। इसके तहत इस संक्रमण के खिलाफ तैयारी और इसके बचाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

वहीं गांगुली जल्द घरेलू क्रिकेट के नए सीजन को भी शुरू करना चाहते हैं और जल्द ही वे इस बारे में कुछ फैसला लेंगे। इसके साथ ही गांगुली ने उम्मीद जताई है कि अगले एक से दो महीने में देश में फिर से क्रिकेट को बहाल किया जा सकता है।

हालांकि उन्होंने अपने पत्र में यह साफ कर दिया है कि उनकी पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है और उसके साथ वह किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।

इसके अलावा गांगुली ने यह साफ किया कि अगले एक से दो सप्ताह में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की इजाजत दे दी जाएगी। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2B21cyU

यूनिस खान को कप्तानी से हटाने के 'मास्टर माइंड' थे मिस्बाह उल हक, पूर्व कप्तान ने अब कही ये बात

Misbah-ul-Haq and Younis Khan captaincy Controversy Revealed Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में अपने पूर्व कप्तान यूनिस खान को इंग्लैंड दौरे के लिए बल्लेबाजी कोच न्युक्त किया है। टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाला ये खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम से एक बार फिर जुड़कर काफी खुश है। टीम की नई जिम्मेदारी मिलने पर यूनिस ने एक वीडियो कॉन्फ्रेस में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने अतीत में मिस्बाह उल हक के साथ हुए कुछ विवादों पर जवाब दिए।

कुछ समय पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने बताया था कि 2009 में खिलाड़ियों का एक समूह यूनिस खान की कप्तानी का विरोध करने लगा था जिसके मास्टर माइंड मिस्बाह उल हक ही थी। यूनिस खान ने इस विवाद पर जवाब देते हुए कहा "जो बीत गया वो बीत गया।"

यूनिस ने कहा ''मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरी पिक्चर नहीं पता, लेकिन मैं मिसबाह उल हक के साथ चलता रहा। हम दोनों साथ खेल रहे थे। वह कप्तान थे और उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया। वेस्टइंडीज में पहली बार पाकिस्तान ने 2017 में टेस्ट सीरीज जीती और इसी सीरीज में हम दोनों ने संन्यास ले लिया। मैं एक टीममेट के रूप में मिसबाह के साथ ड्रेसिंग रूम में शेयर करना चाहता था, जो अतीत में हुआ वह बात खत्म हो गई है। मैं उससे आगे बढ़ गया हूं। मैं खुश हूं कि मिसबाह ने प्रमुख कोच रहते मुझे आगे बढ़ाया।''

ये भी पढ़ें - रंगभेद मामला: डैरेन सैमी के समर्थन में उतरे वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर, दिया यह बड़ा बयान

पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के बारे में बात करते हुए यूनिस ने कहा ''यह सीरीज महत्वपूर्ण है खासकर मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए। पूरी दुनिया दो टॉप देशों के बीच इस सीरीज को देखेगा। इंग्लैंड दौरा हमारे लिए हमेशा अहम रहा है। कोविड 19 के बाद क्रिकेट में की तरफ लौटना मुश्किल होगा।''

यूनिस ने आगे कहा ''खिलाड़ियों के लिए पुरानी आदतों पर लौटना आसान नहीं होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का बसों, ट्रेनों और ड्रेसिंग रूम में पालना करना भी आसान नहीं होगा। मुझे लगता है सपोर्टिंग स्टाफ की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। नेशनल टीम के साथ होना खुशी की बात है। मेरे लिए यह नई भूमिका है। पाकिस्तानी टीम अजहर अली और असद शफीक के अलावा युवा टीम है। मुझे जावेद मियांदाद और बॉब वूल्मर जैसे कोचों से बहुत कुछ सीखना पड़ेगा। बॉब महान कोच थे। वह खिलाड़ियों को स्पेस देते थे और हमें अधिक उपयोगी बनाते थे। मुझे भी यह सीखना होगा।''



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30vj7c1

रंगभेद मामला: डैरेन सैमी के समर्थन में उतरे वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर, दिया यह बड़ा बयान

Jason Holder Image Source : GETTY IMAGES

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने रंगभेद मामले में डैरेन सैमनी का समर्थन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। होल्डर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर आए हुए हैं। इस बीच होल्डर ने कहा है कि यह कहना बिल्कुल ही गलत होगा कि हमारे खेल में भेदभाव नहीं है।

होल्डर ने अपने बयान में कहा, ''अगर हम यह कहते हैं कि हमारे खेल में रंगभेद जैसी कोई बात नहीं है तो हम निश्चित रूप से मुर्ख हैं। यह क्रिकेट में हर जगह है और लंबे समय से होता आ रहा है।''

आपको बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज को दो बार टी-20 विश्व कप जीताने वाले कप्तान सैमी ने यह आरोप लगाया था कि इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के कुछ खिलाड़ी उन्हें 'कालू' कहकर बुलाते थे, जो कि सीधे रंगभेद का मामला है।''

सैमी के इन आरोपों पर होल्डर ने कहा, ''सैमी ने अपने आरोपों में जो कुछ भी कहा मैंने उसे अभी ठीक से देखा नहीं है लेकिन साधारण तौर पर अगर रंगभेद की बात की जाए तो यह हर जगह मौजूद है।''

उन्होंने कहा, ''मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि सबके साथ समान व्यवहार हो, सब को एक जैसा माना जाए। इससे समाज में ना तो लड़ाई होगी ना ही किसी किसी चीज के लिए संघर्ष होगा। इसी से शांति स्थापित हो सकती है।''

इसके अलावा होल्डर ने बताया कि उनकी टीम 'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपन के तहत जॉर्ज फ्लॉयड के लिए सम्मान जाहिर करेंगे और इसके लिए उनकी टीम ने इस पर चर्चा भी की है।

होल्डर ने कहा, ''रंगभेद एक अपराध है और अब यह जरूरी हो गया है कि पूरे विश्व में इस मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए। पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी घटा है उसने यह साबित कर दिया है कि हम सब को एक साथ मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी। किसी के भी साथ धर्म, जाती और उसके विश्वास को आधार मानकर भेदभाव करना गलत है।''

क्या है मामला ?

दरअसल अमेरिका में पुलिस कस्टडी के दौरान अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में रंगभेद के खिलाफ आवाज उठी है। वहां के लोग पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पड़ उतर आए और 'ब्लैक लाइव्स मैटर' नाम का एक कैंपेन चलाया गया है।

इसी बीच वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी सोशल मीडिया पर इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान अपने ऊपर रंगभेद का आरोप लगाया। सैमी ने अपने आरोप में कहा है कि साल 2014 में जब वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ खेलते थे तो कुछ खिलाड़ी उन्हें 'कालू' बुलाते थे और मुझे उस समय इसका मतलब नहीं पता था और जब यह मालूम चला कि वह मेरे रंग पर टिप्पणी करते थे तो यह जनाकर मुझे काफी गुस्सा आया।''

इस पर सैमी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन खिलाड़ियों से माफी मांगने को कहा है जिन्होंने उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया था। वहीं इस बीच भारतीय क्रिकेट ईशांत शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

इस फोट में ईशांत शर्मा के साथ भुवनेश्वर कुमार, सैमी और डेल स्टेन हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने 'कालू' लिखा है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2MJOc3Q

BCCI Working On All Options To Stage IPL 2020, Including Matches Behind Closed Doors: Sourav Ganguly

The BCCI is ready to host the IPL 2020 behind closed doors and is working on all possible options to stage the tournament this year, board president Sourav Ganguly has stated in his letter to all affiliated members of the body.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2MPZVhj

Pacers Unlikely To Give Clear Advantage To South Africa In WTC Final Against Australia: Jonty Rhodes

As South Africa prepares for its World Test Championship final against Australia at Lord's, legendary cricketer Jonty Rhodes says the Pr...