Reality Of Sports

Sunday, 7 June 2020

Australian Goalkeeper Mitchell Langerak Tests Positive For COVID-19 In Japan

Mitchell Langerak, who is usually back-up to Australia's first-choice goalkeeper Matt Ryan, is showing no symptoms of the coronavirus, Japanese club Nagoya Grampus said.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/377rXhE

Michael Holding Says "You Can't Stamp Out Racism By Tackling Individual Sports"

Michael Holding said the realisation has to be within the society that it is unacceptable to discriminate.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cL3H5Y

Racism Is "The Only Disease Right Now", Says Raheem Sterling

Raheem Sterling has previously been prominent in calling out racism in both the domestic and international game.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30kW5EO

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में आज ही के दिन बनाया था सबसे बड़ा स्कोर

New Zealand Women,s cricket team Image Source : GETTY

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन 8 जून 2018 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 491 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं मेंस क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जिन्होंने साल 2018 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे।

आयरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड के लिए ओपनर बल्लेबाज जेस वाटकिन और सूजी बेट्स ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई और दोनों ने महज 19 ओवर में पहले विकेट के लिए 172 रनों साझेदारी कर ली।

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने माना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए अभी नहीं हैं वह तैयार

वाटकिन 62 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर आउट हो गईं लेकिन दूसरी छोर पर सूजी बेट्स डटी हुई थी और लगातार आयरलैंड के गेंदबाजों की खबर लेने में लगी हुईं थी।

बेट्स ने इस दौरान कुल 151 रनों की पारी खेली लेकिन वाटकिन के आउट होने के बाद तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आईं मैडी ग्रीम का उन्हें भरपूर साथ मिला था। सूजी बेट्स और मैडी के बीच भी 116 रनों की शतकीय साझेदारी हुई।

यह भी पढ़ें-  अगर टी20 विश्व कप नहीं होता है तो बीसीसीआई को है आईपीएल कराने का अधिकार - होल्डिंग

वहीं मैडी 122 रन बनाकर आउट हुईं थी। इसके अलावा चौथे नंबप पर बल्लेबाजी करने आईं अमिला केर ने महज 45 गेंद में 81 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 491 रनों तक पहुंचा दिया।

इस विशाकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम महज 144 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इस तरह न्यूजीलैंड ने मुकाबले को 347 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। आयरलैंड के खिलाफ मिली यह जीत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी जीत के तौर दर्ज हो गई। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3f3ZtrY

टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत के साथ जंग पर संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान

Rishabh Pant And Sanju Samson Competition For Team India Image Source : PTI/TWITTER

भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। धोनी के टीम इंडिया में ना रहने की वजह से युव विकेट कीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। लेकिन चयनकर्ताओं की पहली पसंद हमेशा ऋषभ पंत ही रहे हैं और कई बार ऐसा हुआ है जब पंत के अच्छा परफॉर्म ना करने के बाद भी संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसा देखकर हर कोई कहेगा कि संजू सैमसन टीम में जगह बनाने के लिए पंत से प्रतिस्पर्धा के बारे में सोचते होंगे, लेकिन संजू सैमसन ने इस मुद्दे पर अपनी अलग ही राय दी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए खास इंटरव्यू में सैमसन ने कहा "मुझे लगता है कि यह सब टीम संयोजन पर निर्भर करता है। मैंने कभी भी इसके बारे में नहीं सोचा था। एक क्रिकेटर के रूप में जब आप प्रतिस्पर्धा कर रहे हों या जब आप खेल में उतरने की कोशिश कर रहे हों, अगर आपकी किसी दूसरे खिलाड़ी पर नजर है तो मुझे नहीं लगता कि यह क्रिकेट खेलने का तरीका है।"

सैमसन ने बताया पंत और वह बहुत अच्छे दोस्त है और आईपीएल में भी कई बार उन्होंने पंत के साथ बल्लेबाजी की है। सैमसन ने आगे कहा "ऋषभ और मैंने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से एक साथ खेलना शुरू किया और हमने काफी समय एक साथ गुजारा। हम काफी अच्छे दोस्त हैं। वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। हमें एक दूसरे के साथ खेलने में काफी मजा आता है। मैंने उसके साथ कई पारियां खेली है। मुझे एक मैच याद है जब हमने गुजरात लॉयन के खिलाफ मैदान में हर जगह छक्के लगाकर 200 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया था। मैं पंत के साथ उस साझेदारी को आज भी याद करता हूं।"

ये भी पढ़ें - इस भारतीय खिलाड़ी की सचिन तेंदुलकर से तुलना करना ठीक नहीं, एस श्रीसंत ने बताया कारण

सैमसन ने अंत में कहा "जब लोग मेरे से पंत के साथ प्रतियोगिता की बात करते हैं तो मैं पंत को खुद के साथ खेलने के बारे में सोचता हूं। सिर्फ खेलने के लिए नहीं, हम साथ में काफी मस्ती भी करते हैं। मुझे लगता है कि यह काफी अच्छी चीज हैं कि हम गेंदबाजों पर प्रहार करने के लिए जाने जाते हैं और हमने पहले ऐसा किया हुआ है। तो मैं हमेशा पंत के साथ खेलने के बारे में सोचता हूं। मैं खुद की उसके साथ प्रतिस्पर्धा नहीं मानता।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dDpCgK

युजवेंद्र चहल ने माना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए अभी नहीं हैं वह तैयार

Yuzvendra Chahal Image Source : BCCI

कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां बंद पड़ी हुई है। ऐसे में खिलाड़ी भी प्रैक्टिस के लिए मैदान पर नहीं जा रहे हैं। हालांकि वे अपने घर पर ही खुद को फिट रखने के लिए निरंतर हल्की-फुल्की ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वे अपना अधिकतर समय परिवार या सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं।

ऐसे ही खिलाड़ी हैं भारतीय टीम के युवा स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल जो इन दिनों लॉकडाउन खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द वह एक बार फिर क्रिकेट खेल सकें।

हालांकि घर पर रहने के दौरान चहल कई सारी अलग-अलग तरह की गतिविधियां कर रहे हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में चहल ने बताया कि वह इन दिनों ऑनलाइन डांस क्लास ले रहे हैं और डांस उनकी हॉबी में शामिल हो गया है। इसके अलावा वह अपना अधिकर समय पीएएस 4 और पबजी जैसे गेम में खेलने में बिता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इस भारतीय खिलाड़ी की सचिन तेंदुलकर से तुलना करना ठीक नहीं, एस श्रीसंत ने बताया कारण

इस दौरान चहल ने कहा, ''मैं रोज सुबह व्ययाम करता हूं। इसके अलावा भारतीय टीम के ट्रेनर ने जो निर्देश दिए हैं उसका मैं सख्ती से पालन कर रहा हूं। वहीं इसके अलावा मैं गेम और ऑनलाइन डांस क्लास में अपना समय बिताता हूं।''

वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को लेकर भी चहल ने अपनी राय दी। यह पूछे जाने पर की आईपीएल अगर इस साल होता है तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या होगी कोरोना महामारी के दौरान। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''आईपीएल अगर इस साल कराया जाता है तो सबसे बड़ी चुनौती होगी बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलना। आईपीएल बिना दर्शकों के मजा नहीं आ सकता है। आईपीएल मैंचों में स्टेडियम पूरा भरा रहता है लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह फीका पड़ जाएगा।''

आपको बता दें कि चहल भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवरों में सबसे अहम गेंदबाज हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया में अगर टी-20 विश्व कप का आयोजन किया जाता है तो वह टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा चहल ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है और कई सारे मैच भी जीताए हैं।

यह भी पढ़ें-  अगर टी20 विश्व कप नहीं होता है तो बीसीसीआई को है आईपीएल कराने का अधिकार - होल्डिंग

लिमिटेड ओवरों में अपने जोड़ीदार कुलदीप को लेकर चहल ने कहा, ''कुलदीप और मैं एक साथ क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए हैं। मैदान पर हमारी जोड़ी शानदार रही है। हम दोनों ने भारतीय टीम के लिए एक साथ खेलना शुरू किया और एक साथ सब कुछ सीखा है। मैदान पर हम दोनों की बीच तालमेल बहुत शानदार है यही कारण है मुझे उनके साथ गेंदबाजी करने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होती है।''

वहीं कुलदीप की तरह टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू को लेकर उन्होंने कहा, ''टेस्ट क्रिकेट सबसे चुनौतीपूर्ण फॉर्मेट है। इसमें खिलाड़ियों की असली परीक्षा होती है। हालांकि मैं भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं लेकिन इससे पहले मैं घरेलू स्तर पर लाल गेंद से खुद को साबित करना चाहता हूं। मैं अभी घेरलू क्रिकेट में समय देना चाहता हूं और अपनी गेंदबाजी में निखार करना चाहता हूं इसके बाद ही मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के बारे में सोच पाउंगा। मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं।''



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UmgkOG

Reebok Slams CrossFit In Outrage Over CEO's "FLOYD-19" Tweet

CrossFit chief executive Greg Glassman tweeted, "It's FLOYD-19" on Saturday after the Institute for Health Metrics and Evaluation classified racism and discrimination as a public health issue.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30ky54Q

Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho

Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...