Reality Of Sports

Saturday, 6 June 2020

पराग्वे में अगले सप्ताह दर्शकों के साथ शुरू होंगे टेनिस टूर्नामेंट

Tennis Image Source : GETTY IMAGES

चेक गणराज्य की राजधानी पराग्वे में अगले सप्ताह दर्शकों के साथ एक महिला चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। आयोजनकर्ताओं ने इसकी जानकारी दी। टूर्नामेंट का आयोजन सरकार की दिशा निर्देशों के अनुसार होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में छह-छह खिलाड़ियों की दो टीमें होंगी। एक टीम का नेतृत्व वर्ल्ड नंबर-3 कैरोलिना प्लिस्कोवा और दूसरी टीम का नेतृत्व दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा करेंगी। दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

चेक गणराज्य की समाचार एजेंसी सीटीके ने टूर्नामेंट के प्रमोटर टोमस पेटेरा के हवाले से कहा, " हम कुछ लोगों के साथ इसकी शुरूआत करेंगे। मैं मानात हूं कि इसकी संख्या में धीरे धीरे इजाफा होगा।"

प्लिस्कोवा की टीम में उनकी बहन क्रिस्टिना, माकेर्टा वोंदरूसोवा, कैरोलिना मुकोवा, तेरेजा मार्टिनकोवा और जूनियर निकोला बरटुंका शामिल हैं।

वहीं, क्वितोवा की टीम में बरबोरा स्टाइकोवा, कैटरिना सिनियाकोवा, बरबोरा क्रजिसिकोवा, रूसियन एकातेरिना एलेक्जेंद्रोवा और जूनियर लिंडा फ्रुरहर्विटोवा शामिल है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Y81rRa

रोहित शर्मा ने किया खुलासा, 2017 में दोहरा शतक जड़ने के बाद इस वजह से भावुक हो गई थी उनकी पत्नी

Rohit sharma Image Source : BCCI.TV

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। रोहित ने दो बार यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ किया है जबकि एक दोहरा शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। आखिरी बार जब रोहित ने वनडे में 200 रनों की पारी खेली थी तब उनकी 13 दिसंबर 2017 को शादी की सालगिरह थी और इस मौके पर उनकी पत्नी ऋतिका भावुक हो गईं थी।

हालांकि ऋतिका के भावुक होने के पीछे कुछ अलग कहानी थी जिसका खुलासा खुद रोहित ने मयंक अग्रवाल के साथ एक वीडियो चैट में किया और बताया कि जब वह 196 रन बनाकर खेल रहे थे उस दौरान रन लेते समय में शायद मेरी कलाई हल्का सा मुड़ गया था जिसे देखकर और वह डर गई थी और भावुक हो गई।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध, ये है वजह

इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''जब मैं पवेलियन वापस लौट कर ऋतिका से पूछा कि तुम रोई क्यों थीं तो उसने मुझसे कहा कि उन्हें लगा शायद मेरी कलाई में चोट आ गई है जिसकी वजह से वह भावुक हो गई।''

आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस मुकाबले में 153 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंन 13 चौके और 12 छक्के लगाए थे। इस मैच में भारतीय टीम ने निर्धारिते 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 392 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और भारत ने इस मैच को 141 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें-  इंग्लैंड दौरे पर वेस्टइंडीज को खलेगी ब्रावो और हेटमायर की कमी : होल्डिंग

उन्होंने कहा, ''जब मैं उस मैच में बल्लेबाजी करने उतरा तो मैंने बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि मैं दोहरा शतक लगाऊंगा लेकिन जब मैंने 125 रन बना लिए तब मुझे लगा कि मैं कर सकता हूं ऐसा क्योंकि उस मैं नहीं बल्कि गेंदबाज दवाब में थे और मैं जनाता था कि जब तक मैं कोई गलती नहीं करता हूं मैं आउट नहीं होउंगा और यह मेरे फिर आसान हो गया।"

भारतीय के अलावा रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल इंडियन प्रीमयर लीग में दो अलग-अलग मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के हिस्सा हैं। हालांकि कोरना वायरस महामारी के कारण यह लीग अनिश्चित समय के लिए स्थगित हो गया है जिसके कारण ये खिलाड़ी अभी अपने-अपने घर में हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Y5udlt

इंग्लैंड दौरे पर वेस्टइंडीज को खलेगी ब्रावो और हेटमायर की कमी : होल्डिंग

इंग्लैंड दौरे पर वेस्टइंडीज को खलेगी ब्रावो और हेटमायर की कमी : होल्डिंग Image Source : GETTY IMAGES

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का कहना है कि डेरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमेयर के इंग्लैंड न जाने से विंडीज टीम को तीन-टेस्ट मैचों की सीरीज में में दोनों खिलाड़ियों की कमी खलेगी लेकिन उनके फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। बता दें, डेरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमेयर ने COVID-19 महामारी के खतरे के चलते इंग्लैंड न जाने का फैसला किया है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कीमो पॉल ने भी 8 जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए यूके जाने से इनकार कर दिया है।

होल्डिंग ने कहा, "जहां तक वेस्ट इंडीज क्रिकेट का संबंध है, मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं किसी को भी यह नहीं बताने जा रहा हूं कि उन्हें इंग्लैंड जाना चाहिए क्योंकि COVID-19 का खतरा हमारे आसपास है। कोई भी बीमार हो सकता है या इससे भी बदतर हालात हो सकते है।

होल्डिंग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "लेकिन साथ ही मुझे लगता है कि यह वेस्टइंडीज टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि इन लोगों में काफी प्रतिभा है और इस मौके से चूक जाएंगे।" होल्डिंग ने कहा कि नवंबर में अफगानिस्तान टेस्ट से बाहर होने के बाद इंग्लैंड सीरीज ब्रावो के लिए अपने करियर को पुनर्जीवित करने का अच्छा मौका होगा।

उन्होंने कहा, "मुझे खेद है कि ब्रावो विशेष रूप से नहीं जा रहे हैं क्योंकि मुझे लगता है उन्हें अपने करियर को फिर से शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने इतनी शानदार शुरुआत की है कि हर कोई सोचता था कि वह वेस्टइंडीज के एक और महान बल्लेबाज बनने जा रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि ब्रावो अब भी काफी क्रिकेट खेल सकता है। खासकर वेस्टइंडीज के लिए यह बेहतर मौका है कि वह पटरी पर लौटे। मुझे लगता है कि हेटमेयर भी बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। मैं थोड़ा निराश हूं कि वह नहीं जा रहा है लेकिन मैं उन्हें नहीं जाने के लिए दोषी ठहरा रहा हूं।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2MBPz4x

Friday, 5 June 2020

Rohit Sharma Reveals Why Wife Ritika Cried During Record-Breaking Knock Against Sri Lanka In Mohali

Rohit Sharma caught up with his teammates Shikhar Dhawan and Mayank Agarwal in a chat show on BCCI.tv.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/37h0rOV

Bundesliga: Freiburg Hand Borussia Moenchengladbach Champions League Setback

Borussia Moenchengladbach, enjoying their best season since 1984, remain in fourth place - the final Champions League qualifying spot - on 56 points.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2A6tQit

पार्थिव पटेल ने जवागल श्रीनाथ को ग्लेन मैक्ग्रा से भी बताया बेहतर गेंदबाज

Javagal Srinath Image Source : GETTY

मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे धाकड़ गेंदबाज मौजूद हैं। भारत की गेंदबाजी आक्रमण को इस समय दुनिया की सबसे मजबूत माना जा रहा है। हालांकि भारतीय टीम की पहचान हमेशा से बेहतरीन बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी के तौर पर रही है लेकिन पिछले पांच से साल सालों में यह पूरी तरह से अब बदल गया है।

भारतीय टीम के पास इस समय तेज गेंदबाजों की एक मजबूत टोली है जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है। हालांकि इससे पहले ऐसा नहीं था खास तौर से 90 के अंत और साल 2000 शुरुआत में भारतीय टीम के पास कुछ एक गिने चुने तेज गेंदबाज ही थे जिनमें जवागल श्रीनाथ और जहीर खान नाम प्रमुख था।

इन्हीं तेज गेंदबाजों को लेकर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने रेडिफ डॉट कॉम के साथ बातचीत में बताया कि उस दौर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्गा से भी बेहतर जवागल श्रीनाथ थे।

पार्थिव ने कहा, ''श्रीनाथ और जहीर खान के खिलाफ विकेकीपिंग करना मेरे लिए हमेशा से मुश्किल रहा। उनकी गेंदबाजी में बहुत अधिक उछाल नहीं था लेकिन इसके बावजूद उनके पास गति बहुत थी, जिससे गेंद पकड़ने में काफी दिक्कत होती थी।''

उन्होंने कहा, ''लोग उस समय मैक्ग्रा के बारे में बात करते थे लेकिन जब मैंने श्रीभाई को देखा और तब मुझे समझ आया वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मैक्ग्रा कम नहीं हैं बल्कि उनसे बेहतर हैं।''

आपको बता दें कि साल 2000 में पार्थिव जब 17 साल के तभी उन्हें इंग्लैंड खिलाफ भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिल गया था। हालांकि पार्थिव, श्रीनाथ के साथ सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेल पाए जिसमें उन्होंने आखिरी बार कोलकाता के ईडन गार्डन्स में उनकी गेंदबाजी पर विकेटकीपिंग की थी।

श्रीनाथ ने 2003 विश्वकप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह भारत के लिए कुल 67 टेस्ट और 229 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने टेस्ट में 236 और वनडे में 315 विकेट लिए। श्रीनाथ अनिल कुंबले के बाद वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी हैं। 

इसके अलावा पार्थिव ने कहा कि कुंबले और हरभजन सिंह की गेंदबाजी के सामने भी विकेटकीपिंग करना आसान नहीं था। उनकी गेंदबाजी में असमान्य उछाल थी खासतौर से चेन्नई और मुंबई में उनकी गेंदबाजी पर विकेटकीपिंग करना काफी मुश्किल होता था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2AJi6Cq

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध, ये है वजह

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध Image Source : AP

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा हैं क्योंकि उन्हें अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद सात दिनों के लिए खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखना होगा। द टेलीग्राफ ने बताया कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 8 जुलाई से एजेस बाउल में शुरू होगा और रूट के दूसरे बच्चे का जन्म इन्हीं तारीख में हो सकता है।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की गाईडलाइंस के अनुसार, रूट को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से पहले एक सप्ताह के लिए सेल्फ आइसोलेशन से गुजरना होगा। हालांकि, ईसीबी लगातार अपनी गाईडलाइंस की समीक्षा कर रहा है और अगले महीने तक सेल्फ आइसोलेशन नियम में ढील दी जा सकती है।

COVID-19 के खतरे को देखते हुए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज जैव-सुरक्षित वातावरण में खेली जानी है। हालांकि टेस्ट सीरीज को अभी यूके सरकार से ग्रीन सिग्नल मिलना बाकी है। इस टेस्ट सीरीज के जरिे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने की उम्मीद है क्योंकि मार्च के मध्य से ही कोरोनो वायरस के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट बंद पड़ा है।

टेस्ट सीरीज का पहला मैच 8 से 12 जुलाई तक हैम्पशायर के एजेस बाउल में जबकि बाकी दोनों मैच लंकाशायर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे। दूसरा टेस्ट 16 जुलाई से जबकि तीसरा मैच 24 जुलाई से खेला जाएगा।

वेस्ट इंडीज की टीम 9 जून को यूके पहुंचेगी और वहां से अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड प्रशिक्षण के लिए रवाना होगी। पहले टेस्ट के लिए एजेस बाउल रवाना होने से पहले तीन सप्ताह की अवधि के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड विंडीज टीम का बेस होगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज अपनी टीम कर चुका है जिसमें डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल शामिल नहीं है। तीनों खिलाड़ियों ने कोरोनो वायरस से डर के कारण इंग्लैंड जाने से इनकार कर दिया है।

वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है: जैसन होल्डर, क्रेग ब्रेथवेट, शाई होप, शेन डाउरिच, रोस्टन चेज, शेमार ब्रूक्स, राहकीम कोर्नवेल, एनक्रुमाह बोनर, अल्जारी जोसेफ, केमार होल्डर, जॉन कैंपबेल, रेमन रीफर, केमार रोच और जर्मेन ब्लैकवुड।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2A6xKb7

KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025

The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...