Reality Of Sports

Thursday, 4 June 2020

Robin Uthappa Battled Clinical Depression, Wanted To "Jump Off A Balcony"

Robin Uthappa revealed that he battled clinical depression and suicidal thoughts for nearly two years during his career.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gYpLh5

इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में भी खेलना चाहते हैं सैम बिलिंग्स

Sam Billings Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स का मानना है कि वह खुद सिर्फ लिमिटेड ओवरों के खेल तक सीमित नहीं रखना चाहते हैं। बिलिंग्स इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेलने की इच्छा जतायी है। बिलिंग्स ने अपने करियर के शुरूआत में जब इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का फैसला किया था तब वह टेस्ट मैचों में खेलने के इच्छुक नहीं थे। 

इंग्लैंड के लिये इस 28 साल के क्रिकेटर ने कभी भी टेस्ट मैच नहीं खेला, वह 15 वनडे और 26 टी0 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल चुके हैं। कंधे की चोट के कारण वह पिछले साल टीम की विश्व कप खिताबी जीत का हिस्सा नहीं बन सके थे। 

बिलिंग्स ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘इसके लिये (सफेद गेंद के क्रिकेट तक सीमित रहने को) मैं खुद के अलावा किसी और को दोषी नहीं मानता। ’’ 

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के कारण बीसीबी ने मुशफिकुर रहीम को नहीं दी अभ्यास के लिए मंजूरी

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टेस्ट टीम में भी काफी मौके हैं, विशेषकर एक बल्लेबाज के रूप में और साथ ही विकेटकीपिंग स्थान के लिये भी। मैं सिर्फ सफेद गेंद के खिलाड़ी के रूप में सीमित नहीं होना था। मैं इससे भी बेहतर हूं। ’’ 

बिलिंग्स ने आईपीएल में भाग लेने के बाद बदलाव की बात करते हुए कहा, ‘‘मैंने चार आईपीएल सीजन खेले हैं, आप इस तरह के मौके को ठुकराना नहीं चाहोगे और युवा खिलाड़ी के तौर पर आपके पास खुद में विकास करने का मौका होता है,  हालांकि पहले दो सालों में कोई वित्तीय लाभ नहीं हुआ। मैंने इसे सिर्फ एक मौके के रूप में देखा और मैं दिल्ली के लिये 2016 में 30 लाख के आधार मूल्य पर बिका। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UoRQED

बालकनी से कूद कर आत्महत्या करना चाहते थे रॉबिन उथप्पा, रॉयल्स राजस्थान के साथ लाइव में किया खुलासा

Robin Uthappa Image Source : GETTY IMAGES

भारत की 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा ने बताया कि अपने कैरियर में वह दो साल तक अवसाद और आत्महत्या के ख्यालों से जूझते रहे जब क्रिकेट ही एकमात्र वजह थी जिसने उन्हें ‘बालकनी से कूदने’ से रोका। भारत के लिये 46 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके उथप्पा को इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने तीन करोड़ रूपये में खरीदा था 

कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल स्थगित कर दिया गया है। उथप्पा ने रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के लाइव सत्र ‘ माइंड , बॉडी एंड सोल’ में कहा ,‘‘ मुझे याद है 2009 से 2011 के बीच यह लगातार हो रहा था और मुझे रोज इसका सामना करना पड़ता था। मैं उस समय क्रिकेट के बारे में सोच भी नहीं रहा था ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सोचता था कि इस दिन कैसे रहूंगा और अगला दिन कैसा होगा , मेरे जीवन में क्या हो रहा है और मैं किस दिशा में आगे जा रहा हूं । क्रिकेट ने इन बातों को मेरे जेहन से निकाला । मैच से इतर दिनों या ऑफ सीजन में बड़ी दिक्कत होती थी ।’’ 

उथप्पा ने कहा ,‘‘ मैं उन दिनों में इधर उधर बैठकर यही सोचता रहता था कि मैं दौड़कर जाऊं और बालकनी से कूद जाऊं । लेकिन किसी चीज ने मुझे रोके रखा ।’’ 

उथप्पा ने कहा कि इस समय उन्होंने डायरी लिखना शुरू किया । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने एक इंसान के तौर पर खुद को समझने की प्रक्रिया शुरू की । इसके बाद बाहरी मदद ली ताकि अपने जीवन में बदलाव ला सकूं ।’’ 

इसके बाद वह दौर था जब ऑस्ट्रेलिया में भारत ए की कप्तानी के बावजूद वह भारतीय टीम में नहीं चुने गए । उन्होंने कहा ,‘‘ पता नहीं क्यो , मैं कितनी भी मेहनत कर रहा था लेकिन रन नहीं बन रहे थे ।मैं यह मानने को तैयार नहीं था कि मेरे साथ कोई समस्या है । हम कई बार स्वीकार नहीं करना चाहते कि कोई मानसिक परेशानी है ।’’ 

इसके बाद 2014-15 रणजी सत्र में उथप्पा ने सर्वाधिक रन बनाये । उन्होंने अभी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है लेकिन उनका कहना है कि अपने जीवन के बुरे दौर का जिस तरह उन्होंने सामना किया, उन्हें कोई खेद नहीं है । 

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे अपने नकारात्मक अनुभवों का कोई मलाल नहीं है क्योंकि इससे मुझे सकारात्मकता महसूस करने में मदद मिली । नकारात्मक चीजों का सामना करके ही आप सकारात्मकता में खुश हो सकते हैं ।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cyH3hb

BCCI Planning To Stage IPL Outside India As "Last Option": Report

The BCCI is reportedly discussing all the possible options to hold the 2020 edition of the Indian Premier League (IPL), even staging the event outside the country but as their last resort.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cxZu5J

Hardik Pandya Picks Chris Gayle Over Rohit Sharma In His "Gully Cricket" Team. Here's Why

Hardik Pandya went for Chris Gayle as his "gully cricket" opener, ahead of Mumbai Indian skipper Rohit Sharma.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XtIxoH

Virat Kohli More Consistent Than Rohit Sharma In Big Run Chases, Says Brad Hogg

Brad Hogg thinks when it comes to big run chases, Virat Kohli is more consistent than Rohit Sharma.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gUJdLl

कोरोना संक्रमण के कारण बीसीबी ने मुशफिकुर रहीम को नहीं दी अभ्यास के लिए मंजूरी

 Mushfiqur Rahim Image Source : GETTY IMAGES

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में अभ्यास शुरू करने की गुजारिश कोरोना वायरस महामारी के चलते सुरक्षा चिंताओं को लेकर नामंजूर कर दी गई। बीसीबी ने कहा कि अभी मीरपुर स्टेडियम को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त नहीं किया गया है। 

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ‘क्रिकबज’ से कहा ,‘‘ मुशफिकुर ने हमसे संपर्क किया था। वह अभ्यास शुरू करना चाहता था लेकिन हमने उससे कहा कि अभी सुरक्षित समय नहीं है। वे घर पर अभ्यास करें। अभ्यास महत्वपूर्ण है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ और खिलाड़ी अभ्यास शुरू करना चाहते थे लेकिन हमारा संदेश सबके लिये समान है। हम अपने स्टेडियमों को संक्रमण मुक्त कर रहे हैं लेकिन अभी यह काम पूरा नहीं हुआ है ।’’ 

यह भी पढ़ें-  पिच के जरिए आप बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बना सकते हैं : अनिल कुंबले

बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55000 से अधिक मामले पाये गए हैं और 746 लोगों की मौत हो चुकी है। 

चौधरी ने कहा ,‘‘ हम जल्दबाजी नहीं कर सकते। कई देशों में क्रिकेट बहाल हो रहा है। हम भी करेंगे लेकिन अभी तारीख नहीं बता सकते। ’’

हालांकि कोरोना महामारी के बीच में ही एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट को बहाल करने की तैयारी की जा रही है। अगले महीने जुलाई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

वहीं इस दौरान सुरक्षा से जुड़ी सभी तरह के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। इसके अलावा मैच दौरान स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।  



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eOP7fj

205 रनों की साझेदारी से बाबर-मसूद ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पाकिस्तान के लिए पहली बार किया ऐसा करिश्मा

Shan Masood-Babar Azam: शान मसूद और बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में कमाल का खेल दिखाया है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी बैटिंग ...