Reality Of Sports

Wednesday, 3 June 2020

अमेरिकी फुटबॉलर जैक स्टेफेन और टायलर एडम्स ने जॉर्ज फ्लॉयड के प्रति दिखाई एकजुटता

Protest for George Flyod  Image Source : GETTY

बुंदेसलीगा के कई फुटबॉलरों के बाद अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर जैक स्टेफेन और टायलर एडम्स ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध को लेकर एकजुटता दिखाई है। स्टेफेन ने मंगलवार को एक बयान में कहा ‘ अब बहुत हो चुका’। उन्होंने कह कि वह पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए फ्लॉयड, ब्रेओना टेलर, अहमद आरबेरी और हर अफ्रीकी अमेरिकी के लिये बोल रहे हैं ।’’ 

उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिये खेलना उनके लिये गर्व की बात है लेकिन सवाल दागा कि अमेरिकी नेता उनके जैसे नागरिकों की रक्षा क्यो नहीं कर पा रहे। वहीं एडम्स ने अपने जूतों की तस्वीर डाली है जिस पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ और ‘जस्टिस फोर जॉर्ज’ लिखा है । 

इससे पहले जर्मनी के बुंदेसलीगा के चार युवा फुटबॉलरों ने अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की मौत और पुलिस के हाथों अन्य अश्वेत लोगों की हत्या के विरोध में बयान देते हुए इंसाफ की मांग की थी । इंग्लैंड के 20 वर्ष के विंगर जाडोन सांचो , मोरक्को के 21 साल के राइट बैक अशरफ हकीमी और 22 साल के मार्कस थुरम ने रविवार को मैदान पर बयान दिया। 

वहीं शाल्के के अमेरिकी मिडफील्डर वेस्टन मैकेनी ने विरोध जताया था। बोरूसिया डार्टमंड के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले सांचो ने पहले गोल के बाद जर्सी उतारी तो उनके टीशर्ट पर हाथ से लिखा था ‘ जस्टिस फोर जॉर्ज फ्लॉयड ।’’ इसके लिये इनकी शिकायत दर्ज कराई गई है । 

आपको बता दें कि अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की मौत पिछले सप्ताह मिनीपोलिस में हो गई थी। एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने अपने घुटने से उनकी गर्दन को दबाए रखा था जिसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई और उनकी मौत हो गई। फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2U7fZz4

कोरोना महामारी के बीच ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

Afghanistan Cricket Board Image Source : TWITTER: @ACBOFFICIALS

इंटरनेशनल क्रिकेट को एक बार फिर से बहाल करने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए मंजूरी दे दी है। टीम इसी महीने कप्तान असगर अफगान और कोच लांस क्लूजनर के नेतृत्व में ट्रेनिंग शुरू करेगी। हालांकि इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन किया जिसमें कोच और कप्तान के अलावा टीम के मुख्य चनयकर्ता एंडी मोल्स और बोर्ड के कुछ अधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि देश की राजधानी काबुल में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा।

वहीं बीते 28 मई को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने इंटरनेशनल शेड्यूल की घोषणा की थी जिसमें अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट मैच भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच यह टेस्ट मैच में इस साल 21 नवंबर को खेला जाएगा।

ऐसे में एसीबी चाहता है कि टीम के खिलाड़ी सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए ट्रेनिंग के लिए एक बार फिर से मैदान पर उतरे।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट आयोजन बंद पड़े हुए हैं। इसके कारण पूर्व निर्धारित कई बड़े सीरीज और टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा है।

इस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि आईसीसी ने हाल ही में एक बोर्ड बैठक बुलाई थी जिसमें टी-20 विश्व कप के भविष्य को लेकर चर्चा की गई थी लेकिन इस बैठक में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सकता और 10 जून को इस टूर्नामेंट पर आखिरी फैसला लेने की बात कही गई है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Xqwf0j

फ्लॉयड का समर्थन करने वाले बुंदेसलीगा फुटबॉलरों को सजा नहीं, तारीफ मिलनी चाहिये : फीफा अध्यक्ष

Bundesliga footballers supporting Floyd should not be punished, praise should be given: FIFA President Image Source : GETTY IMAGES

वाशिंगटन। फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने कहा है कि मैचों के दौरान जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में प्रदर्शन करने वाले बुंदेसलीगा के खिलाड़ियों को सजा नहीं बल्कि तारीफ मिलनी चाहिये। जर्मनी के बुंदेसलीगा के चार युवा फुटबॉलरों ने अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की मौत और पुलिस के हाथों अन्य अश्वेत लोगों की हत्या के विरोध में बयान देते हुए इंसाफ की मांग की थी। इंग्लैंड के 20 वर्ष के विंगर जाडोन सांचो , मोरक्को के 21 साल के राइट बैक अशरफ हकीमी और 22 साल के मार्कस थुरम ने रविवार को मैदान पर बयान दिया। इससे पहले शाल्के के अमेरिकी मिडफील्डर वेस्टन मैकेनी ने विरोध जताया था। 

बोरूसिया डार्टमंड के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले सांचो ने पहले गोल के बाद जर्सी उतारी तो उनके टीशर्ट पर हाथ से लिखा था ‘जस्टिस फोर जॉर्ज फ्लॉयड।’ इसके लिये इनकी शिकायत दर्ज कराई गई है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा,‘‘पहली पेशेवर हैट्रिक। खट्टा मीठा अनुभव क्योंकि दुनिया में और भी महत्वपूर्ण चीजें हो रही है। हमें उन पर अपनी राय रखनी होगी। सभी को एक होकर इंसाफ के लिये लड़ना होगा।’’ 

अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की मौत पिछले सप्ताह मिनीपोलिस में हो गई थी। एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने अपने घुटने से उनकी गर्दन को दबाए रखा था जिसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई और उनकी मौत हो गई। फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। 

ये भी पढ़ें - दूसरी बार पिता बनने वाले हैं जो रूट, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

थुरम ने गोल करने के बाद मैदान पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जबकि मैकेनी ने बांह पर पट्टी बांधी हुई थी जिस पर लिखा था ‘जस्टिस फोर जॉर्ज।’ 

इनफैनटिनो ने कहा,‘‘इसमें कोई शक नहीं कि बुंदेसलीगा मैचों के दौरान प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को सजा नहीं मिलनी चाहिये बल्कि ये तारीफ के हकदार हैं।’’ 

फीफा द्वारा जारी एक बयान में इनफैनटिनो ने यह कहा। फीफा के सभी 211 सदस्य संघों को भेजे जाने वाले पत्र में यह बयान होगा। यूरोपीय फुटबॉल की शीर्ष ईकाई युएफा पहले ही मैचों के दौरान फ्लॉयड को श्रृद्धांजलि देने की अनुमति दे चुका है। वहीं इंग्लिश फुटबाल संघ ने फीफा के रूख का अनुसरण करने की बात कही थी। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zXnamz

Tuesday, 2 June 2020

FIFA Chief Gianni Infantino Says Player Calls For George Floyd Justice Should Be "Applauded"

Gianni Infantino said that footballers in Germany calling for justice for George Floyd during matches deserve applause rather than sanctions.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2zZq3U7

'कुछ भी कर बस बैन मत लगवाना' स्मिथ की स्लेजिंग के दौरान इशांत शर्मा से बोले थे विराट कोहली

Ishant Sharma Sledge Steve Smith Virat Kohli Reaction Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय कप्तान विराट कोहली को उनकी आक्रामकता के लिए जाना जाता है। वह हमेशा मैदान पर जीत हासिल करने के इरादे से उतरते हैं। कोहली अपने खिलाड़ियों को मैदान पर हर वो चीज करने की आजादी देते हैं जो उनको मैच जिताने में मदद करती है। विराट कोहली का एक ऐसा ही किस्सा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने साझा किया है। इशांत शर्मा ने बताया कि जब वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की स्लेजिंग कर रहे थे तब कप्तान कोहली ने उनसे आकर कहा था कि तुझे जो करना है कर बस बैन मत लगवाना।

हाल ही में बीसीसीआई ने अपने ट्विट अकाउंट पर इशांत शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस दौरान मयंक ने इशांत शर्मा से सवाल किया कि 2017 में जब आपने स्टीव स्मिथ को मुंह बनाकर चिढ़ाया था तो विराट कोहली का कैसा रिएक्शन था?

इसका जवाब देते हुए इशांत ने कहा "वह काफी आक्रामक कप्तान है, जब आप आक्रामक होते हो तो उसे बहुत पसंद आता है वह आपसे उस समय कुछ भी नहीं कहता।"

इशांत ने आगे कहा "वह हमेशा कहता है मुझे बस विकेट दिला दो, तुम्हें जो करना है करो। उसने बस मुझसे कहा था कि बस बैन मत होना। मैं एक बार श्रीलंका में बैन हुआ था इस वजह से उसने मुझे आकर कहा था कि तुम्हें जो करना है करो बस बैन मत लगवाना।"

ये भी पढ़ें - दूसरी बार पिता बनने वाले हैं जो रूट, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

बता दें, 2015 में इशांत शर्मा पर एक अंतरराष्टीय मैच का बैन लगा था जब वह श्रीलंकाई खिलाड़ियों से मैदान पर ही भिड़ गए थे।

स्मिथ के साथ हुए इस मजेदार किस्से को आगे बढ़ाते हुए इशांत ने कहा 'आप बल्लेबाज को असहज करने के लिए कुछ भी करते हैं, मैं उन्हें अपसेट करने के लिए जो भी कर सकता था, मैंने किया। स्मिथ गेंदबाजों को बहुत परेशान करते हैं, हम जानते थे कि अगर हमने उन्हें आउट कर लिया, तो हम उस मैच को जीत सकते थे।' 

उन्होंने कहा, 'मैं बस उन्हें असहज करने की कोशिश कर रहा था और सोच रहा था कि इसे कैसे किया जाए, मैं उन्हें बस उनके कंफर्ट जोन से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था। मैं उन्हें असहज बना रहा था।'



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gQSMec

दूसरी बार पिता बनने वाले हैं जो रूट, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

Joe Root, Stuart Broad and Mark Wood Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। जो रूट जुलाई में पिता बनने वाले हैं ऐसे में अगर उस समय टेस्ट मैच हुआ तो वह टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। हालांकि उनकी गैर मौजूदगी में उपकप्तान बेन स्टोक्स टीम की कमान संभाल सकते हैं।

कोरोना महामारी के बीच इंग्लैंड पहला ऐसा देश हैं जहां इंटरनेशनल क्रिकेट को बहाल किया जा रहा है। इससे पहले इंग्लैंड में सभी तरह के पेशवर क्रिकेट मैच को जून के आखिर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी है।

यह भी पढ़ें-  काउंटी के मौजूदा सीजन से ससेक्स ने ट्रेविड हेड के साथ खत्म किया अपना करार

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों की मौजूदगी में साउथहैंप्टन में पहला टेस्ट खेला जाना है।

रूट की पत्नी कैरी दूसरी बार मां बनने वाली हैं और जुलाई के शुरुआती सप्ताह में ही बच्चे को जन्म दे सकती हैं। ऐसे में रूट टीम मैनेजमेंट के साथ बात कर रहे हैं कि क्या वह टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी पत्नी से मिलने जा सकते हैं या नहीं। हालांकि रूट इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के जैव सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए तैयार हैं।

इस असमंजस की स्थिति को लेकर रूट ने कहा, ''मैं मेडिकल टीम के साथ बात कर रहा हूं। इस बारे में जो कुछ भी निर्णय लिया जाएगा मैं जल्द ही सबको बताउंगा। हालांकि मैं खुद भी अभी निश्चित नहीं हूं किसी भी चीज के लिए। हम सरकार के द्वारा जारी कए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।''

यह भी पढ़ें- इयान स्मिथ ने बताया, एडम गिलक्रिस्ट के कारण विकेटकीपरों के लिए बदल गया क्रिकेट का खेल

वहीं स्टोक्स को लेकर रूट ने कहा, ''मेरी गैरमौजूदगी में स्टोक्स एक बेहतर कप्तान साबित होंगे। वह एक बेहतरीन उपकप्तान भी हैं। वह अभी से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। वह हमेशा टीम के साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहने वाला खिलाड़ी है।''

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट आयोजन बंद पड़े हुए हैं। ऐसे में इंग्लैंड की टीम अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरती है तो इस महामारी के दौर में अन्य देशों को भी अपने यहां क्रिकेट को बहाल करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

वहीं वेस्टइंडीज के बाद जुलाई में ही पाकिस्तान की टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Xs0K5V

Watch: CSK Shares Video Of MS Dhoni Enjoying A Ride In His "Newest Beast"

CSK posted a video on their official Twitter handle, in which MS Dhoni can be seen taking his "newest beast" for a ride.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2U7rEOB

जींस पहनना 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को पड़ा भारी, टूर्नामेंट से किया गया बाहर

फिडे के ड्रेस कोड का उल्लंघन करना 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को भारी पड़ गया। उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। from...