Reality Of Sports

Monday, 1 June 2020

वर्ल्ड कप 2019 फाइनल की ये भावुक तस्वीर शेयर कर इंग्लैंड क्रिकेट ने किया नस्लवाद का विरोध

England Cricket stand against racism George Floyd Image Source : TWITTER: @ENGLANDCRICKET

अमेरिका में एक श्वेत पुलिसकर्मी द्वारा अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट ने वर्ल्ड कप 2019 फाइनल की एक तस्वीर पोस्ट कर नस्लवाद का विरोध किया है। इस तस्वीर में जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और आदिल रशिद गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस भावुक तस्वीर को पोस्ट करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट ने लिखा 'हम विविधता के लिए खड़े हैं, हम नस्लवाद के खिलाफ हैं।'

इससे पहले खेल जगत के कई खिलाड़ी इस चीज का विरोध कर चुके हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा था कि नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में नहीं बल्कि क्रिकेट में भी है

गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "अश्वेत लोगों की जिंदगी भी दूसरों की जिंदगी की तरह मयाने रखती है। अश्वेत लोग मायने रखते हैं (ब्लैक लाइव्स मैटर)। नस्लभेदी लोग भाड़ में जाएं।"

उन्होंने कहा, "मैंने पूरा विश्व घूमा है और नस्लभेदी बातें सुनी हैं क्योंकि मैं अश्वेत हूं। विश्वास मानिए। यह फेहरिस्त बढ़ती चली जाएगी।"

ये भी पढ़ें - विराट कोहली की यह काबिलियत बनाती है उन्हें हर फॉर्मेट में खास - रॉबिन उथप्पा

उन्होंने कहा, "नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में नहीं है। यह क्रिकेट में भी है। यहां तक कि टीमों के अंदर भी एक अश्वेत होने के तौर पर मुझे अहसास हुआ है।"

वहीं बुंदेसलिगा के दौरान कुछ युवा खिलाड़ियों ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और पुलिस के हाथों अन्य अश्वेत लोगों की हत्या के विरोध में बयान देते हुए इंसाफ की मांग की।

इसी के साथ एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) के पूर्व दिग्गज माइकल जॉर्डन ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और पुलिस के द्वारा अश्वेत लोगों की हत्या और उससे पैदा हुए हालात पर कहा कि वह ‘गम और गुस्से’ में है। जॉर्डन से ट्विटर पर जारी बयान में कहा,‘‘मैं बहुत निराश और गुस्से में हूं।’’ 

ये भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहता है श्रीलंका, कोरोनावायरस के कहर के बीच शुरू किया अभ्यास

उन्होंने कहा,‘‘मैं हर किसी के दर्द, आक्रोश और निराशा को समझ और महसूस करता हूं। मैं उन लोगों के साथ खड़ा हूं जो हमारे देश में नस्ल के आधार पर लोगों के प्रति जातिवाद और हिंसा फैला रहे है। इस समय हम सब को एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है ताकि सरकार कड़ा कानून बनाये।"

बेसबॉल टीम न्यूयॉक मेट्स के स्टार खिलाड़ी पेट अलोंसो ने पूरी घटना पर निराशा जताते हुए कहा,‘‘मेरे लब आजाद है और मैं चुप नहीं रहूंगा। जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या से मेरा दिल टूट गया है।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2TZTso0

विराट कोहली की यह काबिलियत बनाती है उन्हें हर फॉर्मेट में खास - रॉबिन उथप्पा

Virat Kohli This ability makes him special Robin Uthappa Rohit Sharma Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में बताया है कि विराट कोहली की तीनों फॉर्मेट को खेलने की काबिलियत उन्हें खास बनाती है। उथप्पा का कहना है कि विराट कोहली जिस अंदाज में तीनों फॉर्मेट की तैयारी करते हैं और अलग-अलग अंदाज में सभी फॉर्मेट को खेलते हैं इसकी वजह से गेंदबाज को हर बार उनके लिए नई रणनीति बनानी पड़ती है।

स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा "जब आप उसे (विराट कोहली को) एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं तो आपको पता लगेगा कि वह हर फॉर्मेट के लिए अलग प्लानिंग करता है। वनडे क्रिकेट में जब तक जरूरत ना हो वो हवा में शॉट नहीं खेलता।"

उथप्पा ने आगे कहा "उसी तरह टेस्ट क्रिकेट में वो तब हवा में शॉट खेलता है जब वह 120 या 150 रन बना लेता है। लेकिन टी20 में वह बड़े शॉट शुरुआत से ही खेलता है जिसके बारे में आप सोचते भी नहीं है। आप वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उसे अच्छी क्रिकेट खेलते हुए देखते है जिस वजह से आप उससे ऐसे शॉट्स की आशा नहीं करते हैं। इस वजह से गेंदबाज को हर फॉर्मेट के लिए उसके खिलाफ नया प्लान बनाना होता है।"

ये भी पढ़ें - भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज आने वाले समय में संभव, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने किया दावा

मेरे लिए, विराट कोहली जिस अंदाज में सभी फॉर्मेट खेलते हैं वह लाजवाब है। यह एक प्रेरणादायक है।

बता दें, विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक का औसत है। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं और साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में वह 70 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। कोहली से आगे रिकी पोंटिंग 71 शतक और सचिन तेंदुलकर 100 शतक के साथ मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहता है श्रीलंका, कोरोनावायरस के कहर के बीच शुरू किया अभ्यास

इसी दौरान उथप्पा ने भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की। रोहित की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा "जब मैं रोहित की तरफ देखता हूं तो मुझे लगता है कि उनके पास किसी भी गेंद पर प्रहार करने का बहुत समय रहता है। यह हैरानी में डालने वाला है कि वो शॉट खेलने के दौरान इतना समय कहां से लाते हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार अहसास है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XUh2U3

BCCI "Figuring Out A Concrete Plan To Resume" Training, Says Report

The BCCI believes that it will be able to ''pull something off'' towards the end of June as the body discusses resumption of training.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2yUK91b

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहता है श्रीलंका, कोरोनावायरस के कहर के बीच शुरू किया अभ्यास

Sri Lanka wants return of international cricket, practice started amidst havoc by Coronavirus Image Source : GETTY

कोरोनावायरस के कहर के बीच श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने सोमवार से मैदान पर ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है। पहले दिन फिटनेस पर ध्यान देने के बाद अब टीम मैदानी अभ्यास करती हुई दिखाई देगी। बता दें, इस महामारी के कारण मार्च से ही श्रीलंका ने कोई भी मैच नहीं खेला है। उसी महीने इंग्लैंड की टीम वहां दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने गई थी, लेकिन कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम सीरीज शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट गई। यह सीरीज अब आगे के लिए स्थगित कर दी गई है। श्रीलंका में अभी तक कोविड-19 से 1,633 लोग संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से 11 की मौत हुई है। 

कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीलंका के 13 खिलाड़ियों ने यह ट्रेनिंग शुरू की है जिसमें अधिकतर तेज गेंदबाज शामिल है। यह अभ्यास शिवर 12 दिन तक चलेगा जिसमें फिटनेस ड्रिल के साथ मैदानी अभ्यास भी शामिल है। पहले दिन के अभ्यास के बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहती है और इसलिए उसने अभ्यास शुरू किया। 

करुणारत्ने ने कहा,‘‘मेरा मानना है कि यह अभ्यास करने तथा फिटनेस और कौशल के स्तर पर पुरानी लय में लौटने का समय है। हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहते हैं और इसलिए हमने अभ्यास शुरू किया है।’’ 

ये भी पढ़ें - भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज आने वाले समय में संभव, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने किया दावा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अनुसार श्रीलंका को जून – जुलाई में दक्षिण अफ्रीका और भारत से तीन – तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी थी। उसे अगस्त में तीन टेस्ट मैचों के लिये बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। ये तीनों मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। 

जिन खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया है उनमें अधिकतर गेंदबाज शामिल हैं। इनमें सुरंगा लखमल, कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा, विश्व फर्नांडो, इसुरू उदाना, लेसिथ एमबुलडेनिया, लक्षण संदाकन, दानुश शनाका और नुवान प्रदीप शामिल हैं। 

(With Bhasha Inputs)



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2yXF4W0

भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज आने वाले समय में संभव, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने किया दावा

India vs Pakistan bilateral series possible Waqar Younis claimed Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने हाल ही में दावा किया है कि आने वाले कुछ सालों में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज काफी संभव है। भारत-पाक के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी, लेकिन उसके बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनेतिक तनावों की वजह से अब आईसीसी के बढ़े टूर्नामेंट में ही फैन्स को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलता है।

वकार यूनुस ने कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जाती है तो वो दुनिया की सबसे हिट सीरीज होगी। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि दोनों मुल्कों के 95 प्रतिशतक लोग इस सीरीज को देखने के लिए उत्सुक हैं।

ग्लोफैन्स की सीरीज क्यू 20 में वकार यूनुस ने कहा “अगर आप दोनों मुल्कों में जाकर किसी भी क्रिकेट प्रेमी से पूछेंगे कि भारत और पाकिस्तान को आपस में खेलना चाहिए तो तकरीबन 95 फीसदी लोग यही कहेंगे कि दोनों मुल्कों के बीच क्रिकेट होनी चाहिए। इसका नाम चाहे 'इमरान-कपिल' सीरीज बना लें या 'इंडिपेन्डेन्स सीरीज', या फिर कुछ भी नाम दिया जाए, वो दुनिया कि सबसे हिट क्रिकेट सीरीज होगी।”

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड दौरे को देखते हुए जल्द से जल्द ट्रेनिंग शुरू करना चाहते हैं मिस्बाह उल हक़

वकार ने आगे कहा “मैं भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय सीरीज खेलते हुए बहुत ही संभावीय तौर से देखता हूं। मैं यह नहीं बता सकता कि मैच स्थल का क्या होगा लेकिन यकीनन फैन्स यह मैच अपने-अपने देश में  देखा जाना ज्यादा पसंद करेंगे। लेकिन इतना जरूर है कि आने वाले कुछ सालों में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज काफी संभव है।”

वकार ही इकलौते ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं है जो भारत-पाकिस्तान सीरीज होने या उसके आयोजन की बातें कर रहे हैं। हाल ही में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस सीरीज को लेकर अपनी-अपनी राय दी थी। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तो कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पैसा जुटाने के लिए इस सीरीज का प्रस्ताव दिया था, लेकिन भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों ने शोएब के इस प्रस्ताव को यह कहकर खारिज कर दिया था कि भारत को धन की जरूरत नहीं है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2TY0bik

Flyod Mayweather To Pay For George Floyd's Funeral: Report

Mayweather Promotions chief executive Leonard Ellerbe said that George Floyd's family had accepted Floyd Mayweather's offer to pay for funeral services.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gD8DNs

Torino v Parma Kicks Off Serie A Return On June 20

Serie A will resume with fixtures which were called off when Italian sports was suspended on March 9 because of the coronavirus pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gK85pb

Liverpool Host Leicester, Arsenal Prepare For Life Without Bukayo Saka

Christmas Premier League chart-toppers Liverpool are overwhelming favourites to see off struggling Leicester on Boxing Day (Thursday). fro...