Reality Of Sports

Saturday, 2 May 2020

पराग्वे फुटबॉल टीम के कोच बेरिजो 50 फीसदी वेतन की कटौती पर सहमत

पराग्वे फुटबॉल टीम के कोच बेरिजो 50 फीसदी वेतन की कटौती पर सहमत Image Source : GETTY IMAGES

सुनसियोन (पराग्वे)| पराग्वे फुटबॉल टीम के कोच एडुवडरे बेरिजो कोरोनावायरस संकट के बीच वेतन कटौती पर सहमत हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बेरिजो और उनके सपोर्ट स्टाफ अप्रैल, मई और जून महीने के वेतन में 50 फीसदी कटौती करवाने पर सहमत हो गए हैं। उनके वेतन से काटे जानी वाली राशि का इस्तेमाल पराग्वे फुटबाल संघ (एपीएफ) को वित्तीय संकट से उबारने के लिए किया जाएगा। इसमें फीफा विश्व कप क्वालीफायर और कोपा अमेरिका के संबंध में किए गए समझौते भी शामिल हैं।

पराग्वे के कोच के अलावा चिली के रीनाल्डो रुएडा और कोलंबिया के कोच कार्लोस क्यूरोज भी अपने वेतन में कटौती पर सहमत हो गए हैं। कोरोनावायरस महामारी के कारण दक्षिणी अमेरिकी फुटबाल मार्च के मध्य से ही स्थगित हैं। वहीं, फीफा विश्व कप 2022 के लिए मार्च में होने वाली दक्षिण अमेरिकी जोन क्वालीफायर्स को सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है।

इसके अलावा कोलंबिया और अर्जेंटीना में इस साल जून और जुलाई में होने वाली कोपा अमेरिका को अब 2021 तक के लिए टाल दिया गया है। बेरिजो पिछले साल फरवरी में पराग्वे फुटबाल टीम का कोच बने थे और उनके मार्गदर्शन में टीम पिछले साल ही कोपा अमेरिका के फाइनल में पहुंची थी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VWabtz

इंग्लैंड के साथ स्थगित हुए टेस्ट सीरीज को जनवरी 2021 में पूरा करना चाहता है श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

England vs Sri Lanka Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के कारण इसी साल मार्च में इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे से बिना टेस्ट सीरीज खेले वापस अपने देश लौट गई थी। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा है कि वह इस सीरीज को अगले साल 2021 के जनवरी में पूरा करने पर रहे हैं.

श्रीलंका दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम यहां करीब 10 दिन तक रुकी थी और उन्होंने एक वॉर्मअप मैच भी खेला था लेकिन उसी दौरान पूरी दुनिया में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तत्काल इस टेस्ट सीरीज को स्थगित कर दिया गया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच यहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी।

यह भी पढ़ें-  मात्र 13 प्रतिशत लोगों चाहते हैं कि आईपीएल 2020 बंद दरवाजों में हो

डेली न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में डि सिल्वा ने बताया, ''हम कोशिश में हैं कि स्थगित हुए टेस्ट सीरीज को अगले साल जनवरी में पूरा करें। इंग्लैंड ने भी इस पर अपनी मंजूरी दे दी है लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि जनवरी में यह कब से खेला जाएगा।''

हालांकि श्रीलंका के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह कि 2021 जनवरी में इंग्लैंड की टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आना है। ऐसे में इसी महीने इंग्लैंड का श्रीलंका दौरे पर जाना मुश्किल लग रहा है। 

उन्होंने कहा, ''इसके साथ ही हम हम उन सभी संभावनाओं को भी तलाश रहे हैं जिसमें स्थगित हुए सभी दौरे का एक नया शेड्यूल बनाया जाए जिससे कि  स्थगित हुई सभी सीरीज को पूरा किया जा सके।'' 

यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद क्योंकि इसमें करना पड़ता है अतिरिक्त प्रयास : ऋषभ पंत

डि सिल्वा ने कहा, ''इनमें से एक महत्वपूर्ण दौरा साउथ अफ्रीका है जिसके लिए हम नए शेड्यूल की तलाश रहे हैं। इस बारे में हम सदस्य देशों के साथ लगातार संपर्क में हैं और आगे की योजनाओं पर बातचीत कर रहे हैं।''

कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट आयोजन पूरी तरह से ठप्प पड़ चुका है और इसके आगामी आयोजन को लेकर भी अभी कोई साफ स्थिति नहीं बन पा रही हैं।

इस महामारी के कारण भारतीय टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाद लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए अपने श्रीलंका दौरे को अनिश्चित समय के लिए स्थिगित कर दिया है। वहीं आईपीएल को पहले ही अनिश्चित समय के लिए टाला जा चुका है। 

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VUc6Ph

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज साराह का न्यू साउथ वेल्स के साथ करार खत्म

Australian fast bowler Saraha ends agreement with New South Wales Image Source : GETTY

कोरोना वायरस महामार के बीच खिलाड़ियों और क्लबों के बीच अनुंबध खत्म होने की खबरे आ रही हैं। इस कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर साराह एली का नाम भी जुड़ गया है। तेज गेंदबाज साराह एली ने न्यू साउथ वेल्स ब्रेकर्स के साथ अपना करार तोड़ लिया है। साराह ने साल 2004 में न्यू साउथ वेल्स के लिए डेब्यू किया था और अब तक 97 विकेट अपने नाम कर चुकी है। वह अपनी टीम की ओर से 5वीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेदबाज हैं।

उन्होंने टीम की वेबसाइट पर कहा, "मुझे पता है कि करार खत्म करने का यह अच्छा समय है ताकि युवाओं को मौका मिल सके और न्यू साउथ वेल्स ब्रेकर्स का भविष्य बेहतर हो सके। अपना शानदार समर्थन देने के लिए मैं खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देती हूं।"

गौरतलब है कि साराह को 33 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार खेलने का  मौका मिला था। साराह ने साल 2017 में इंग्लैंड में हुए T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। हालांकि अब तक वह केवल 2 ही T20I मैच खेल पाई हैं।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की महिला नेशनल क्रिकेट लीग में अपनी टीम की ओर से साराह को 123 मैच खेलने का मौका मिला हैं। न्यू साउथ वेल्स की टीम के साथ साराह 20 बार फाइनल में पहुंची है और12 बार खिताब अपने नाम किए हैं।

(With IANS Inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/35mGbKy

कोरोना के कारण अधिकतर खिलाड़ी मैदान पर वापसी को लेकर डरे हुए हैं : सर्जियो एग्युरो

कोरोना के कारण अधिकतर खिलाड़ी मैदान पर वापसी को लेकर डरे हुए हैं : सर्जियो एग्युरो Image Source : GETTY IMAGES

ब्यूनस आयर्स| मैनचेस्टर सिटी और अर्जेटीना के फुटबाल खिलाड़ी सर्जियो एग्युरो ने कहा है कि खिलाड़ी कोरोनावायरस महामारी के कारण मैदान पर वापसी करने से डरे हुए हैं। सीजन पूरा करने के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की शुरुआत आठ जून से हो सकती है। एग्युरो ने अपने देश के टीवी चैनल एल क्लरिनगुइटो से कहा, "कई खिलाड़ी डरे हुए हैं क्योंकि उनके परिवार और बच्चे हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं डरा हुआ हूं, लेकिन मैं अपनी प्रेमिका के साथ हूं और मैं दूसरे लोगों के संपर्क में नहीं आना चाहता। मैं अपने घर में कैद हूं और अगर मैं किसी को संक्रमित कर सकता हूं तो वो है मेरी प्रेमिका।" उन्होंने कहा, "वो कह रहे हैं कि ऐसे भी लोग हैं जिन्हें लक्षण होते भी हैं और नहीं भी लेकिन वह आपको संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए मैं घर पर हूं। हो सकता है कि मुझे बीमारी हो और मैं जानता भी नहीं हूं।"

ईपीएल को 13 मार्च को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस समय पूरे विश्व में इस बीमारी के कारण तमाम तरह की गतिविधियां रुकी हुई हैं। एग्युरो ने कहा, "जब एक इंसान बीमार होता है तो हम सोचते हैं कि क्या हो रहा है? मुझे उम्मीद है कि जल्दी इसकी दवाई मिलेगी ताकि सभी कुछ खत्म हो जाए।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2YqHEhF

Sunil Gavaskar, Kapil Dev Join Indian Cricket Association's Initiative To Help Players In Need Amid Lockdown

The Indian Cricketers Association has so far raised Rs 39 lakh to help former cricketers who are in dire need of funds.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3fdyzhR

Friday, 1 May 2020

इस टूर्नामेंट के स्थगित होने से निराश हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय

इस टूर्नामेंट के स्थगित होने से निराश हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय Image Source : GETTY IMAGE

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी है। यही नहीं कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए निकट भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट को भी स्थगित कर दिया गया है जिसमें क्रिकेट का नया टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के स्थगित होने से इंग्लैंड के क्रिकेटर जेसन रॉय काफी निराश हैं।

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण 100 बॉल टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ के स्थगित होने से क्रिकेट पिछले साल विश्व कप की जीत से पैदा हुए उत्साह का फायदा उठाने से चूक गया। इंग्लैंड ने पिछले साल लार्ड्स में हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीत था जिससे मेजबान देश के दर्शक काफी उत्साहित थे। लेकिन कोविड-19 ने एक साल के लिये ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया।

रॉय ने कहा, ‘‘यह काफी शर्मनाक होगा कि हम फिर से घरेलू दर्शकों के सामने नहीं खेल पायेंगे। यह काफी निराशाजनक है लेकिन काफी बड़ी चीजें दाव पर लगी हैं। ’’ बता दें, कोरोना वायरस के कारण अभी तक पूरी दुनिया में लगभग 2 लाख 40 हजार लोग मौत का शिकार हो चुके हैं।

(With PTI Inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3d4zuj1

एटीपी-डब्ल्यूटीए के विलय के विचार के सपोर्ट में आए दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर

Boris Becker lends support to Federer's ATP-WTA merger idea Image Source : GETTY

लंदन| छह बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के पुरुष टेनिस की संस्था एटीपी और महिला टेनिस की संस्था डब्ल्यूटीए के विलय वाले प्रस्ताव का समर्थन किया है। बेकर ने कहा कि बड़े टूर्नामेंटों में महिला और पुरुषों के लिए समान पुरस्कार राशि है और टेनिस आमतौर पर एक प्रगतिशील खेल है। बेकर ने 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के इस दौर में पूरे विश्व को मिलकर एक साथ आना चाहिए।

लॉरेस स्पोर्ट ने बेकर के हवाले से कहा, " रोजर फेडरर ने सभी संस्थाओं के एकीकरण का शानदार विचार देकर अच्छी शुरूआत की है। मुझे लगता है कि (राफेल) नडाल भी सहमत है। हर शीर्ष खिलाड़ी सहमत न हो, कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मुझे लगता है कि फेडरर, नडाल और (नोवाक) जोकोविच के बीच अच्छा तालमेल है।"

उन्होंने कहा, " हमारे यहां बड़े टूर्नामेंटों में महिला और पुरुषों के लिए समान पुरस्कार राशि है। आपको पता है कि पुरुष और महिला खिलाड़ी एकसमान कमाते हैं, जोकि सभी खेलों में नहीं होता है। हम समय के साथ प्रगतिशील रहे हैं। इसलिए (एटीपी और डब्ल्यूटीए को मिलाकर) एक संगठन अगला कदम होना चाहिए। यह बड़ा कदम होगा।"

बेकर अमेरिकी ओपन को न्यूयॉर्क में आयोजित कराने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, " यह एकमात्र ग्रैंडस्लैम है जो अभी आयोजित किया जा सकता है, लेकिन न्यूयार्क वायरस से बुरी तरह प्रभावित है। मुझे नहीं लगता कि वहां टूर्नामेंट का आयोजन करना सही होगा।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2z3YYhy

Happy Birthday Virat Kohli: कोहली के ऐसे 5 रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना नहीं होगा आसान

वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार होने वाले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आज 37 साल के हो गए हैं। कोहली के ना...