Reality Of Sports

Sunday, 1 March 2020

Women's T20 World Cup: Retiring Shashikala Siriwardena Stars In Sri Lanka's Emphatic Win Against Bangladesh

Allrounder Shashikala Siriwardena grabbed 4/16 in her last match after a 17-year international career as Sri Lanka women registered a nine-wicket win over Bangladesh women.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Vy0AcN

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हमे गलतियाँ करने पर मजबूर कर दिया- विराट कोहली

Virat Kohli Image Source : GETTY IMAGES

क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे बाद टेस्ट सीरीज में भी भारत को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। ऐसे में चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन हार झेलने के बाद कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए उन्हें इस मैच का हीरो बताया।  

पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर अपने बल्लेबाजी में विफल रहने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हमने पहले मैच में जीत का इरादा नहीं दिखाया। उसके बाद दूसरे मैच की पहली पारी में हमने अच्छा खेला लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को इसका श्रेय जाना चाहिए। जिन्होंने सटीक लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए हमपर दबाव बनाए रखा।"

टीम इंडिया की पहली पारी 242 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जिसमें न्यूजीलैंड की तरफ से अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने 45 रन देकर पारी में पांच विकेट चटकाए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और न्यूजीलैंड की पहली पारी को 235 रन पर समेट दिया। जिसके बाद लग रहा था कि भारतीय बल्लेबाज वापसी करेंगे लेकिन न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, काइल जैमीसन और नील वैगनर के आगे भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सके व दूसरी पारी में सिर्फ 124 रन बनाकर ऑल-आउट हो गए। जिसमें 4 विकेट बोल्ट तो 3 विकेट साउथी ने लिए। इस तरह 132 रन के लक्ष्य को कीवी बल्लेबाजों  ने आसानी से 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। 

इस तरह पूरे मैच के दौरान बल्लेबाजों पर हावी रहने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के बारे में आगे कोहली ने कहा, "वो ( न्यूजीलैंड के गेंदबाज ) हमें बहुत ही कम मौके दे रहे थे। जिससे रन बनाने के लिए हमें शॉट्स खेलने पड़ रहे थे। उनके गेंदबाजों की सटीकता और निरंतरता ने हमें गलतियाँ करने पर मजबूर किया। अगर आपको घर से बाहर सीरीज जीतनी हो तो गेंद और बल्ले से संतुलित प्रदर्शन करना होगा। हम देखेंगे कि हमारे साथ क्या गलत हो रहा है और उसमें सुधार करके आगे मैदान में उतरना चाहेंगे।"

वहीं टॉस के उपर जीत निर्भर होने के बारे में कोहली ने सफाई देते हुए कहा, "हम ऐसी टीम नहीं हो जो ये सोचे की टॉस से नतीजा बदल जाता है। हाँ उसका थोडा फायदा टॉस जीतने वाली टीम को जरूर होता है क्योंकि उनके गेंदबाजों को शुरू के दो घंटे पिच से मदद के रूप में मिल जाते हैं। मगर एक अंतराष्ट्रीय टीम होने के नाते हम कोई बहाना नहीं बना सकते हैं। हम बस सीख रहे हैं और अपनी गलतियों पर काम करके आगे बढ़ना चाहेंगे।"

बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया ने कीवी टीम को टी20 सीरीज में 5-0 से हराकर शानदार आगाज किया था। लेकिन उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम शानदार वापसी करते हुए भारत को वनडे में 3-0 और टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/32GiR99

IND vs NZ : दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज में किया सूपड़ा साफ़

Virat Kohli and Kane Williamson Image Source : GETTY IMAGES

क्राइस्टचर्च| न्यूजीलैंड ने यहां हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भारत को सात विकेटों से हरा दिया। जीत के लिए कीवी टीम को सिर्फ 132 रन चाहिए थे जो उसने चायकल से पहले ही 36 ओवरों में तीन विकेट खोकर बना लिए।

इसी के साथ न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह भारत की आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली सीरीज हार है। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडल 113 गेंदों पर 55 रन बनाए। उनकी पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा। टॉम लाथम ने 74 गेंदों की पारी में 10 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया। भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 124 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत ने पहली पारी में 242 रन बना न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑल आउट कर दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ प्रवेश किया था।

भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 90 रनों के साथ की और 34 रनों का इजाफा कर वह पवेलियन लौट ली। भारत की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा 24 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। उनके बाद रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 16 रनों की नाबाद पारी खेली।

न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में ट्रेंट बाउल्ट ने चार और टिम साउदी ने तीन विकेट लिए। कोलिन डी ग्रांडहोम और नील वेग्नर के हिस्से एक-एक विकेट आया।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VDmIT0

IND vs NZ : 8 साल बाद टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ़ करने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड

Newzealand Team Image Source : TWITTER : @BLACKCAPS

क्राइस्टचर्च में खेल गए सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया का सूपड़ा साफ़ कर दिया है। न्यूजीलैंड दौरे में टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत को वनडे व टेस्ट दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप से बुरी तरह का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 तो दूसरे टेस्ट मैच में उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

इस तरह भारतीय टीम का 8 साल बाद टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बनी। इससे पहले टीम इंडिया को साल 2012-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी वाली कप्तानी टीम इंडिया को चारों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब कप्तान विराट कोहली वाली टीम इंडिया को पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। 

पिछले 8 साल की बात करें तो टीम इंडिया ने 18 टेस्ट सीरीज जीती, 6 में हार तो एक सीरीज ड्रा रही है। इन हारी हुई सीरीज में साउथ अफ्रीका ने दो बार 1-0 (2) व 2-1 (3) से भारत को हराया। जबकि इंग्लैंड ने भी दो सीरीज में 3-1 (5) व 4-1 (5) से भारत को मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 (4) से हराया। जबकि न्यूजीलैंड ने हाल ही में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया। ये सभी सीरीज टीम इंडिया ने घर से बाहर हारी है। 

इस तरह भारत को हराने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी बार ऐसा कारनामा किया जब उसने किसी टीम का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ किया। इससे पहले साल 2002-03 में स्टीफेन फ्लेमिंग की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ किया था। जिसके चलते दो बार न्यूजीलैंड अब तक भारत का टेस्ट क्रिकेट में सूपड़ा साफ़ कर चुका है। 

बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत आने वाली पहली सीरीज में क्लीन स्वील से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते कीवी टीम अंकतालिका में 180 अंको के साथ तीसरे स्थान पर तो भारत अभी भी 360 अंको के साथ शीर्ष पर काबिज है। ऐसे में भारत को अगर साल 2021 में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में जगह बनानी है तो 100 अंक और हासिल करने होंगे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39akyOG

ICC World Test Championship Points Table: भारत का सूपड़ा साफ़ करने के बाद न्यूजीलैंड ने किया बड़ा उलटफेर

Ind vs NZ Image Source : GETTY

न्यूजीलैंड की टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ़ करने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में बड़ी छलांग लगाई है। जिसके चलते अब वो अंक तालिका में तीसरे पायदान पर आ पहुंची है। जबकि न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली हार झेलनी वाली टीम इंडिया अभी भी शीर्ष पर बरकरार है। पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को अपनी सरजमीं पर 7 विकेट से मात दी। इस तरह टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत घर से बाहर पहली सीरीज में ही हार का सामना करना पड़ा।

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को हराने के बाद न्यूजीलैंड ने कुल मिलाकर 120 अंक अपने नाम किए। जिसके चलते उसके अब पाकिस्तान 140 अंक और इंग्लैंड 146 अंक को पीछे कर दिया है। जिससे कीवी टीम अब 180 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर जा पहुंची है। उससे आगे ऑस्ट्रेलिया और भारत हैं। 

ICC WORLD Test Championship Points Table

TEAM M W D L T N/R PT
INDIA 9 7 0 2 0 0 360
AUSTRALIA 10 7 1 2 0 0 296
NEW ZEALAND 7 3 0 4 0 0 180
ENGLAND 9 5 1 3 0 0 146
PAKISTAN 5 2 1 2 0 0 140
SRI LANKA 4 1 1 2 0 0 80
SOUTH AFRICA 7 1 0 6 0 0 24
WEST INDIES 2 0 0 2 0 0 0
BANGLADESH 2 0 0 2 0 0 0

 

बता दें कि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दो ऐसी टीमें है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक कोई भी अंक जुटाने में कामयाब नहीं हो सकी हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पाइंट टेबल में जहां वेस्टइंडीज 8वें और बांग्लादेश 9वें स्थान पर है। वहीं लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमें जून 2021 में ब्रिटेन में फाइनल खेलेंगी जिसके विजेता को विश्व टेस्ट चैंपियन का ताज मिलेगा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PDRNCu

"Disappointing, Have To Go Back And Correct Things": Virat Kohli After India Lose Test Series To New Zealand

Virat Kohli said India lost because of a poor execution of plans against a New Zealand side that managed to stick to their plans.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/32Ez4M4

NZ vs IND, 2nd Test: New Zealand Beat India By 7 Wickets To Sweep Test Series 2-0

India lost the second Test by seven wickets in less than three days as New Zealand completed a memorable series sweep.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/38ayQ0p

"What's The Point Of Medals If You've To Beg For Awards?": Manu Bhaker's Father Says In Report

Manu Bhaker's father Ram Kishan remains critical of the sports ministry and the nomination committee ofter the shooter was snubbed Khel ...