भारतीय टीम ने जहां रविवार ( 2 फरवरी ) को एक तरफ न्यूजीलैंड का 5 मैचों की टी20 सीरीज में सफाया किया वहीं दूसरी तरफ आईसीसी ने सोमवार ( 3 फरवरी ) को ताजा टी20 रैंकिंग का ऐलान कर दिया। जिसमें सीरीज के साथ-साथ रैंकिंग में भी के. एल. राहुल का जलवा कायम रहा और वो अब दूसरे पायदान पर पहुँच गए हैं। उनसे आगे आईसीसी टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में एक नंबर पर पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम हैं। from India TV: sports Feed https://ift.tt/31moxV6


