मेलबर्न| जापान के टेनिस स्टार केई निशिकोरी ने कोहनी में चोट के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस ले लिया है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा है कि निशिकोरी ने मेलबर्न पार्क में खेले जाने वाले ग्रैंड स्लैम और एटीपी कप से नाम वापस ले लिया है। एटीपी कप पुरुषों का नया अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट है जो अगले सप्ताह से शुरू होगा जो सिडनी, पर्थ और ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।from India TV: sports Feed https://ift.tt/2F6R07d


