कोच्चि| एफसी गोवा ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में एक बार फिर इंजुरी टाइम में गोल कर मैच ड्रॉ पर समाप्त किया। यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में केरला ब्लास्टर्स 2-1 से आगे थी लेकिन 10 खिलाड़ियों से खेल रही गोवा ने इंजुरी टाइम में गोल कर मैच को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया। इंजुरी टाइम में गोवा के लिए बराबरी का गोल लेनी रोड्रिगेज ने किया। इस गोल में हालांकि मनवीर का अहम रोल रहा क्योंकि गोल करने का पहला प्रयास मनवीर ने ही किया था जिसे केरला के गोलकीपर टीपी रेहनेश ने बचा लिया। यहीं गेंद टीपी के हाथ से टकरा पर रोड्रिगेज के पास आई जिन्होंने उसे आसानी से नेट में डाल दिया। इस समय टीपी मैदान पर पर चित थे और उनके पास गेंद को रोकने का कोई मौका नहीं था।from India TV: sports Feed https://ift.tt/2qed4ZS


