फ्लोटिंग लाइक ए बटरफ्लाई एंड स्टिंग लाइक ए बी...यानी तितली की तरह मूव करने की स्पीड और मधुमक्खी के डंक की तरह पंच मारने की क्षमता ये लाइन एक बॉक्सर के जीवन में काफी मायने रखती है। कुछ ऐसी ही स्पीड और पंच का शानदार नमूना हाल ही में भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की रिंग में पेश किया था। हालाँकि वो गोल्ड से बस एक कदम दूर रह गए और बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतने वाले देश के पहले बॉक्सर बने। जिसके बाद से देश में चारों तरफ अमित पंघाल के नाम की चर्चा जोरों पर हैं और उनसे भारतीय फैंस की उम्मीदें अब अगले साल ओलंपिक को लेकर और बढ़ गई है। from India TV: sports Feed https://ift.tt/2lvPKEw


