Reality Of Sports

Sunday, 2 June 2019

फटाफट: विश्वकप में बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश ने दक्षिण आफ्रीका को 21 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए 21 रन से शानदार जीत दर्ज की है. 331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 309 रन ही बना पाई.   दक्षिण अफ्रीका के लिए डु प्लेसिस ने 63 रन

from sports http://bit.ly/2MqAvtl

इस कैरिबियाई खिलाड़ी के फोन से सचिन ने की थी वापसी, वरना कभी न पूरा होता 2011 विश्व कप जीत का सपना

लंदन। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को खुलासा किया कि वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के फोन के कारण उन्हें 2007 में खेल को अलविदा कहने का विचार बदलने में मदद मिली।   कई जगह इस बात का जिक्र है कि बड़े भाई अजीत की सलाह के बाद तेंदुलकर ने 2007 में क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बदला था लेकिन इस दिग्गज क्रिकेटर ने इससे पहले कभी इसमें रिचर्ड्स की भूमिका पर बात नहीं की थी। 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2Kj0yQt

World Cup 2019: बांग्लादेश की जीत के साथ शाकिब ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

इंग्लैंड एंड वेल्स के समर में खेला जा रहे क्रिकेट के महासंग्राम यानी विश्व कप में बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को धुल चटाई। इस मैच में बांग्लादेश ने अना सिर्फ अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर 330 रन बनया बल्कि टीम के हरफनमौला खिलाड़ी व अपना चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे शाकिब अल हसन ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने क्रिकेट के एक दिवसीय फॉर्मेट में सबसे तेज 5,000 रन और 250 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया।   शाकिब ने ये उपलब्धि 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के 5वें मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की। इस मैच से पहले शाकिब को 250 विकेट के आंकड़े को छूने के लिए एक विकेट की जरूरत थी। उन्‍होंने अपना 250वां शिकार दक्षिण अफ्रीकी ओपनर एडेन मार्करम को बनाया। शाकिब ने मार्करम को 45 रन के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ड किया।   इससे पहले 32 वर्षीय इस बांग्‍लादेशी खिलाड़ी ने बल्‍ले से भी कमाल दिखाया। उन्‍होंने इस मैच में 84 गेंदों पर 8 चौकों और एक छक्‍के की मदद से 75 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत बांग्‍लादेश की टीम वनडे में अपना सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर बनाने में सफल रही।   शाकिब ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 199 वनडे का सहारा लिया। उनके वनडे इंटरनेशनल में अब कुल 5,792 रन हो गए हैं। शाकिब वनडे इतिहास में 5वें ऑलराउंडर हैं जिन्‍होंने 5 हजार से अधिक रन बनाने के अलावा 250 से अधिक विकेट लिया हो।   सबसे कम वनडे खेलकर 5 हजार रन और 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ी   मैच  खिलाड़ी  199 शाकिब अल हसन 258 अब्‍दुल रज्‍जाक  273  शाहिद आफरीदी 296  जैक्‍स कैलिस   बांग्लादेश की तरफ से बनाई रिकॉर्ड साझेदारी    शाकिब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘संकटमोचक’ कहे जाने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज मुशफिकुर रहीम (78) के साथ तीसरे विकेट के लिए 142 रन जोड़े। वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश की ये सर्वश्रेष्‍ठ साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड महमूदुल्‍लाह और रहीम के नाम था जिन्‍होंने पिछले वर्ल्‍ड कप (2015) में इंग्‍लैंड के खिलाफ एडिलेड में रिकॉर्ड 141 रन की पार्टनरशिप की थी।   बांग्‍लादेश ने वर्ल्‍ड कप में बनाया अपना बेस्‍ट स्‍कोर   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्‍लादेश ने 6 विकेट पर 330 रन बनाए जो वनडे वर्ल्‍ड कप में उसका सर्वष्‍ठ स्‍कोर है। इससे पहले उसने 2015 के वर्ल्‍ड कप में स्‍कॉटलैंड में 4 विकेट पर 322 रन बनाए थे। उसी वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश ने हैमिल्‍टन में खेले गए मुकाबले में 7 विकेट पर 288 रन का स्‍कोर खड़ा किया था।  

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2Kn6IyW

World Cup 2019: साउथ अफ्रीका को हराने में टीम के सभी खिलाड़ियों का योगदान- मशरफे मुर्तजा

लंदन। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 के अपने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है।

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2Z28E40

Afghanistan vs Australia Live Score, Over 31 to 35 Latest Cricket Score, Updates

Live Updates of Today Match between Afghanistan vs Australia from County Ground, Bristol. Check commentary and full scoreboard of the match.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2Z5I1LF

Afghanistan vs Australia Live Score, Over 26 to 30 Latest Cricket Score, Updates

Live Updates of Today Match between Afghanistan vs Australia from County Ground, Bristol. Check commentary and full scoreboard of the match.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2W6wedW

Australia vs Afghanistan Live Score, Over 21 to 25 Latest Cricket Score, Updates

Live Updates of Today Match between Afghanistan vs Australia from County Ground, Bristol. Check commentary and full scoreboard of the match.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/30WsQpP

India vs Australia 4th Test, Day 2 Live Updates: India Aim To Bundle Out Australia Early

India vs Australia 4th Test Day 2 Live: Steve Smith and Pat Cummins will resume the Australian innings at 311 for 6 on Friday. from Latest...