Reality Of Sports

Thursday, 2 May 2019

ICC Ranking: टेस्ट क्रिकेट में भारत की बादशाहत कायम तो वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड का परचम बुलंदियों पर

दुबई। भारत और इंग्लैंड ने गुरूवार को आईसीसी रैंकिंग में सालाना अपडेट के बाद क्रमश: टेस्ट और वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा। आईसीसी बयान के अनुसार रैंकिंग में अपडेट 2015-16 से श्रृंखला नतीजों को हटाने के बाद की गयी थी और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों के 50 प्रतिशत अंक ही शामिल किये गये हैं।

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2XYXv3l

IPL 2019: एबी डी विलियर्स के बाद धोनी ने लगाया एक हाथ से छक्का, लेकिन नहीं कर पाए यह काम देखें वीडियो

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिम में कल चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 50वां मुकाबला खेला गया। इस मैच को चेन्नई ने 80 रनों के बड़े अंतर से जीत प्वॉइंट्स टेबल में एक बार फिर टॉप कर लिया है। चेन्नई की इस जीत में स्पिनर्स के साथ टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अहम योगदान रहा। धोनी ने पहले चेन्नई की पारी को फीनिशिंग टच देते हुए 44 रनों की नाबाद पारी खेली, उसके बाद विकेट के पीछे दो अविश्वसनीय स्टंपिंग भी की। धोनी को उनकी परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2GVxtsa

जब भाई अजीत के सामने मैच जीतकर भी हार गए सचिन तेंदुलकर, अब किया खुलासा

मुंबई। सचिन तेंदुलकर के कैरियर में उनके भाई अजीत का योगदान किसी से छिपा नहीं है और तेंदुलकर ने बताया कि जब दोनों भाई एक दूसरे के आमने सामने थे और कोई जीतना नहीं चाहता था। तेंदुलकर बांद्रा उपनगर में एमआईजी क्रिकेट क्लब में अपने नाम के पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2XV4HNU

चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल: लियोनेल मेसी के चमत्कारिक गोल से बार्सिलोना ने लिवरपूल को पहले लेग में 3-0 से रौंदा

बार्सिलोना। अर्जेटीना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी के दो गोलों की बदौलत स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने बुधवार रात यहां यूरोपीय चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले लेग में लिवरपूल को 3-0 से मात दी। मेसी ने इंग्लिश क्लब के खिलाफ एक बेहतरीन गोल 25 गज की दूरी से फ्री-किक के जरिए भी किया। 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2GWKUrL

MS Dhoni Will Continue To Be CSK Captain As Long As He Wants, Says Suresh Raina

MS Dhoni has missed two games for Chennai Super Kings in IPL 2019 and Suresh Raina hinted at taking over the captaincy once the veteran quits.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2PDTNco

IPL 2019, CSK vs DC: पहले तेज तर्रार पारी फिर तीन विकेट लेने वाले सर जडेजा ने किया खुलासा, इस तरह उन्हें मिली सफलता

आईपीएल के सीजन 12 में भी 'येलो आर्मी' यानी चेन्नई सुपर किंग्स का जलवा बरकरार है। चेन्नई के थाला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने बीती रात जैसे ही दिल्ल्ली कैपिटल्स को अपने घर में हराया टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर विराजमान हो गई। इस टीम की खासियत ये है कि इसकी जीत में सिर्फ एक खिलाडी नहीं बल्कि टीम के सभी खिलाड़ियों का भरपूर योगदान होता है। जिसके चलते टीम पिछले 11 साल से आईपीएल के प्लेऑफ खेलती आ रही है। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सर रविन्द्र जडेजा भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सर जडेजा ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। जिसके बाद उन्होंने इंटरव्यू में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बारे में दिलचस्प खुलासा किया। 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2WeSaog

मेसी के 600वां गोल दागते ही सीट से उछल पड़े कमेंटेटर, देखें video

बार्सिलोना और लीवरपूल के बीच बुधवार, 1 मई को चैंपियंस लीग सेमीफाइनल के पहले लेग का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बार्सिलोना ने मेसी के शानदार दो गोल की बदौलत लीवरपूल को 3-0 से करारी शिकस्त दी। पहला गोल मैच के पहले हॉफ में लुईस सुआरेज ने 26वें मिनट में दागा। इसके बाद मेसी ने 75वें मिनट में गोल दाग कर बढ़त को 2-0 कर दिया। निर्धारित समय खत्म होने में 8 मिनट शेष थे कि तभी बार्सिलोना को फ्री किक मिल गई जिसे गोल में तब्दील कर मेसी ने करियर का 600वां गोल दाग दिया।

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2DKoMPh

Pacers Unlikely To Give Clear Advantage To South Africa In WTC Final Against Australia: Jonty Rhodes

As South Africa prepares for its World Test Championship final against Australia at Lord's, legendary cricketer Jonty Rhodes says the Pr...