Reality Of Sports

Wednesday 5 December 2018

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: गैर जिम्मेदराना तरीके से विकेट फेंक 'टेस्ट' में फिर 'फेल' हुए रोहित शर्मा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने रोहित शर्मा को टीम में जगह दी थी। माना जा रहा था कि वनडे, टी20 की सपलता को रोहित टेस्ट में भी दोहराएंगे। जब रोहित शर्मा क्रीज पर आए तो उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करनी भी शुरू कर दी। लगने लगा कि रोहित बड़ी पारी जरूर खेलेंगे और आलोचकों को करारा जवाब देंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और रोहित सेट (किट जाने) होने के बाद गैर जिम्मेदराना तरीके से अपना विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गए।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2RCZSWP

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: विराट कोहली को आउट करने के लिए उस्मान ख्वाजा ने लपका हैरतअंगेज कैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में हर किसी की नजरें विराट कोहली पर टिकी थीं। हर कोई मान रहा था कि कोहली हर बार की तरह इस बार भी ऑस्ट्रेलिया में जरूर बड़ी पारी खेलेंगे। भारत के दो विकेट गिर चुके थे और कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन कोहली पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके और 3 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली को पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया। कोहली को आउट करने के लिए हमेशा कुछ खास करने की जरूरत होती है और ऐसा ही कुछ किया गली में खड़े ख्वाजा ने। आइए आपको बताते हैं कि कोहली को आउट करने के लिए ख्वाजा ने क्या खास किया।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2QhKYsw

एडिलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को बैकफुट पर धकेला, लंच तक-56/4

एडिलेड: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी की शुरूआत बेहद खराब हुई है। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में |ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को लंच तक भारतीय टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया है। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पहले सेशन खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 56 रन ही बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा (11) और रोहित शर्मा (15) नाबाद हैं।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2StMEM0

Premier League: Liverpool Close On Manchester City, Arsenal Held By Manchester United In Four-Goal Thriller

Chelsea and Arsenal are now tied on 31 points in fourth, still eight clear of United in eighth.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2EhpPbg

India vs Australia: Virat Kohli Undone By Usman Khawaja's One-Handed Screamer - Watch

Australia grabbed three early wickets, including the prized scalp of Virat Kohli

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2L1dxVm

प्रो कबड्डी लीग: दबंग दिल्ली ने बेंगलुरू बुल्स को एक अंक से हराया

नई दिल्ली: मेजबान दंबग दिल्ली ने बुधवार को प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में बेंगलुरू बुल्स को एक अंक के अंतर से हरा दिया। त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने बेंगलुरू को 32-31 से मात दी। दिल्ली ने मैच की शुरुआत से ही अच्छा खेल खेला और अधिकतर समय बेंगलुरू को पीछे ही रखा। 10वें मिनट तक उसने बेंगलुरू पर 10-6 की बढ़त ले ली थी। बेंगलुरू पहले हाफ में मेजबान टीम की बराबरी नहीं कर पाई और दिल्ली दूसरे हाफ में 14-10 के स्कोर के साथ गई। 

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2AUiLxg

फिरोजशाह कोटला में आज सभी की नजरें होंगी गौतम गंभीर पर, खेलेंगे अपना आखिरी मैच

नयी दिल्ली: दिल्ली की टीम आंध्रप्रदेश के खिलाफ गुरुवार से रणजी ट्रॉफी ग्रुप लीग मैच में खेलेगी तो सभी की नजरें गौतम गंभीर पर टिकी होंगी जो आखिरी बार क्रिकेट मैदान में उतरेंगे। दिल्ली की ओर से खेलने वाले सबसे बड़े नामों में से एक गंभीर फिरोजशाह कोटला मैदान पर संन्यास लेंगे। दिल्ली की टीम चाहती कि गंभीर कम से कम मौजूदा सीजन पूरा खेलें लेकिन आईपीएल में अच्छा करार नहीं मिल पाने की आशंका के बीच गंभीर ने संन्यास लेना ही सही समझा। 

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2UjY3Qg

India A vs Australia A LIVE Streaming, 2nd Unofficial Test Live Telecast: When And Where To Watch

India A vs Australia A, 2nd Unofficial Test LIVE Streaming: After losing the opener by 7 wickets, India A will aim to make a comeback in the...