पेरिस। महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी समेत कुल 10 खिलाड़ियों को फीफा ने बुधवार को बेस्ट फीफा मेन्स प्लेयर अवॉर्ड के लिए नामित किया है। समचार एजेंसी सिन्हुआ के अुनसार, मौजूदा चैम्पियंस लीग विजेता लिवरपूल के तीन खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं। इंग्लिश क्लब की ओर से खेलने वाले सादियो माने, मोहम्मद सलाह और वर्जिल वेन डाइक यह अवॉर्ड जीत सकते हैं। from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Mwq8mb
















































